भारतीय जनता पार्टी ने पीलीभीत से वरुण गांधी की टिकट काटकर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को उतारा है। वह टिकट मिलने के बाद सबसे पहले उत्तराखंड में बाबा नींव करौरी के दर पर पहुंचे हैं।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 03:15 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 03:15 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, इंदौर। भारतीय जनता पार्टी ने पीलीभीत से वरुण गांधी की टिकट काटकर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को उतारा है। वह टिकट मिलने के बाद सबसे पहले उत्तराखंड में बाबा नींव करौरी के दर पर पहुंचे हैं। उन्होंने वहां उनका आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।
जितिन प्रसाद की तरफ से इस कार्यक्रम की जानकारी किसी को नहीं दी गई थी। पूजा के बाद लौटकर सितारगंज हाईवे स्थित उत्तराखंड बार्डर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की तैयारियां कर रखी है। जितिन प्रसाद का परिवार बाबा नींव करौरी मंदिर को काफी मानता है।