Tikamgarh Information: ट्रैक्टर दुर्घटना में दो की हुई थी मौत, बुड़ेरा थाना पुलिस के खिलाफ ट्रैक्टर बदलने के मामले में जांच शुरू

Tikamgarh Information: ट्रैक्टर दुर्घटना में दो की हुई थी मौत, बुड़ेरा थाना पुलिस के खिलाफ ट्रैक्टर बदलने के मामले में जांच शुरू

Tikamgarh Information: बुडे़रा थाना पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी, इसी तरह के मामले में सागर में हुए पांच सस्पेंड।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 03:47 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 03:47 PM (IST)

थाने में खड़े दोनों ट्रैक्टर।

Tikamgarh Information: टीकमगढ़, नईदुनिया प्रतिनिधि। बुडेरा थाना क्षेत्र के लमेरा गांव में दो की मौत होने के बाद ट्रैक्टर बदलने के मामले में अब तूल पकड़ लिया है। मामले में पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या को सौंप दी है। वहीं अब पूरे मामले में लीपापोती करने में बुड़ेरा पुलिस जुटी हुई है, लेकिन जांच के दौरान तथ्य ऐसे सामने आ रहे हैं, जो ट्रैक्टर बदलने की बात को सही बता रहे हैं।

फिलहाल जांच अंतिम चरण में चल रही है, लेकिन इससे पहले ही वास्तविक ट्रैक्टर के मालिक से बुड़ेरा थाना पुलिस ने एक आवेदन लेकर उस ट्रैक्टर से गाय टकराने की बात कही है, जो पुरानी तारीख में आवेदन लिया गया और फिर पावती दे दी गई।

इसके साथ ही कंपनी के गुखरई कैंप में रखे हुए वास्तविक ट्रैक्टर को वहां से हटवा दिया गया। जबकि वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में जांच दल के पहुंचने से पहले हटा दिए गए। बता दें कि इसी प्रकार के मामले में सागर जिले में हाल ही में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

गौरतलब है कि 376 करोड़ रूपये की लागत से बान सुजारा समूह जल प्रदाय योजना का कार्य शासन द्वारा इंवायरो इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड दिल्ली को दिया गया है। कार्य प्रगति पर होने के दौरान ही 4 फरवरी 2024 को शाम के समय एक ट्रैक्टर-ट्राले में सरिये रखकर गुखरई से बांध की तरफ जा रहे था। इसी बीच लमेरा गांव के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर-ट्राला पलट गया और घटना में नरेंद्र यादव निवासी लमेरा व भैयालाल अहिरवार निवासी जिनागढ़ की मौत हो गई थी।

मौत के बाद ही कंपनी द्वारा ट्रैक्टर के दस्तावेज देखे गए, तो उस वाहन का बीमा संबंधी अन्य दस्तावेज नहीं थे। लेकिन वह ट्रेक्टर घटना के बाद 6 फरवरी को बुड़ेरा थाना परिसर में रखवा दिया गया। ट्रैक्टर थाना परिसर में रखने के बाद फिर इस घटना में शामिल ट्रैक्टर को बदलने के लिए पुलिस व कंपनी के अधिकारियों के बीच मंत्रणा शुरू हुई और 17 फरवरी को मामले की एफआइआर दर्ज होने से पहले ट्रैक्टर को बदल दिया। जबकि वह घटना में वास्तविक ट्रैक्टर बाद में कंपनी के कैंप के पास रखवा दिया गया है।

पूरे मामले की जांच एएसपी को दी गई है, जो मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच जारी है। – रोहित काशवानी, एसपी टीकमगढ़

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन