‘Raazi’ fame Amrita Khanvilkar will do a sports activities biopic | स्पोर्ट्स बायोपिक करेंगी ‘राजी’ फेम अमृता खानविलकर: कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वालीं रनर ललिता बाबर का किरदार निभाएंगी, शुरू हुई स्क्रिप्टिंग

‘Raazi’ fame Amrita Khanvilkar will do a sports activities biopic | स्पोर्ट्स बायोपिक करेंगी ‘राजी’ फेम अमृता खानविलकर: कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वालीं रनर ललिता बाबर का किरदार निभाएंगी, शुरू हुई स्क्रिप्टिंग

16 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस अमृता खानविलकर जल्द ही स्पोर्ट्स बायोपिक में नजर आएंगी। वे भारतीय लंबी दूरी की रनर ललिता शिवाजी बाबर के किरदार में दिखेंगी। अमृता कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उनकी ये बायोपिक मराठी भाषा में होगी।

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अपनी आगामी स्पोर्ट्स बायोपिक से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर कीं। बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:

इस प्रोजेक्ट को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। कहानी लिता शिवाजी बाबर के बारे में है जोकि सातारा से हैं। एक गांव जहां पानी नहीं आता है, वहां की लड़की कॉमन वेल्थ में गोल्ड जीतती है। वे ओलिम्पिक्स का भी हिस्सा रह चुकी है। फिल्म में हम उनकी ये जर्नी दिखाएंगे।’

फिल्म की तैयारी के बारे में अमृता ने आगे कहा, ‘अभी तो स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है। 3 घंटे की इस फिल्म में रनर ललिता बाबर की पूरी कहानी बताना, हमारे लिए वाकई में चैलेंज भी है। उनकी 18-20 साल की मेहनत को सही तरीके से शोकेस करना चाहते हैं। इसी वजह से स्क्रिप्टिंग में थोड़ा वक्त लग रहा है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम ललिता बाबर और उनकी फैमिली से मिले। यहां तक कि मैं उनकी शादी में भी शामिल हुई हूं। पिछले 4 साल से इस फिल्म की प्रोसेस चल रही है। जब शूटिंग का समय आएगा तो बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर काम शुरू करूंगी। ये कहानी खासतौर पर महाराष्ट्रियन लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए बना रहे हैं। आम तौर पर वहां की फैमिली अपनी लड़कियों को स्पोर्ट्स में नहीं भेजतीं। महाराष्ट्रियन थोड़े कंजर्वेटिव नेचर के होते हैं। हम चाहते हैं कि ये कहानी हमारी सोसाइटी में थोड़ा बदलाव लाए।’

इन दिनों, अमृता वेब सीरीज ‘लूटेरे’ को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेत्री की मानें तो इस सीरीज के लिए उन्हें किसी ने एप्रोच नहीं किया था। बल्कि, उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर से ये रोल सामने से मांगा। इस बारे में वे कहती हैं, ‘मैं किसी और प्रोजेक्ट के ऑडिशन के लिए मुकेश छाबरा के ऑफिस गई थी। वहां मुझे हंसल मेहता के इस शो की कास्टिंग के बारे में पता चला। मेरी हंसल सर के साथ काम करने की इच्छा थी। ऑडिशन के लिए मैंने स्क्रिप्ट सामने से मांगी। वो ऑडिशन जय मेहता ने देखा। इसी तरह मेरा सिलेक्शन हो गया।’

अमृता फिल्म राजी (2018), सत्यमेव जयते (2018) और मलंग (2020) में अपने अभिनय से ऑडियंस को इम्प्रेस करने में कामयाब रही हैं।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन