Bhind Information: छोटे से कीड़े ने ले ली बाइक सवार की जान, आंख में घुसा तो अनियंत्रित होकर साइकिल से टकराई गाड़ी

Bhind Information: छोटे से कीड़े ने ले ली बाइक सवार की जान, आंख में घुसा तो अनियंत्रित होकर साइकिल से टकराई गाड़ी

युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार शाम 6.30 बजे हजूरीपुरा मार्ग स्थित बुधौलिया फार्म हाउस के पास की है।

By Paras Pandey

Publish Date: Tue, 26 Mar 2024 05:21 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 26 Mar 2024 05:21 PM (IST)

युवक के आंख में माहू घुसी, अनियंत्रित होकर बाइक साइकिल से टकराईं

HighLights

  1. बुजुर्ग और युवक की मौत
  2. सोमवार शाम 6.30 बजे हजूरीपुरा मार्ग पर हुआ हादसा
  3. बाइक सवार गांव से शहर सामान खरीदने के लिए आ रहा था

भिंड, नईदुनिया प्रतिनिधि। सोमवार को होली खेलने के बाद युवक हजूरीपुरा गांव से शहर बाइक से सामान खरीदने आ रहा था। रास्ते में माहू (सरसों में लगने वाला कीट) अचानक युवक के आंखों में चली गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सामाने से आ रही साइकिल से टकरा गई। जिससे साइकिल सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाज के दौरान मौत

युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार शाम 6.30 बजे हजूरीपुरा मार्ग स्थित बुधौलिया फार्म हाउस के पास की है। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसान 27 वर्षीय कम्मोद बघेल पुत्र कैलाश बघेल निवासी हजूरीपुरा थाना देहात ने सोमवार को अपने स्वजन और दोस्तों के साथ जमकर होली खोली। शाम 6.30 बजे वह बाइक से सामान लेने के लिए भिंड आ रहा था। जब कम्मोद बुधौलिया फार्म हाउस के पास पहुंचा तभी उसकी आंख में माहू चली गई।

naidunia_image

अचानक माहू के आंख माहू के घुसने से युवक की दोनों आंखों बंद हो गईं। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही साइकिल से टकरा गई। बताया जाता है, कि टक्कर इतनी भीषण थी, कि साइकिल पर सवार 75 वर्षीय रामसनेही जाटव पुत्र चतुरीलाल जाटव निवासी यदुनाथ नगर गली नंबर 10 की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने युवक के स्वजनों को सूचना दी। इसके बाद स्वजन युवक को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए। ट्रामा सेंटर में जांच के बाद डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में बुजुर्ग की बहू अखिलेशी जाटव ने बताया कि उनके ससुर यानी पिताजी साइकिल से घूमने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। फिल्हाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन