संचारखुंटरा में आकाशीय बिजली गिरने से सात बकरियों की मौत हो गई। इस समय जिले में लगातार बिजली गिरने की घटनाएं हो रही है।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 12:24 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 28 Mar 2024 12:24 AM (IST)
बस्तीबगरा (नईदुनिया न्यूज)। संचारखुंटरा में आकाशीय बिजली गिरने से सात बकरियों की मौत हो गई। इस समय जिले में लगातार बिजली गिरने की घटनाएं हो रही है।
ग्राम पंचायत पूटा के आश्रित मोहल्ला संचारखुंटरा निवासी बुधराम पांडों की सात बकरियों समीप के जंगल में चरने गई थी। सोमवार को दोपहर में लगभग तीन बजे तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरी। इससे जंगल में बकरियां भी चपेट में आ गई। इसकी सूचना पंच, सरपंच के माध्यम से संबंधित विभाग को दी गई। इस पर पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचकर पंचनामा किए पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। इस दौरान बकरी चरा रहीं गनेशिया बाई पंडो ने बताया कि जंगल में बकरी चरा रहीं थी तभी अचानक मौसम बदला और तेजी से गरज चमक होने लगी वह सभी बकरियों को घर की ओर ले जा रही थी तभी पानी तेज हो गई और मैं घर तरफ चली गई इसके बाद में आकर देखी तो सभी बकरियां मरी पड़ी हुई थी क के बाल और चमड़ी पूरी तरह से जले हुए थे। उसने इसकी जानकारी सभी को दी।