जिसमें सड़क निर्माण के लिए 24 महीने का समय निर्धारित किया गया है। बता दें कि गोरस से शिवपुरी रोड अभी 7 मीटर में डामरीकरण और शेष डेढ़-डेढ़ मीटर के शाल्डर के साथ बना हुआ है, लेकिन अब इसे और उन्नत ढंग से बनाया जाएगा।
By Paras Pandey
Publish Date: Tue, 26 Mar 2024 10:48 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 26 Mar 2024 10:48 PM (IST)
श्योपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। श्योपुर शिवपुरी की जर्जर सड़क अब मेगा हाईवे के जैसी बनेगी। राज्य शासन ने इस स्टेट हाइवे 51ए को बनाने के लिए 322 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है, जिससे यह सड़क 13 मीटर चौड़ी बनेगी। इसमें से 10 मीटर तो डामरीकरण होगा, जबकि 1.5 और 1.5 मीटर के दोनों तरफ शाल्डर भी भरे जाएंगे। सड़क बनाने के लिए राज्य शासन ने टेंडर आमंत्रित कर लिए हैं।
जिसकी चौड़ाई तीन मीटर बढ़ जाएगी। जिससे दोनों तरफ से वाहन सहजता के साथ आ जा सकेंगे और इसपर होने वाले हादसों की संख्या कम हो जाएगी। अभी यहां पर खुदा रोड बन रहा लगातार हादसों का सबब गोरस से शिवपुरी तक वर्तमान में सड़क कई जगह पर खुदी हुई है।
इस रोड पर गोरस से कराहल और सेसई पुरा से पोहरी का सफर बहुत मुश्किल है, क्योंकि यह जगह जगह से खुद गई है। इस खुदी सड़क को मरम्मत करने के लिए कई दफा कहा गया है, पर यहां टाल वसूली करने वाली कंपनी द्वारा इस रोड को जरा जरा सी दूरी के लिए ही ठीक किया जाता है।
वर्तमान में इस रोड पर गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना है कि इस रोड पर चलने के दौरान इसके खुदे होने से बार बार टायरों के जल्दी खराब होने और बार बार पंचर होने जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं।