MP Information: शातिर महिलाओं ने ज्वेलरी की दुकान पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

जब दुकान मालिक ने अपनी ज्वेलरी चेक की तो देखा कि ज्वेलरी में से एक सोने की बेसर और टाप्स गायब हैं।

By Nai Dunia Information Community

Publish Date: Solar, 24 Mar 2024 06:56 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 04:35 PM (IST)

MP News: शातिर महिलाओं ने ज्वेलरी की दुकान पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

चंदला (नईदुनिया न्यूज)। जिले के चंदला सरवई मार्ग पर बंसिया तिराहे के पास स्थित निरंकार ज्वेलर्स की दुकान पर तीन शातिर महिलाओं ने खरीददार बनकर गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जब दुकान बंद करने के समय दुकानदार ने गहनों का वजन किया उन्हें चोरी की जानकारी लगी।

इसके बाद उन्होने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पूरा मामला साफ हो गया। जानकारी के अनुसार तीन महिलाएं एक साथ 21 मार्च को दुकान पर ज्वेलरी की खरीदने पहुंची थीं। उन्होंने दुकान मालिक से ज्वेलरी दिखाने को कहा। दुकानदार द्वारा ट्रे में रखकर महिलाओं के सामने ज्वेलरी रख दी गई।

देखते ही देखते महिलाओं ने ट्रे से कब ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया दुकान मालिक को समझ ही नहीं आया। महिलाओं के जाने के बाद जब दुकान मालिक ने अपनी ज्वेलरी चेक की तो देखा कि ज्वेलरी में से एक सोने की बेसर और टाप्स गायब हैं।

दुकानदार नारायण सोनी के द्वारा चोरी गए जेवरों को अपनी दुकान में तलाशने के बाद जब सामान नहीं मिला तब वह पूरे मामले की रिपोर्ट 23 मार्च को चंदला थाने में दर्ज़ करवाई गई है। वहीं महिलाओं द्वारा चोरी करते पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि युवती ने किस तरह से ट्रे से सोने का सामान लेकर तीसरे नंबर की महिला को काउंटर के नीचे से थमा दिया। अब देखना होगा महिलाओं के चेहरे उजागर होने के बाद आखिर चंदला पुलिस कब तक इन महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।

दुकानदार ने घोषित की ईनाम दुकान मालिक नारायण सोनी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि जो भी व्यक्ति इन शातिर महिलाओं की जानकारी उपलब्ध करवाता है या उन्हें पकड़वाने में मदद करता है तो उसे 5000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

होली के जश्न के बीच कांग्रेस ने जारी की छठी सूची, पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की इस लिस्ट में पांच नाम हैं, जिसमें राजस्थान से सबसे ज्यादा 4 उम्मीदवार उतारे हैं। तमिलनाडु की एक सीट पर उम्मीदवार उतारा गया है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 04:25 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 04:25 PM (IST)

होली के जश्न के बीच कांग्रेस ने जारी की छठी सूची, पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल

एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की इस लिस्ट में पांच नाम हैं, जिसमें राजस्थान से सबसे ज्यादा 4 उम्मीदवार उतारे हैं। तमिलनाडु की एक सीट पर उम्मीदवार उतारा गया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों

Holi 2024: रासायनिक रंगों से बचें, त्वचा और बालों को हो सकता है नुकसान

होली के रंगों में एलर्जी, श्वास जैसी बीमारियों के साथ कैंसर पैदा करने वाले रसायन भी मिले होते हैं। रंगों के साथ गुलाल भी आपकी त्वचा के लिए घातक व हानिकारक साबित हो सकता है। होली के दिन आप इन रंगों में रंगने जा रहे हैं तो सावधान रहिए।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 04:19 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 04:19 PM (IST)

Holi 2024: रासायनिक रंगों से बचें, त्वचा और बालों को हो सकता है नुकसान

लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। होली के रंगों में एलर्जी, श्वास जैसी बीमारियों के साथ कैंसर पैदा करने वाले रसायन भी मिले होते हैं। रंगों के साथ गुलाल भी आपकी त्वचा के लिए घातक व हानिकारक साबित हो सकता है। होली के दिन आप इन रंगों में रंगने जा रहे हैं तो सावधान रहिए। डाक्टरों के अनुसार आप बाजार में मिलने वाले रंगों की जगह प्राकृतिक रंगों से होली खेलते हैं तो आप कई तरह की बीमारियों से बचेंगे।

सिविल चिकित्सक डाक्टर जीएस चोयल के अनुसार आम लोगों को यह जानकारी नहीं है कि रासायनिक रंगों में कितने खतरनाक तत्व मिले रहते हैं। यहां तक कि बहुत सुरक्षित मानी जाने वाली गुलाल में भी आधा दर्जन जहरीले रसायन हो सकते हैं। इनमें लेड क्रोमियम, निरजल आदि शामिल होते हैं। यह एलर्जी से लेकर त्वचा के कैंसर तक की वजह बन सकते हैं। अगर हम अपने रसोई घर में ही चाहे तो हर किस्म का रंग बना सकते हैं। हल्दी जैसे मसालों और चुकंदर जैसी सब्जियों के सुरक्षित और शरीर को लाभ पहुंचाने वाले रंग मौजूद हैं।

इन रंगों से होता है सेहत को नुकसान

लाल व काला रंग मरकरी लेड सल्फाइड से बनते हैं, जिससे कैंसर हो सकता है। पीला रंग ओरामाइन नामक रसायन से बनता है, जो एलर्जी पैदा करता है। गुलाल में लेड क्रोमियम, कैडमियम, निकल, लोहा, सिलिकान आदि पाए जाते हैं। जिनसे त्वचा का कैंसर और आंखों को नुकसान हो सकता है। सिल्वर पेंट को बनाने के लिए एलुमिनियम ब्रोमाइड का इस्तेमाल किया जाता है, जो जहरीला रसायन होता है।

इन प्राकृतिक रंगों का करें इस्तेमाल

  • रंग बनाने के लिए लोहे के बर्तनों में सूखे आंवले को उबालकर रातभर रखें, तो काला रंग तैयार हो जाता है।
  • ब्राउन रंग को बनाने के लिए कत्थे को पानी में घोलकर रातभर रखें। दूसरे दिन ब्राउन रंग तैयार हो जाएगा।
  • लाल रंग तैयार करने के लिए लाल चंदन, गुलमोहर, टेसू के फूलों को पीसकर पानी में उबाल लें।
  • पान वाले चूने के पानी में हल्दी घोलकर भी लाल रंग तैयार किया जा सकता है।
  • पीले रंग के लिए हल्दी के साथ बेसन या मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर रंग तैयार किया जा सकता है।
  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों

Swatantra Veer Savarkar’s assortment reached 5.90 crores, enhance in earnings on Sunday; Margao Specific has earned Rs 7.10 crore up to now | स्वातंत्र्य वीर सावरकर का कलेक्शन 5.90 करोड़ हुआ: रविवार को कमाई में बढ़ोतरी; मडगांव एक्सप्रेस ने अब तक 7.10 करोड़ कमाए
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Swatantra Veer Savarkar’s Assortment Reached 5.90 Crores, Enhance In Earnings On Sunday; Margao Specific Has Earned Rs 7.10 Crore So Far

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 2.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म का टोटल कलेक्शन 5.90 करोड़ रुपए हो गया है। वर्ल्डवाइड बात करें तो इसने 8.26 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। स्वातंत्र्य वीर सावरकर के साथ रिलीज हुई फिल्म मडगांव एक्सप्रेस ने 7.10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। रविवार को फिल्म ने 2.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। रविवार को दोनों फिल्मों की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई।

हर दिन के हिसाब से स्वातंत्र्य वीर सावरकर का कलेक्शन

  • पहले दिन-1.05 करोड़
  • दूसरे दिन- 2.25 करोड़
  • तीसरे दिन- 2.60 करोड़
  • टोटल- 5.90 करोड़
फिल्म वीर सावरकर की लाइफ पर बनी है।

फिल्म वीर सावरकर की लाइफ पर बनी है।

हर दिन के हिसाब से मडगांव एक्सप्रेस का कलेक्शन

  • पहले दिन- 1.5 करोड़
  • दूसरे दिन- 2.75 करोड़
  • तीसरे दिन- 2.85 करोड़
  • टोटल- 7.10 करोड़
दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी स्टारर फिल्म मडगांव एक्सप्रेस एक डॉर्क कॉमेडी फिल्म है।

दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी स्टारर फिल्म मडगांव एक्सप्रेस एक डॉर्क कॉमेडी फिल्म है।

ये दोनों फिल्मे 22 मार्च को रिलीज हुई थीं। स्वातंत्र्य वीर सावरकर जहां वीर सावरकर की लाइफ पर बेस्ड एक सीरियस फिल्म है, वहीं मडगांव एक्सप्रेस एक कॉमेडी फिल्म है। दोनों फिल्मों को ऑडियंस का मिक्स रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में दोनों फिल्मों की रफ्तार काफी सुस्त है।

स्वातंत्र्य वीर सावरकर में रणदीप हु़ड्डा ने खुद को झोंका
रणदीप हुड्डा को देख कर यही लगता है कि सावरकर के रोल में उनसे बेहतर शायद ही कोई कास्ट हो सकता था। ऐसा लगा कि हम सावरकर को ही पर्दे पर देख रहे हैं। काला पानी वाले सीक्वेंस में रणदीप हुड्डा ने असाधारण एक्टिंग की है। इस रोल के लिए उन्होंने जो मेहनत की है, वो पर्दे पर साफ दिखाई देती है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रणदीप हुड्डा अंडमान और निकोबार के उस सेल्यूलर जेल भी जा चुके हैं, जहां वीर सावरकर ने करीब 10 साल कालापानी की सजा गुजारी थी।

रणदीप हुड्डा अंडमान और निकोबार के उस सेल्यूलर जेल भी जा चुके हैं, जहां वीर सावरकर ने करीब 10 साल कालापानी की सजा गुजारी थी।

मडगांव एक्सप्रेस के जरिए कुणाल खेमू पहली बार डायरेक्शन में उतरे
कुणाल खेमू ने पहली बार किसी फिल्म का डायरेक्शन किया है। अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म में ही उन्होंने कमाल कर दिया है। एक सिंपल सी कहानी को उन्होंने इतने दिलचस्प अंदाज में दिखाया है कि उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Holi 2024: होली के बाद चेहरे से नहीं छुटा पा रहे हैं रंग, इन टिप्स का करें उपयोग

होली का त्योहार 25 मार्च को देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर मस्ती से त्योहार को मना रहे हैं। होली के बाद अक्सर चेहरे पर लगा रंग हटाना एक चुनौती होती है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 03:46 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 03:46 PM (IST)

Holi 2024: होली के बाद चेहरे से नहीं छुटा पा रहे हैं रंग, इन टिप्स का करें उपयोग
होली के रंग को साफ करने का उपाय।

लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। होली का त्योहार 25 मार्च को देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर मस्ती से त्योहार को मना रहे हैं। होली के बाद अक्सर चेहरे पर लगा रंग हटाना एक चुनौती होती है। दरअसल, चेहरे की त्वचा काफी सॉफ्ट होती है, इसलिए रंग को साफ करने के लिए जोर से रगड़ना स्किन के लिए खतरनाक होता है। बहुत ही सावधानी से रंग को साफ करना चाहिए। आपको कोई परेशानी न हो, इसलिए कुछ उपाय आपके लिए लेकर आए हैं।

आटे व नीबू का स्क्रब

होली में लगे रंग से परेशान हैं, तो आंटे व नीबू से बने स्क्रब का उपयोग कर सकते हैं। आप नहाने से पहले आटा लें व कुछ बूंद नीबू की उसमें मिला लें। उसको चेहरे पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें। उसके बाद आटे को हल्के हाथों से छुड़ा लें। यह आपके चेहरे पर लगे रंग को आसानी से छुड़ा देगा। आटे की मदद से डेड सेल्स चेहरे से हट जाएंगी। नींबू एसिडिक होता है, यह रंग को हल्का करने में मदद करता है।

दही व बेसन का स्क्रब

इस फेस पैक की आपकी दो तरह से मदद कर सकता है। यह आपकी स्किन से रंग को उतार देगा। इसके अलावा यह आपके चेहरे पर ग्लो भी लेकर आएगा। इसको बनाने का तरीका भी बहुत ही आसान है। आप बेसन में दही, एक चुटकी हल्दी व नीबू का रस मिला दें। आपका पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा। इस पेस्ट को आप 20-25 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। उसके बाद हल्के हाथों से छुड़ा लें। यह आपके चेहरे के रंग को आराम से उतार देगा।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों

Tikamgarh Information: ट्रैक्टर दुर्घटना में दो की हुई थी मौत, बुड़ेरा थाना पुलिस के खिलाफ ट्रैक्टर बदलने के मामले में जांच शुरू

Tikamgarh Information: बुडे़रा थाना पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी, इसी तरह के मामले में सागर में हुए पांच सस्पेंड।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 03:47 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 03:47 PM (IST)

Tikamgarh News: ट्रैक्टर दुर्घटना में दो की हुई थी मौत, बुड़ेरा थाना पुलिस के खिलाफ ट्रैक्टर बदलने के मामले में जांच शुरू
थाने में खड़े दोनों ट्रैक्टर।

Tikamgarh Information: टीकमगढ़, नईदुनिया प्रतिनिधि। बुडेरा थाना क्षेत्र के लमेरा गांव में दो की मौत होने के बाद ट्रैक्टर बदलने के मामले में अब तूल पकड़ लिया है। मामले में पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या को सौंप दी है। वहीं अब पूरे मामले में लीपापोती करने में बुड़ेरा पुलिस जुटी हुई है, लेकिन जांच के दौरान तथ्य ऐसे सामने आ रहे हैं, जो ट्रैक्टर बदलने की बात को सही बता रहे हैं।

फिलहाल जांच अंतिम चरण में चल रही है, लेकिन इससे पहले ही वास्तविक ट्रैक्टर के मालिक से बुड़ेरा थाना पुलिस ने एक आवेदन लेकर उस ट्रैक्टर से गाय टकराने की बात कही है, जो पुरानी तारीख में आवेदन लिया गया और फिर पावती दे दी गई।

इसके साथ ही कंपनी के गुखरई कैंप में रखे हुए वास्तविक ट्रैक्टर को वहां से हटवा दिया गया। जबकि वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में जांच दल के पहुंचने से पहले हटा दिए गए। बता दें कि इसी प्रकार के मामले में सागर जिले में हाल ही में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

गौरतलब है कि 376 करोड़ रूपये की लागत से बान सुजारा समूह जल प्रदाय योजना का कार्य शासन द्वारा इंवायरो इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड दिल्ली को दिया गया है। कार्य प्रगति पर होने के दौरान ही 4 फरवरी 2024 को शाम के समय एक ट्रैक्टर-ट्राले में सरिये रखकर गुखरई से बांध की तरफ जा रहे था। इसी बीच लमेरा गांव के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर-ट्राला पलट गया और घटना में नरेंद्र यादव निवासी लमेरा व भैयालाल अहिरवार निवासी जिनागढ़ की मौत हो गई थी।

मौत के बाद ही कंपनी द्वारा ट्रैक्टर के दस्तावेज देखे गए, तो उस वाहन का बीमा संबंधी अन्य दस्तावेज नहीं थे। लेकिन वह ट्रेक्टर घटना के बाद 6 फरवरी को बुड़ेरा थाना परिसर में रखवा दिया गया। ट्रैक्टर थाना परिसर में रखने के बाद फिर इस घटना में शामिल ट्रैक्टर को बदलने के लिए पुलिस व कंपनी के अधिकारियों के बीच मंत्रणा शुरू हुई और 17 फरवरी को मामले की एफआइआर दर्ज होने से पहले ट्रैक्टर को बदल दिया। जबकि वह घटना में वास्तविक ट्रैक्टर बाद में कंपनी के कैंप के पास रखवा दिया गया है।

पूरे मामले की जांच एएसपी को दी गई है, जो मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच जारी है। – रोहित काशवानी, एसपी टीकमगढ़

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Pilibhit Lok Sabha Seat : टिकट मिलने पर बाबा नींव करौरी के दर पर पहुंचे जितिन प्रसाद, वरुण गांधी के समर्थकों में निराशा

भारतीय जनता पार्टी ने पीलीभीत से वरुण गांधी की टिकट काटकर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को उतारा है। वह टिकट मिलने के बाद सबसे पहले उत्तराखंड में बाबा नींव करौरी के दर पर पहुंचे हैं।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 03:15 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 03:15 PM (IST)

