Ujjain Crime Information: उधार दिए साढ़े चार लाख रुपये मांगने पर पड़ोसी ने की थी किसान की हत्या
Ujjain Crime Information: हत्या के मामले में रिश्तेदार को फंसाने का प्लान था, किसान ने मदद के बदले आरोपित की नौ बीघा जमीन कम दाम में ली थी।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 02:09 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 02:17 PM (IST)

HighLights
- आरोपित ने सिर पर फावड़ा मारकर किसान को मौत के घाट उतार दिया था।
- आरोपित हत्या के मामले में अपने रिश्तेदार को झूठ फंसाना चाहता था।
- रिश्तेदार हत्या के मामले में पैरोल पर जेल से बाहर आया है।
Ujjain Crime Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम बालोदा लक्खा में 20 मार्च की सुबह खेत में किसान का रक्त-रंजित शव मिला था। सिर पर चोट के निशान मिले थे। पुलिस ने किसान के पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने सिर पर फावड़ा मारकर किसान को मौत के घाट उतार दिया था।
किसान ने आरोपित की मदद के बदले नौ बीघा जमीन कम दाम में ले ली थी। जनवरी में ढाई बीघा जमीन का फिर सौदा कर लिया था। आरोपित ने 4.50 लाख रुपये भी अधिक ब्याज पर उधार ले रखे थे। जिसे भी वह वापस मांग रहा था। आरोपित हत्या के मामले में अपने रिश्तेदार को झूठ फंसाना चाहता था। रिश्तेदार हत्या के मामले में पैरोल पर जेल से बाहर आया है।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 20 मार्च की सुबह भाटपचलाना क्षेत्र के गांव बालोदा लक्खा में खेत में किसान किशन सिंह राजपूत का शव मिला था। किसान खेत में लहसुन की फसल की सुरक्षा करने गया था। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया था कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं की है।
पुलिस ने किसान के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि पड़ोसी किसान गोविंदसिंह राजपूत ने अपनी मां के नाम पर दर्ज जमीन गिरवी रखकर किशनसिंह से साढ़े चार लाख रुपये उधार लिए थे।
पुलिस ने गोविंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि किशनसिंह ने पूर्व में भी उसके परिवार की मदद की थी। हालांकि उसके बदले किसान ने नौ बीघा जमीन कम दाम पर खरीद ली थी। जनवरी में ही उसने ढाई बीघा का अनुबंध कर साढ़े चार लाख रुपये उधार लिए थे। जिसे वापस देने के लिए किशनसिंह दबाव बना रहा था।
सिर पर फावड़ा मारकर उतारा मौत के घाट
पूछताछ में आरोपित गोविंद ने बताया कि उसने ही 19 मार्च की रात को किशनसिंह को सोते समय सिर पर फावड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के मामले में वह अपने एक रिश्तेदार को झूठा फंसाना चाहता था। उसका रिश्तेदार वर्ष 2016 में हुई हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा है। हाल ही में वह पैरोल पर जेल से छूटकर आया था।


