Morena Information: लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर व्यापारी को दी धमकी

Morena Information: लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर व्यापारी को दी धमकी

Morena Information: कई हाईप्रोफाइल लोगों को धमकी देना, हत्या और जानलेवा हमलों के लिए देशभर में कुख्यात लारेंस विश्नोई गैंग के नाम पर एक बदमाश ने व्यापारी को धमकियां दे डालीं। उक्त बदमाशों के वीडियो सहित पीड़ित ने शिकायत कोतवाली थाने में दी है।

By anil tomar

Publish Date: Tue, 26 Mar 2024 09:56 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 26 Mar 2024 09:56 AM (IST)

HighLights

  1. लारेंस गैंग के नाम पर धमकी दे रहे बदमाशों को देख बाजार में भीड़ जुट गई।
  2. बदमाशों के वीडियो सहित पीड़ित ने शिकायत कोतवाली थाने में दी है।

Morena Information: मुरैना.नईदुनिया न्यूज। कई हाईप्रोफाइल लोगों को धमकी देना, हत्या और जानलेवा हमलों के लिए देशभर में कुख्यात लारेंस विश्नोई गैंग के नाम पर एक बदमाश ने व्यापारी को धमकियां दे डालीं। उक्त बदमाशों के वीडियो सहित पीड़ित ने शिकायत कोतवाली थाने में दी है।

मुरैना शहर की पंचायती धर्मशाला के पास रहने वाले रितिक गुप्ता ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर बताया, कि शनिवार की शाम वह घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर रहा था, इसी दौरान तीन युवक आए और गालीगलौज करते हुए कहने लगे, कि कट्टा निकालो इन बनियों को मारना है। बकौल रितिक गुप्ता बदमाशों ने खुद को लारेंस विश्नोई गैंग का आदमी बताया और गाड़ी को खींच ले जाने की धमकी देते हुए मारपीट करने गले। इसके बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। उनका वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया, जो पुलिस को भी शिकायत के साथ दिया गया है। शिकायतकर्ता रितिक गुप्ता के अनुसार लारेंस गैंग का सदस्य बताने वाले बदमाश ने खुद का नाम गोलू पुत्र जगदीश शुक्ला निवासी रामनगर बताया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन