Vastu Suggestions for Kitchen: घर में रखी इन चीजों को आज ही कर दें बाहर, वरना नहीं रहेगी बरकत

Vastu Suggestions for Kitchen: घर में रखी इन चीजों को आज ही कर दें बाहर, वरना नहीं रहेगी बरकत

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें किचन में रखा जाए, तो घर में नकारात्मकता फैल जाती है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 08:38 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 08:38 PM (IST)

Vastu Suggestions for Kitchen

HighLights

  1. रसोई घर में मुरझाए या सूखे पौधे नहीं रखने चाहिए।
  2. खाली रखे डिब्बों से घर में नकारात्मकता बढ़ती है।
  3. ऐसे चाकू या छुरियां हैं, जो अपनी धार खो चुके हैं, उन्हें भी शुभ नहीं माना जाता है।

धर्म डेस्क, इंदौर। Vastu Suggestions for Kitchen: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के हर हिस्से का एक खास महत्व होता है। उसी तरह वास्तु शास्त्र में किचन को भी एक अहम हिस्सा माना जाता है। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें किचन में रखा जाए, तो घर में नकारात्मकता फैल जाती है और बरकत नहीं रहती है। साथ ही अशुभ परिणाम भी प्राप्त होते हैं। आइए, जानते हैं कि वे चीजें कौन-सी हैं, जिन्हें आज ही किचन से बाहर कर देना चाहिए, ताकि घर में सकारात्मकता बनी रहे।

इन पौधों को न रखें

वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि रसोई घर में मुरझाए या सूखे पौधे नहीं रखने चाहिए। इससे नकारात्मकता बढ़ती है और घर में दरिद्रता छा जाती है। ऐसे में अगर आपके किचन में सूखे पौधे हैं, तो उन्हें तुरंत हटा दें और उनकी जगह हरा-भरे पौधे रख दें।

न रखें खाली डिब्बे

कई लोगों की आदत होती है कि खाली होने के बाद भी डिब्बे किचन में ही रखे रहने देते हैं। वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि खाली रखे डिब्बों से घर में नकारात्मकता बढ़ती है। ऐसे में अगर आपके किचन में खाली बर्तन या डिब्बे हैं, तो आपको उन्हें दोबारा भरें या हटा दें।

बिना धार वाले चाकू

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी रसोई में ऐसे चाकू या छुरियां हैं, जो अपनी धार खो चुके हैं, तो उन्हें भी शुभ नहीं माना जाता है। चाकू, छुरी आदि की धार कम होने पर इनका दोबारा प्रयोग न करें, इन्हें हटा दें। आप इनमें दोबारा धार करवा कर भी रख सकते हैं।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन