Delhi Hearth Information: अलीपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के गोदाम में लगी आग, 30 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

अलीपुर के बूढ़पुर क्षेत्र में भीषण आग की दुर्घटना हुई है। एक इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के गोदाम में सुबह 6.15 बजे आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। आग इतनी भीषण थी कि यह दो अन्य गोदाम तक फैल गई। दूर से उठते धुएं के गुबार को देखकर लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 02:25 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 02:25 PM (IST)

Delhi Fire News: अलीपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के गोदाम में लगी आग, 30 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
अलीपुर में भीषण हादसा।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। अलीपुर के बूढ़पुर क्षेत्र में भीषण आग की दुर्घटना हुई है। एक इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के गोदाम में सुबह 6.15 बजे आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। आग इतनी भीषण थी कि यह दो अन्य गोदाम तक फैल गई। दूर से उठते धुएं के गुबार को देखकर लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों

Ujjain Crime Information: उधार दिए साढ़े चार लाख रुपये मांगने पर पड़ोसी ने की थी किसान की हत्या

Ujjain Crime Information: हत्या के मामले में रिश्तेदार को फंसाने का प्लान था, किसान ने मदद के बदले आरोपित की नौ बीघा जमीन कम दाम में ली थी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 02:09 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 02:17 PM (IST)

Ujjain Crime News: उधार दिए साढ़े चार लाख रुपये मांगने पर पड़ोसी ने की थी किसान की हत्या
उज्जैन में किसान की हत्या।

HighLights

  1. आरोपित ने सिर पर फावड़ा मारकर किसान को मौत के घाट उतार दिया था।
  2. आरोपित हत्या के मामले में अपने रिश्तेदार को झूठ फंसाना चाहता था।
  3. रिश्तेदार हत्या के मामले में पैरोल पर जेल से बाहर आया है।

Ujjain Crime Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम बालोदा लक्खा में 20 मार्च की सुबह खेत में किसान का रक्त-रंजित शव मिला था। सिर पर चोट के निशान मिले थे। पुलिस ने किसान के पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने सिर पर फावड़ा मारकर किसान को मौत के घाट उतार दिया था।

किसान ने आरोपित की मदद के बदले नौ बीघा जमीन कम दाम में ले ली थी। जनवरी में ढाई बीघा जमीन का फिर सौदा कर लिया था। आरोपित ने 4.50 लाख रुपये भी अधिक ब्याज पर उधार ले रखे थे। जिसे भी वह वापस मांग रहा था। आरोपित हत्या के मामले में अपने रिश्तेदार को झूठ फंसाना चाहता था। रिश्तेदार हत्या के मामले में पैरोल पर जेल से बाहर आया है।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 20 मार्च की सुबह भाटपचलाना क्षेत्र के गांव बालोदा लक्खा में खेत में किसान किशन सिंह राजपूत का शव मिला था। किसान खेत में लहसुन की फसल की सुरक्षा करने गया था। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया था कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं की है।

naidunia_image

पुलिस ने किसान के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि पड़ोसी किसान गोविंदसिंह राजपूत ने अपनी मां के नाम पर दर्ज जमीन गिरवी रखकर किशनसिंह से साढ़े चार लाख रुपये उधार लिए थे।

पुलिस ने गोविंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि किशनसिंह ने पूर्व में भी उसके परिवार की मदद की थी। हालांकि उसके बदले किसान ने नौ बीघा जमीन कम दाम पर खरीद ली थी। जनवरी में ही उसने ढाई बीघा का अनुबंध कर साढ़े चार लाख रुपये उधार लिए थे। जिसे वापस देने के लिए किशनसिंह दबाव बना रहा था।

सिर पर फावड़ा मारकर उतारा मौत के घाट

पूछताछ में आरोपित गोविंद ने बताया कि उसने ही 19 मार्च की रात को किशनसिंह को सोते समय सिर पर फावड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के मामले में वह अपने एक रिश्तेदार को झूठा फंसाना चाहता था। उसका रिश्तेदार वर्ष 2016 में हुई हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा है। हाल ही में वह पैरोल पर जेल से छूटकर आया था।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Himachal Loksabha Election 2024 Replace: BJP Candidate Mandi Kangana Ranaut | हिमाचल के लोकसभा चुनाव में पहली बार ग्लैमर का तड़का: मंडी से BJP टिकट पर लड़ेंगी कंगना रनोट; बॉलीवुड क्वीन का यहां लोकल कनेक्शन भी – Shimla Information

शिमला1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत। - Dainik Bhaskar

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत।

लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने पहली बार ग्लैमर का तड़का लगाया है। BJP ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट को मंडी सीट से लोकसभा टिकट दी है। प्रदेश में पहली बार कोई सेलिब्रिटी चुनाव लड़ेगा।

हालांकि इससे पहले 2009 में कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर मदन

Holi 2024: होली के रंगों का त्वचा पर हो सकता है असर, ऐसे करें पोस्ट होली स्किन केयर

आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप होली के रंगों के प्रभाव से छुटकारा पा सकते हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 01:51 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 01:51 PM (IST)

Holi 2024: होली के रंगों का त्वचा पर हो सकता है असर, ऐसे करें पोस्ट होली स्किन केयर
Publish Holi skincare

HighLights

  1. आप घर पर बने DIY फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. होली खेलने के बाद हाथ धोकर अपने चेहरे को साफ करें।
  3. रंग निकालने के लिए अपनी त्वचा को जेंटल क्लींजर से साफ करें।

लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। Holi 2024: देश भर में आज यानी 25 मार्च को होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी अपने दोस्तों और परिवार के साथ होली मना रहे हैं। इस दिन तरह-तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं। लेकिन होली के रंगों का स्किन पर काफी असर पड़ता है। रंगों के बाद पानी से होली खेलने पर आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप होली के रंगों के प्रभाव से छुटकारा पा सकते हैं। आइए, जानते हैं कि पोस्ट होली स्किन केयर कैसे किया जाना चाहिए।

फेस पैक का इस्तेमाल

होली के रंगों को साफ करने के लिए आप घर पर बने DIY फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए बेसन, दही, हल्दी से फेस पैक बनाकर रंग साफ कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इससे आपकी स्किन पर इकट्ठा डेड सेल्स भी साफ हो जाएंगे।

जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल

जितनी देर तक होली का रंग त्वचा पर रहता है, उतनी ही ज्यादा त्वचा ड्राई और इरिटेट होती है। होली खेलने के बाद हाथ धोकर अपने चेहरे को साफ करें। कई बार लोग रंग साफ करने के लिए साबुन या एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करते हैं, इससे त्वचा डैमेज हो सकती है। रंग निकालने के लिए अपनी त्वचा को जेंटल क्लींजर से साफ करें और त्वचा को ज्यादा रगड़े नहीं। आंखों के आसपास हल्के हाथों से रंग साफ करें।

मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल

रंगों के इस्तेमाल से त्वचा का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। इससे त्वचा रूखी और बेजान नजर आती है। रंग साफ करने के बाद अपनी स्किन को किसी अच्छे मॉइस्चराइजर से मॉइस्चराइज करें। इससे स्किन को पोषण मिलता और बैरियर भी रिपेयर हो जाते हैं। यदि आप हाथ-पैरों पर नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो भी काफी फायदा होता है। लेकिन चेहरे पर फेस मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करें।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

अगर रंगों की वजह से आपकी स्किन जल रही है या फिर रेडनेस हो गई है, तो आप एलोवेरा जेल या ठंडे गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा को राहत मिलेगी और स्किन संबंधी परेशानी खत्म हो जाएगी।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

होली खेलने के बाद रंगों से स्किन छिल सकती है, इसलिए आप सनस्क्रीन लगाना न भूलें। इससे आपकी स्किन को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिलेगा। होली के रंगों से आपकी त्वचा पहले ही डैमेज हो सकती है, इसलिए मेकअप का इस्तेमाल न करें। होली खेलने के बाद कम से कम 24 घंटे तक मेकअप न लगाएं।

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Bollywood celebs celebrates holi, kiara advani, siddharth malhotra, rakul preet singh , jacky bhagnani | रकुल-जैकी, कृति-पुलकित की शादी के बाद पहली होली: अक्षय ने धमकी देकर टाइगर को रंगा, कियारा-सिद्धार्थ, प्रीति समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने शेयर की तस्वीरें

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देशभर में होली धूमधाम से मनाई जा रही है, इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स के होली सेलिब्रेशन की झलकियां लगातार सामने आ रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने होली पर खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। वहीं, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी के बाद पहली होली मजेदार अंदाज में मनाई है। अक्षय कुमार ने इस दौरान अपने को-स्टार टाइगर श्रॉफ को धमकाने के बाद रंगा है।

