Bade Miyan Chhote Miyan trailer launch occasion: Akshay made enjoyable of Tiger by hinting Disha Patani | BMCM ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय ने किया टाइगर से मजाक: बोले- हमेशा एक दिशा में रहा करो; मानुषी छिल्लर के एक्शन की भी तारीफ की

Bade Miyan Chhote Miyan trailer launch occasion: Akshay made enjoyable of Tiger by hinting Disha Patani | BMCM ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय ने किया टाइगर से मजाक: बोले- हमेशा एक दिशा में रहा करो; मानुषी छिल्लर के एक्शन की भी तारीफ की

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने मंगलवार को एक इवेंट में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर रिलीज किया। मुंबई में हुए इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय-टाइगर, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ के अलावा फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी।

इस इवेंट में फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और डायरेक्टर अली अब्बास जफर समेत पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही।

इस इवेंट में फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और डायरेक्टर अली अब्बास जफर समेत पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही।

टाइगर से कहूंगा एक दिशा में रहो: अक्षय
इवेंट में जब अक्षय से पूछा कि वो बड़ा भाई होने के नाते टाइगर श्रॉफ को क्या सलाह देंगे? इसका जवाब देते हुए अक्षय ने जवाब दिया- ‘मैं टाइगर से यही कहूंगा कि हमेशा एक ही दिशा में रहा करो।’

उनका यह जवाब सुनते ही इवेंट में मौजूद सभी लोग जोर से हंसने लगे। इसके बाद अक्षय ने टाइगर को जाकर गले से लगा लिया।

दिशा को लेकर मजाक करने के बाद अक्षय ने टाइगर को गले लगा लिया।

दिशा को लेकर मजाक करने के बाद अक्षय ने टाइगर को गले लगा लिया।

टाइगर-अक्षय संग होली खेलती दिखीं दिशा
अब इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद टाइगर के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं टाइगर और दिशा का फिर से पैचअप तो नहीं हो गया। दिशा हाल ही में अक्षय और टाइगर के साथ होली सेलिब्रेट करती भी नजर आई थीं।

टाइगर और एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने साल 2022 में अलग होने से पहले कुछ साल तक एक दूसरे को डेट किया था। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी।

दिशा ने सोमवार को टाइगर और अक्षय के साथ होली सेलिब्रेट करते हुए यह वीडियो शेयर किया।

दिशा ने सोमवार को टाइगर और अक्षय के साथ होली सेलिब्रेट करते हुए यह वीडियो शेयर किया।

अक्षय ने मानुषी के एक्शन की तारीफ की
इसके अलावा इवेंट अक्षय ने अपनी को-एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की भी तारीफ की। एक्टर ने कहा, ‘मैंने मानुषी को एक्शन करते हुए देखा तो मैं सरप्राइज हो गया। इन्होंने बहुत ही कमाल का एक्शन किया है। मैं बीते 20 साल से इंडस्ट्री में एक्शन कर रहा हूं और इस लड़की ने मुझे पीछे छोड़ दिया है।’

इस इवेंट में अक्षय ने मानुषी की भी जमकर तारीफ की।

इस इवेंट में अक्षय ने मानुषी की भी जमकर तारीफ की।

पृथ्वीराज फिल्म से जुड़े तो मजा ही आ गया: अक्षय
इस मौके पर अक्षय ने फिल्म BMCM की तुलना हॉलीवुड फिल्म ‘बैड बॉयज’ से भी की। अक्षय ने कहा कि जब डायरेक्टर ने मुझे इसकी कहानी सुनाई तो मैं एक्साइटेड था और फिर जब फिल्म से पृथ्वीराज सुकुमारन जुड़े तो मजा ही आ गया।’

इवेंट के दौरान फोटोशूट करवाते अक्षय-टाइगर और पृथ्वीराज सुकुमारन।

इवेंट के दौरान फोटोशूट करवाते अक्षय-टाइगर और पृथ्वीराज सुकुमारन।

ईद पर रिलीज हाेगी फिल्म
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय-टाइगर और पृथ्वीराज के अलावा मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित रॉय भी नजर आएंगे। पहले यह फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होनी थी। अब यह ईद के मौके पर 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी।

यहां देखें फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर

‘बड़े मियां छोटे मियां’ ट्रेलर रिलीज:दुश्मन से लड़ने के बाद आपस में भिड़ते दिखे अक्षय-टाइगर, सोनाक्षी सिन्हा का कैमियो; ईद पर रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में दोनों एक्टर्स विलेन बने साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के नापाक मंसूबों पूरी खबर यहां पढ़ें…

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन