Indore Information: जन्म-मृत्यु-विवाह पंजीयन शाखा में लगे वाटर कूलर का पानी अंजुली में लेकर खुद पीकर भी देखा।
By Hemraj Yadav
Publish Date: Tue, 26 Mar 2024 06:55 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 26 Mar 2024 06:55 PM (IST)
HighLights
- निगम मुख्यालय में गंदगी के बीच बैठकर काम कर रहे थे कर्मचारी-अधिकारी।
- राजस्व विभाग में लोगों के लिए न पीने का पानी था, न सुविधाघर की पर्याप्त व्यवस्था।
- निगमायुक्त ने अधिकारियों को कहा- सफाई करवाएं वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
Indore Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर को साफ-सुधरा रखने का दावा करने वाले नगर निगम के मुख्यालय में ही सफाई व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं। मंगलवार को निगमायुक्त शिवम वर्मा ने मुख्यालय स्थित अलग-अलग विभागों का दौरा किया तो वे यह देखकर आश्चर्यचकित रह गए कि कर्मचारी-अधिकारी लापरवाही के आलम में गंदगी के बीच बैठकर काम कर रहे थे।
राजस्व विभाग में जहां बड़ी संख्या में लोग बकाया कर जमा कराने आते हैं, वहां न लोगों के लिए पीने का पानी था, न सुविधाघर की पर्याप्त व्यवस्था। निगमायुक्त ने इस पर नाराजगी जताई और अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, वेटिंग एरिया में पंखे लगाने के निर्देश दिए। शौचालय की नियमित सफाई, पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने को भी कहा ताकि नागरिकों को कोई दिक्कत न हो।
आपकी जिम्मेदारी नहीं है क्या कार्यालय को साफ रखना?
निगमायुक्त ने राजस्व विभाग में लगे वाटर कूलर को बंद देख जब कार्यालय अधीक्षक से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मशीन बंद है। इस पर निगमायुक्त नाराज हो गए। उन्होंने इसके आसपास गंदगी देख सवाल किया कि क्या यह कार्यालय आपका नहीं है। आपकी जिम्मेदारी नहीं है कि सफाई बनी रहे। इस मशीन को आज ही सुधरवाएं, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। निगमायुक्त वर्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी करने को भी कहा। उन्होंने राजस्व विभाग एवं जन्म-मृत्यु विवाह पंजीयन कार्यालय में जाने वाले मार्ग में दिव्यांगजन के लिए बनाए गए रैंप का सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
नागरिकों से जानकारी ली, दस्तावेज जांचे
निगमायुक्त जन्म-मृत्यु-विवाह पंजीयन शाखा भी पहुंचे। उन्होंने यहां मौजूद नागरिकों से उनके आवेदनों के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद प्रकरणों के निराकरण के संबंध में रखे जाने वाले रजिस्टर का अवलोकन किया। विभाग के बाहर रखे वाटर कूलर को चालू करने व पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान विभाग में लगे वाटर कूलर का पानी अंजुली में लेकर स्वयं पीकर देखा। निरीक्षण में अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर मौजूद थे।