एक नजर बॉलीवुड सेलेब्स और उनके सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर-

15 मार्च को शादी के बंधन में बंधे पुलकित सम्राट और कृर्ति खरबंदा की शादी के बाद ये पहली होली है। दोनों ने होली सेलिब्रेशन की चंद खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, हमारी पहली होली।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के बाद ये उनकी पहली होली है। कपल ने अपने होली सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। साथ में उन्होंने लिखा है, हमारी तरफ से आपको, हैप्पी होली।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ कियारा ने लिखा है- हैप्पी होली विद माय होमी।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के साथ होली खेल रहे हैं। टाइगर ने अक्षय को रंग लगाने का प्लान बनाया था, लेकिन जब अक्षय उन्हें पत्थर से मारने लगे, तो उन्होंने बाल्टी में भरा हुआ रंग खुद पर ही डाल लिया। इस मजेदार सेलिब्रेशन के वीडियो के साथ अक्षय ने लिखा- बुरा न मानो होली है।

प्रीति जिंटा ने पति के साथ तस्वीरें शेयर कर लिखा है, जो भी होली मनाते हैं उन सभी को होली की शुभकामनाएं। आशा करती हूं ये त्योहार आपके और आपके परिवार के जीवन में रंग, खुशियां, शांति भरे।

कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने घर में होली सेलिब्रेट की है। दोनों ने सेलिब्रेशन के बीच पैपराजी के लिए पोज किया है।

होली सेलिब्रेशन के बीच लिरिसिस्ट जावेद अख्तर और शबाना आजमी को भी स्पॉट किया गया है। इस दौरान दोनों का मस्तीभरा अंदाज नजर आया है।

वीडियो देखिये, इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी हो जाता उज्‍जैन जैसा हादसा, तत्‍परता से बुझा दी आग

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में आरती के दौरान गुलाल की वजह से आग भभक उठी।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 12:40 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 01:20 PM (IST)

वीडियो देखिये, इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी हो जाता उज्‍जैन जैसा हादसा, तत्‍परता से बुझा दी आग
खजराना गणेश मंदिर में आरती के दौरान लगी आग

HighLights

  1. जिस दौरान मंदिर में आरती की जा रही थी तभी किसी ने स्‍मोक राड जला दी।
  2. पुजारी और मंदिर समिति के अन्‍य लोगों ने तत्‍परता से इस पर काबू पा लिया अन्‍यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
  3. पुजारी सुमित भट्ट ने बताया कि उज्‍जैन हादसे को ध्‍यान में रखते हुए कुछ देर पहले ही उन्‍होंने आरती में मौजूद श्रद्धालुओं को चेतावनी दी थी

इंदौर। उज्‍जैन के महाकाल मंदिर जैसा हादसा आज शहर के ऐतिहासिक खजराना गणेश मंदिर में भी हो जाता। जानकारी के अनुसार जब खजराना गणेश की आरती की जा रही थी उसी दौरान किसी ने आतिशबाजी के दौरान उपयोग में आने वाली स्‍मोक जैसी वस्‍तु को जला दिया। इस दौरान गुलाल फेंकने की बात भी सामने आई। इससे आग भभक उठी।

बताया जाता है जिस दौरान मंदिर में आरती की जा रही थी तभी किसी ने स्‍मोक राड जला दी। इससे आग भभक उठी। जैसे ही आग भभकी आरती कर रहे पुजारी और मंदिर समिति के अन्‍य लोगों ने तत्‍परता से इस पर काबू पा लिया अन्‍यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना के दौरान भगवान श्रीगणेश की आरती कर रहे मंदिर के पुजारी सुमित भट्ट ने बताया कि उज्‍जैन हादसे को ध्‍यान में रखते हुए कुछ देर पहले ही उन्‍होंने आरती में मौजूद श्रद्धालुओं को चेतावनी दी थी कि वे आरती के दौरान गुलाल अथवा किसी ज्‍वलनशील वस्‍तु को न उड़ाएं।

उन्‍होंने बताया कि यह घटनाक्रम मंदिर के गर्भगृह के बाहर ही कुछ पल के लिए हुआ। तुरंत ही आग को बुझा दिया गया और हालात सामान्‍य हो गए। उन्‍होंने कहा कि भगवान श्रीगणेश की कृपा से कुछ नहीं हुआ। उल्‍लेनीय है कि आज ही उज्‍जैन में महाकाल मंदिर में आरती के दौरान गुलाल उड़ने से आग भभक उठी थी। इससे 15 पुजारी और सेवक झुलस गए हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का

IPL 2024: रिवाज कायम, फिर पहला मैच हारी मुंबई, कप्तान पांड्या ने रोहित को बाउंड्री पर भेजा, तो भड़के फैन्स

आईपीएल 2013 से अब तक मुंबई इंडियंस ने पांच खिताब जीत लिए हैं, परंतु आईपीएल का पहला मैच हारने का क्रम टीम नहीं तोड़ पाई है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 12:55 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 12:55 PM (IST)

IPL 2024: रिवाज कायम, फिर पहला मैच हारी मुंबई, कप्तान पांड्या ने रोहित को बाउंड्री पर भेजा, तो भड़के फैन्स

एजेंसी, अहमदाबाद। आईपीएल 2024 में रविवार को अहमदाबाद में मुंंबई और गुजरात के बीच मुकाबला हुआ। 11 सालों का रिवाज कायम रखते हुए मुंबई आईपीएल का अपना पहला मुकाबला हार गई।

वहीं, मैच के दौरान मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पांड्या और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बीच ऐसा कुछ हुआ, जो रोहित के फैन्स को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर भी इसकी जबरदस्त चर्चा है।

हार्दिक की जमकर हूटिंग, लगे रोहित-रोहित के नारे

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस के वक्त मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के विरुद्ध जमकर हूटिंग हुई। पिछले सत्र तक हार्दिक गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, लेकिन इस सत्र की नीलामी से ठीक पहले वह मुंबई इंडियंस में ट्रांसफर हो कर चले गए थे। वहां हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह कप्तान भी बना दिया गया। इससे नाराज प्रशंसकों ने हार्दिक के विरुद्ध न केवल जमकर हूटिंग की, बल्कि मैच के दौरान कई बार रोहित-रोहित के नारे भी लगाए।

फील्डिंग के दौरान एक बार कप्तान हार्दिक ने रोहित शर्मा को बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए लगाया। इससे भी रोहित के फैन्स नाराज नजर आए। रोहित हमेशा सर्कल के अंदर की फील्डिंग करते हैं।

11 वर्ष में भी नहीं बदली मुंबई इंडियंस की किस्मत

आईपीएल 2013 से अब तक मुंबई इंडियंस ने पांच खिताब जीत लिए हैं, परंतु आईपीएल का पहला मैच हारने का क्रम टीम नहीं तोड़ पाई है। कप्तान बदल गया, पर नहीं बदला तो पहले मैच में हार का क्रम। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में गत उपविजेता गुजरात टाइटंस ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को छह रनों से हराया।

मुंबई को जीत के लिए अंतिम ओवर में 19 रनों की आवश्यकता थी। कप्तान हार्दिक स्ट्राइक पर थे। उन्होंने शुरुआती दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका जड़कर लक्ष्य को छोटा कर दिया। हालांकि, ओवर की तीसरी गेंद पर वह लांग आन पर राहुल तेवतिया को एक आसान कैच थमा बैठे। अगली ही गेंद पर अनुभवी पीयूष चावला भी डीप मिड विकेट पर राशिद खान के हाथों लपके गए और एक समय आसान दिख रहे लक्ष्य से मुंबई छह रन पीछे रह गई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Holi 2024: अमिताभ बच्चन से लेकर आलिया भट्ट तक, बॉलीवुड सितारों ने खास अंदाज में फैंस को दी होली की शुभकामनाएं

जहां सोशल मीडिया पर सभी एक-दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं, तो वहीं, बाॅलीवुड स्टार्स भी अपने-अपने अंदाज में फैंस को होली विश कर रहे हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 12:07 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 12:14 PM (IST)

Holi 2024: अमिताभ बच्चन से लेकर आलिया भट्ट तक, बॉलीवुड सितारों ने खास अंदाज में फैंस को दी होली की शुभकामनाएं
bollywood stars holi needs

