Indore Information: इंदौर में नशे में धुत युवकों ने दौड़ाई कार, कई लोगों को मारी टक्कर, भीड़ ने पकड़कर पीटा

Indore Information: इंदौर में नशे में धुत युवकों ने दौड़ाई कार, कई लोगों को मारी टक्कर, भीड़ ने पकड़कर पीटा

Indore Information: चंदन नगर के चंदूवाला गली का मामला, लोगों ने कार में भी की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज किया केस।

By Vinay Yadav

Publish Date: Tue, 26 Mar 2024 08:04 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 26 Mar 2024 08:15 PM (IST)

Indore Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित चंदूवाला गली में सोमवार को होली वाले दिन नशे में धूत कार सवारों ने कई गाड़ियों और लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। घटना से गुस्साए लोगों ने युवकों को पकड़कर उनकी पिटाई की और पुलिस के हवाले किया।

naidunia_image

दरअसल, होली खेलकर लौट रहे दो युवकों ने नशे की हालत में कार तेज गति से छोटी गली में दौड़ाई। लोगों को टक्कर मारते हुए कार निर्माणाधीन सड़क में जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। आसपास के लोग घायलों को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे।

गुस्साए लोगों ने कार में भी की तोड़फोड़

मामले में पुलिस ने कार चालक हर्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं कार चालक की ओर से भी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ भी कर दी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।