34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अजय देवगन आने वाले समय में फिल्म मैदान में दिखाई देंगे। फिल्म के डायरेक्टर अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने हाल में खुलासा किया है कि वो फिल्म में अजय देवगन को कास्ट करने में हिचक कर रहे थे। वो अजय को सिंघम के अलावा किसी दूसरे रोल में सोच भी नहीं पा रहे थे।

डायरेक्टर बोले अजय को कास्ट करने में संदेह था
द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में रवींद्रनाथ शर्मा ने कहा- मैंने पहले कभी अजय देवगन के साथ काम नहीं किया था। इस वजह से मुझे संदेह था कि वो मैदान के लिए परफेक्ट च्वाइस हैं या नहीं। आप अपने दिमाग में एक एक्टर की छवि बनाते हैं। मेरे दिमाग में उनकी इमेज सिंघम वाली थी। हालांकि अजय ने अपनी एक्टिंग से इस भ्रम को तोड़ दिया।
रोल में ढलने के लिए अजय ने कड़ी मेहनत की
रवींद्रनाथ शर्मा ने आगे कहा कि उन्होंने शूटिंग के वक्त अजय देवगन का पूरा ट्रांसफॉर्मेशन देखा है। उन्होंने कहा- जब हमारी मुलाकात हुई थी, तो अजय देवगन अपने ही स्वैग में खड़े होते थे। लेकिन शूटिंग के अंत में वो सैयद (फिल्म में उनके किरदार का नाम) की तरह खड़े होने लगे। उनके कैरेक्टर से सिंघम पूरी तरह से निकल गया था।
अजय अपने काम को लेकर इतने सहज थे कि उन्होंने कोच के लुक में खुद को ढालने के लिए ढीले कपड़े तक पहने। एक्टर के लिए ऐसा करना बहुत बड़ी बात होती है। वजह यह है कि ये लोग अपने लुक को लेकर बहुत सजग रहते थे।

अमित रवींद्रनाथ शर्मा
10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म मैदान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। सैयद अब्दुल रहीम ने अपना पूरा जीवन फुटबॉल को ही समपर्ति कर दिया था और भारत को बहुत उपलब्धियां भी दिलाई थीं। अजय देवगन ने फिल्म में इन्हीं का किरदार निभाया है।
अजय देवगन के साथ फिल्म में प्रियामणि, गजराव राव भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल 2024 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।