HighLights

  1. फिल्मों सितारों में भी होली का हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है।
  2. बाॅलीवुड स्टार्स भी अपने-अपने अंदाज में फैंस को होली विश कर रहे हैं।
  3. अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को बधाई दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Holi 2024: आज यानी 25 मार्च को देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर कोई आज होली के रंग में डूबा नजर आ रहा है। आम जनता से लेकर फिल्मों सितारों तक सभी में होली का हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है। जहां सोशल मीडिया पर सभी एक-दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं, तो वहीं, बाॅलीवुड स्टार्स भी अपने-अपने अंदाज में फैंस को होली विश कर रहे हैं। आइए, देखें कि किस बॉलीवुड स्टार ने कैसे होली की बधाई दी है।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को बधाई दी है। उन्होंने देर रात अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, T 4960 – होरी खेले रघुबीरा अवध में, होरी खेलें रघुवीरा।

naidunia_image

अनुष्का शर्मा

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को अपने बेटे अकाय को जन्म दिया है। मां बनने के बाद अब एक्ट्रेस ने पहला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को होली की बधाई दी है। फिलहाल अनुष्का लंदन में हैं।

naidunia_image

अल्लू अर्जुन

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी होली के त्योहार पर फैंस को विश किया है। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर होली की बधाई दी है।

naidunia_image

आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी अपने सोशल मीडिया पर फैंस को होली की बधाई दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को होली विश की है।

naidunia_image

कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म भूल-भुलैया 3 की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने फिल्म के सेट से ही फैंस को होली की बधाई दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर भूल-भुलैया 3 हैप्पी होली लिखा है।

naidunia_image

करीना कपूर खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी इन दिनों अपनी फैमिली के साथ विदेश में वेकेशन मना रही हैं। ऐसे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर होली विश की है।

naidunia_image

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Indore Information: आचार संहिता के बीच बड़ी कार्रवाई, शराब व्यवसायी की कार से 56 लाख रुपये बरामद

Indore Information: इंदौर में एफएसटी ने शराब व्यवसायी की कार से 56 लाख रुपये बरामद किए हैं।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 10:05 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 11:57 AM (IST)

Indore News: आचार संहिता के बीच बड़ी कार्रवाई, शराब व्यवसायी की कार से 56 लाख रुपये बरामद
शराब व्‍यवसायी की कार से लाखों रुपये कैश बारामद किया गया

HighLights

  1. व्यवसायी की कार से 56 लाख रुपये बरामद
  2. एफएसटी ने की कार्रवाई

Indore Information डिजिटल डेस्क, इंदौर। आचार संहिता के बीच इंदौर में एफएसटी (फ्लाइंग सर्विलांस टीम) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी की कार से 56 लाख रुपये जब्त किए हैं। रविवार रात एफएसटी टीम ने चोइथराम मंडी के पास शराब व्यवसायी रमेश चंद राय को रोककर उनकी कार की तलाशी ली तो उसमें से लाखों रुपये कैश बरामद हुआ। यह कार्रवाई सुबह तक चलती रही, हालांकि रमेश चंद राय ने यह रकम उनके व्यवसाय के होने की बात कही है।

naidunia_image

दो लाख रुपये बरामद

इधर, एक अन्‍य कार्रवाई में एसएसटी और पुलिस ने शनिवार रात कार से दो लाख रुपये नकद बरामद किए है। रुपये सूकटेस में रखे हुए थे। एडिशनल डीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा के मुताबिक टीम तेजाजीनगर थाना क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान बुलढाना (महाराष्ट्र) की कार को रोका गया। तलाशी के दौरान सूटकेस से 1 लाख 97 हजार रुपये कैश मिले।

आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के साथ ही आबकारी विभाग ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को आबकारी विभाग ने जिले में 39 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। जिसमें 39 केस दर्ज कर 318 लीटर मदिरा, एक दोपहिया वाहन जब्त किया और 1 हजार 85 किग्रा महुआ लहान जब्त कर मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया। जब्त सामग्री की कीमत 2.80 लाख रुपए है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का

Gwalior Information: इंतजार खत्‍म, अब ग्‍वालियर के नए टर्मिनल से उड़ान भरेंगे विमान

दो दिन पहले एयर टर्मिनल के आपरेशनल होने की सूचना जारी कर दी जाएगी जिससे आमजन तक यह जानकारी पहुंचाई जा सके।

By Varun Sharma

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 10:51 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 10:51 AM (IST)

Gwalior News:  इंतजार खत्‍म, अब ग्‍वालियर के नए टर्मिनल से उड़ान भरेंगे विमान

HighLights

  1. 26 मार्च को दो दिन पहले जारी होगी सूचना
  2. एयरपोर्ट प्रबंधन ने की तैयारियां
  3. हर गेट पर रहेगी सुरक्षा, प्लान भी तैयार

