Indore Mandi Bhav: बेस्ट क्वालिटी की काबुली चने में स्टाकिस्ट सक्रिय, चना कांटे में मंदी

Indore Mandi Bhav: बेस्ट क्वालिटी की काबुली चने में स्टाकिस्ट सक्रिय, चना कांटे में मंदी

Indore Mandi Bhav: इंदौर की मंडी में काबुली चना मीडियम 9000-9500, बेस्ट 9500-10000 और सुपर 10000-10500 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 02:05 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 27 Mar 2024 02:05 AM (IST)

Indore Mandi Bhav: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। काबुली चने में हल्के और मीडियम मालों की आवक ज्यादा हो रही है, जबकि इन मालों में लेवाली बेहद कमजोर बनी हुई है। इसके चलते हल्के और मीडियम क्वालिटी के काबुली चने में 100-200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बेस्ट क्वालिटी के काबुली चने में घरेलू और निर्यातकों की पूछताछ बराबर बनी रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए हैं।

व्यापारियों का कहना है कि एक बहुराष्ट्रीय कंपनी बेस्ट क्वालिटी की काबुली चना में बड़ी लेवाली शुरू कर स्टाक में उतर चुकी है। ऐसे में बेस्ट क्वालिटी के काबुली चने में अब ज्यादा मंदी नजर नहीं आ रही है। काबुली चने की आवक 4000 बोरी की दर्ज की गई। मंडी में काबुली चना मीडियम 9000-9500, बेस्ट 9500-10000 और सुपर 10000-10500 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। इधर, होली की समाप्ति के साथ ही चना दाल और बेसन में मांग कमजोर रहने से मिलर्स की चने मे लेवाली घट गई है। वहीं लगातार दो दिन के अवकाश के बाद मंडी में देसी चने की आवक अच्छी रही लेकिन डिमांड का सपोर्ट नहीं मिलने से कीमतों में आंशिक गिरावट रही। चना कांटा 50 रुपये घटकर 5800, विशाल 5400-5550, डंकी 5300-5400 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।

तुवर दाल में उपभोक्ता पूछताछ जैसी होना चाहिए वैसी नहीं है। तुवर की आवक भी मंडियों में कमजोर होने के कारण तुवर के दाम मजबूती पर टिके हुए हैं। तुवर महाराष्ट्र सफेद 10300-10400, कर्नाटक 10400-10600, निमाड़ी तुवर 8700-9700 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रही। अन्य दाल-दलहन में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। कंटेनर में डालर चना बढ़कर 40/42 11800, 42/44 11600, 44/46 11300, 58/60 9400, 60/62 9300, 62/64 9200 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया।

दलहन के दाम – चना कांटा 5800, विशाल 5400-5550, डंकी 5300-5400, मसूर 5975-6000, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10300-10400, कर्नाटक 10400-10600, निमाड़ी तुवर 8700-9700, मूंग 9000-9200, बारिश का मूंग नया 9200-10000, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 8800-9200, मीडियम 7000-8000, हल्की उड़द 3000-5000, गेहूं मिल क्वालिटी 2425-2450, मालवराज गेहूं 2225-2370, लोकवन 2600-2800, पूर्णा 2600-2800 रुपये क्विंटल के भाव रहे।

दालों के दाम – चना दाल 7600-7700, मीडियम 7800-7900, बेस्ट 8000-8100, मसूर दाल 7150-7250, बेस्ट 7350-7450, मूंग दाल 10500-10600, बेस्ट 10700-10800, मूंग मोगर 11400-11500, बेस्ट 11600-11700, तुवर दाल 12100-12200, मीडियम 13100-13200, बेस्ट 13900-14000, ए. बेस्ट 14300-15000, पैक्ड तुवर दाल नई 15100, उड़द दाल 10800-10900, बेस्ट 11000-11100, उड़द मोगर 11300-11400, बेस्ट 11500-11600 रुपये प्रति क्विंटल ।

इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 10000-11000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9500, मिनी दुबार 7500-8500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4700 रुपये क्विंटल।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन