Morena Information: मुरैना में 17 पेटी अवैध शराब जब्त, आटो में भरकर की जा रही थी तस्करी

Morena Information: मुरैना में 17 पेटी अवैध शराब जब्त, आटो में भरकर की जा रही थी तस्करी

Morena information देवगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार की दोपहर को नंदपुरा गांव के पास बाबड़ी तिराहा पर आटो में भरकर ले जाई जा रही अवैध शराब को पकड़ा है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 26 Mar 2024 10:54 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 26 Mar 2024 10:54 PM (IST)

जब्त की गई अवैध शराब व आटो के साथ आरोपित

HighLights

  1. मुरैना में 17 पेटी अवैध शराब जब्त
  2. आटो में भरकर की जा रही थी तस्करी
  3. देवगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब को पकड़ा

मुरैना। देवगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार की दोपहर को नंदपुरा गांव के पास बाबड़ी तिराहा पर आटो में भरकर ले जाई जा रही अवैध शराब को पकड़ा है। इसके साथ ही एक शराब को ले जा रहे एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आटो से 17 पेटी देशी शराब की बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपित तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को पता चला कि नंदपुरा गांव के पास से एक आटो में भरकर अवैध शराब ग्रामीण इलाकों में खपाने ले जाई जा रही है। इसी सूचना पर पुलिस ने नंदपुरा गांव के बाबड़ी तिराहा पर घेराबंदी कर इस आटो को पकड़ लिया। जिसकी तलाशी ली तो इसमें अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थी।

पुलिस ने इस शराब को ले जा रहे आटो चालक आकाश लोधी निवासी मां बैष्णो पुरम एबी रोड ग्वालियर को धर दबोचा। पुलिस ने आटो से 17 पेटी अवैध शराब की जब्त की। जिसकी कीमत लगभग 85 हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपित आकाश लोधी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

शाम को हुआ मुंहबाद, रात में मेडिकल स्टोर पर किए फायर

पोरसा कस्बे के धनेटा रोड पर सोमवार की शाम को मेडिकल स्टोर संचालक का मुंहवाद एक युवक से हो गया। जिसके बाद देर रात को युवक व उसके साथियों ने बंद मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ फायर किए। इस दौरान चार फायर किए गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां मौके से पुलिस ने चले हुए कारतूस भी बरामद किए। पुलिस इस मामले में पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक की फरियाद पर कार्रवाई कर रही है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पत्रकारिता के क्षेत्र में डेस्क और ग्राउंड पर 4 सालों से काम कर रहे हैं। अगस्त 2023 से नईदुनिया की डिजिटल टीम में बतौर सब एडिटर जुड़े हैं। इससे पहले ETV Bharat में एक साल कार्य किया। लोकसभा और उत्तर प्रदेश, मध्

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन