MP Crime: 25 लाख रुपये के लिए जीजा ने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी साले की हत्या, जानिए पूरा मामला

MP Crime: 25 लाख रुपये के लिए जीजा ने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी साले की हत्या, जानिए पूरा मामला

पत्रकारवार्ता में एसपी ने बताया कि सामरसा निवासी भैरू गुर्जर 18 मार्च को घर से लापता हो गया था। जिसकी 19 मार्च को मानपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई। 23 मार्च की शाम उसका शव गड़ला गांव के पास से चंबल नदी में मिला।

By Paras Pandey

Publish Date: Tue, 26 Mar 2024 11:02 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 26 Mar 2024 11:02 PM (IST)

तीन साथियों ने 25 लाख रुपये की देनदारी को लेकर की थी

HighLights

  1. घर से लापता होने के बाद गुडला घाट के पास चंबल नदी में मिला था शव
  2. पुलिस ने किया हत्या के मामले का खुलासा

श्योपुर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। तीन दिन पहले चंबल नदी में मिले लापता हुए युवक के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। सोमवार को एसपी अभिषेक आनंद ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि युवक हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के जीजा और उसके तीन साथियों ने 25 लाख रुपये की देनदारी को लेकर की थी। हत्या को आत्म हत्या में बदलने के लिए उसको मारकर शव को चंबल नदी में फेंक दिया था।

पत्रकारवार्ता में एसपी ने बताया कि सामरसा निवासी भैरू गुर्जर 18 मार्च को घर से लापता हो गया था। जिसकी 19 मार्च को मानपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई। 23 मार्च की शाम उसका शव गड़ला गांव के पास से चंबल नदी में मिला।

पुलिस को शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में लगा कि शराब के नशे में भरू ने खुदकुशी कर ली लेकिन, जब ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि, भैरू को आरोपित राजू गुर्जर निवासी कलारना, हीरा गुर्जर निवासी नारौला और श्याम गुर्जर निवासी बाजुली बाइक जबरन बाइक वर बिठाकर राजस्थान की ओर लेकर गए थे।

इस पर पुलिस ने आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग की मदद से पुलिस का शक हकीकत में बदल गया। पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक भैरू के जीजा हीरा गुर्जर ने साल 2023 में भैरू की नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया था।

इस मामले में गुर्जर समाज के लोगों ने राजीनामा करा दिया, राजीनामे की शर्त के अनुसार आरोपित हीरा को भैरू की बहन से शादी करनी पड़ी और 25 लाख रुपये बैंक खाते में और 5 बीघा जमीन उसके नाम करनी थी।

इस बात को लेकर आरोपी हीरा मृतक से अंदरूनी टशल रखता था, अपनी इसी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने ती अन्य साथियों के साथ मिलकर इस मर्डर को अंजाम दिया था।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

एसपी अभिषेक आनंद ने मामले का खुलासा करने के लिए एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता के निर्देशन मानपुर, देहात, सामरसा चौकी, रघुनाथपुर, तकनीकि सेल की टीम गठित की।

जिसमें प्रभारी निरीक्षिक गोपाल सिंह सिकरवार, प्रधान आरक्षक अजय तोमर, आरक्षक अमृतपाल, आरक्षक शिवकुमार, थाना प्रभारी देहात सुधीर हिनारिया, चौकी प्रभारी उनि श्यामवार सिंह तोमर, प्रआर धर्मेंद्र जादौन, आरक्षक लक्ष्मीनारायण बघेल, आरक्षक मनोज शर्मा, थाना प्रभारी उनि रवि कुशवाह, प्रआर कुलदीप परमार, प्रधान आर देवेंद्र गुर्जर, संजय द्विवेदी, (सायबर सेल) आरक्षक राजवल्लभ (सायबर सेल), आरक्षक जयकुमार का सराहनीय सहयोग रहा।

चंबल नदी में मिला शव का मामला अत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का निकला। 25 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर जीजा व उसके साथियों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतारा था। तीन लोगों को गिरफ्तार कर गया है, एक अभी फरार है जिसको शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – अभिषेक आनंद, एसपी, श्योपुर

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन