Umaria Information: होली पर एडीजीपी डीसी सागर पहुंचे नौरोजाबाद, लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

Umaria Information: होली का उत्सव मना रहे युवाओं के बीच में पहुंचकर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 04:39 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 04:47 PM (IST)

Umaria News: होली पर एडीजीपी डीसी सागर पहुंचे नौरोजाबाद, लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर।

HighLights

  1. पुलिस बल के साथ में नगर के कोने-कोने में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
  2. ब्रीथ एनालाइजर से जांचकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी लगातार की जा रही है।
  3. कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम के तहत चार कार्रवाई भी बीते 2 दिनों के अंदर की गई है।

Umaria Information: उमरिया। होली पर्व के दौरान नगर नौरोजाबाद और पाली में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शहडोल जोंन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर नौरोजाबाद पहुंचे जहां उन्होंने एसडीओपी पाली शिव चरण बोहित और टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी एवं पुलिस बल के साथ में नगर के कोने-कोने में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं पीपल चौक नौरोजाबाद और पांच नंबर कालोनी में होली का उत्सव मना रहे युवाओं के बीच में पहुंचकर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

आपको बता दें कि नगर नौरोजाबाद में टीआई अरुणा द्विवेदी के नेतृत्व में होलिका दहन से लेकर के रंग उत्सव तक लगातार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगर में सतत पेट्रोलिंग की जा रही है। वहीं ब्रीथ एनालाइजर से जांचकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी लगातार की जा रही है।

naidunia_image

टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया नगर में कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम के तहत चार कार्रवाई भी बीते 2 दिनों के अंदर की गई है। टीआई ने नगर वासियों से अपील की है कि नगर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें, यदि कहीं कोई आसामाजिक तत्व के द्वारा नगर की शांति में खलल डालने का काम करें तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014