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। हवाई सेवाओं को लेकर ग्वालियर की जिस नई उड़ान का इंतजार था वह घड़ी अब आ गई है। ग्वालियर के ड्रीम प्रोजेक्ट एयर टर्मिनल के शुभारंभ के बाद इसके आपरेशनल होने का बेसब्री से इंतजार था जो कि 28 मार्च को खत्म हो रहा है। सीआईएसएफ का बल एयर टर्मिनल को मिल चुका है जिसके बाद अब पूरे टर्मिनल पर इनकी तैनाती की जा रही है।

दो दिन पहले एयर टर्मिनल के आपरेशनल होने की सूचना जारी कर दी जाएगी जिससे आमजन तक यह जानकारी पहुंचाई जा सके। वहीं मार्च महीने में अब तक का एयर ट्रैफिक चार्ट जारी किया गया है जिसमें एलाइंस एयर के इंदौर विमान को सबसे ज्यादा ट्रैफिक लोड मिला है। यह आंकड़ा 82 फीसद तक है। अब नई टर्मिनल के शुरू होने के बाद से एयर ट्रैफिक के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी की संभावना है।

बता दें कि पांच सौ करोड़ की लागत से तैयार किया गया नया एयर टर्मिनल प्रदेश में सबसे भव्य एयरपोर्ट इमारत है और देश में सबसे तेजी से बनने वाले एयरपोर्ट में इसी टर्मिनल का नाम दर्ज है। पुराने एयरपोर्ट राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल ही नए एयर टर्मिनल का नाम रखा गया है, मार्च माह में ही पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों इसका वर्चुअल लोकार्पण किया जा चुका है। फोर्स की उपलब्धता न हो पाने के कारण इसे आपरेशनल नहीं किया गया था।

एक मार्च से 23 मार्च: इंदौर के लिए लोड सर्वाधिक

मार्च की ओवरआल स्थिति

क्षमता38592

आगमन-10878

प्रस्थान-9876

कुल-20754

लोड प्रतिशत-54 प्रतिशत

23 मार्च तक किस एयरलाइंस में कितना ट्रैफिक लोड

इंदौर के लिए एलाइंस एयर का लोड- 83 प्रतिशत

मुंबई के लिए इंडिगो का लोड- 77 प्रतिशत

दिल्ली के लिए इंडियो का लोड-55 प्रतिशत

मुंबई के लिए अकासा का लोड- 45 प्रतिशत

अहमदाबाद के लिए अकासा का लोड- 73 प्रतिशत

बेंगलुरू के लिए एयर इंडिया का लोड-56 प्रतिशत

दिल्ली के लिए एयर इंडिया का लोड-22 प्रतिशत

हैदराबाद के लिए एयर इंडिया का लोड-46 प्रतिशत

नोट: ट्रैफिक लोड का अर्थात किस विमान मे कितनी प्रतिशत सीटें भरीं

फरवरी में 56 प्रतिशत लोड रहा,मार्च में आगे जाने के आसार

ग्वालियर से विभिन्न शहरों के लिए संचालित उड़ानों में फरवरी से ज्यादा लोड मार्च रहने की उम्मीद है। त्यौहारी सीजनों के चलते लोग अधिक संख्या में आवागमन करते हैं, खासकर नौकरीपेशा लोग जो बाहरी शहरों में कार्यरत हैं वे अपने घर आना जाना करते हैं। फरवरी माह में 56 प्रतिशत लोड एयर ट्रैफिक का रहा लेकिन अभी मार्च के आंकड़े 23 मार्च तक ही हैं इसलिए शेष दिनों का आंकड़ा फरवरी को पार कर जाएगा। नए टर्मिनल को भी मार्च में ही शुरू किया जा रहा है तो अच्छा रिस्पांस मिलने की संभावना है।

इनका कहना है

मार्च में अच्छा ट्रैफिक लोड मिला है जो फरवरी से आगे ही जाएगा। मार्च माह में इंदौर की एयरलाइंस को ठीक लोड मिला जिसका प्रतिशत 82 है। जल्द नया एयर टर्मिनल आपरेशनल होने जा रहा है जिसकी तैयारी चल रही है।

संदीप अग्रवाल, डायरेक्टर, एयरपोर्ट ग्वालियर

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का