Pilibhit Lok Sabha Seat : टिकट मिलने पर बाबा नींव करौरी के दर पर पहुंचे जितिन प्रसाद, वरुण गांधी के समर्थकों में निराशा
जितिन प्रसाद पहुंचे मंदिर।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। भारतीय जनता पार्टी ने पीलीभीत से वरुण गांधी की टिकट काटकर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को उतारा है। वह टिकट मिलने के बाद सबसे पहले उत्तराखंड में बाबा नींव करौरी के दर पर पहुंचे हैं। उन्होंने वहां उनका आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।

जितिन प्रसाद की तरफ से इस कार्यक्रम की जानकारी किसी को नहीं दी गई थी। पूजा के बाद लौटकर सितारगंज हाईवे स्थित उत्तराखंड बार्डर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की तैयारियां कर रखी है। जितिन प्रसाद का परिवार बाबा नींव करौरी मंदिर को काफी मानता है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों

होली विशेष: मुरैना के शेखपुर गांव में निभाई जा रही 500 साल पुरानी परंपरा, श्रृंगार कर परिक्रमा करती हैं महिलाएं

गांव में आपसी सौहार्द्र और प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच इस परंपरा को 500 साल पहले शुरू कराया गया।

By Nai Dunia Information Community

Publish Date: Solar, 24 Mar 2024 07:41 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 02:47 PM (IST)

होली विशेष: मुरैना के शेखपुर गांव में निभाई जा रही 500 साल पुरानी परंपरा, श्रृंगार कर परिक्रमा करती हैं महिलाएं
होली पर सजधज कर गांव की परिक्रमा करतीं महिलाएं- फाइल फोटो

कैलारस (नईदुनिया न्यूज)। रंगों के पर्व होली पर देश एवं प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग परंपराओं का निर्वाहन होता है। रंग, अबीर, गुलाल और होलिका दहन तो लगभग सभी जगह होता है, लेकिन कैलारस कस्बे से मात्र 10 किलोमीटर दूर स्थित गांव शेखपुर में अनोखे ढंग से ही होली का पर्व ग्रामीण मनाते हैं। यहां पर होली दोपहर बाद गांव की सभी महिलाएं एकजुट होकर गांव की परिक्रमा करतीं हैं। खास बात यह है कि सभी महिलाएं होली के पर्व पर पूरी तरह से सजधज कर गांव की परिक्रमा करतीं हैं, जबकि आमतौर पर होली के दिन लोग पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करते है। वहीं शेखपुर में महिलाएं दीपावली की तरह सजती-संवरती हैं।

इस परपंरा के बारे में बताया जाता है कि गांव में आपसी सौहार्द्र और प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच इस परंपरा को 500 साल पहले शुरू कराया गया। जिसे आज भी लोग पूरी तरह निभा रहे हैं। जो जिले में ही नहीं संभवत प्रदेश व देश में इकलोती परंपरा होगी। होली के पड़वा के दिन गांव की सभी बहू बेटियां सोलह श्रंगार कर पूरे गांव का परिक्रमा लगाती हैं। इस दौरान जहां बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया जाता है।

वहीं मान्यता के अनुसार लोकगीतों के साथ-साथ पुरुष भी इस परिक्रमा में महिलाओं का साथ देते हैं। परिक्रमा के दौरान गांव में किसी की नई शादी होने पर उसके दरवाजे पर यह महिलाएं नाच-गाकर बहू को सगुन भेंट करती हैं। इस दिलचस्प परंपरा की कहानी गांव के ही सेवानिवृत्त पटवारी रामहेत त्यागी बताते हैं कि गांव में आपसी भाईचारा समृद्धि और खुशहाली के लिए इस परंपरा का निर्वाह गांव के ही प्रसिद्ध संत विजयानंद स्वामी द्वारा चालू कराया गया है। जो अभी भी चल रहा है। गांव की बेटी ज्योति त्यागी के अनुसार इस परंपरा का यह फायदा यह भी है कि सभी लोग इस त्यौहार पर मिल जाते हैं। हम सभी शादी सुदा बेटियां अपने गांव में इस परंपरा के अवसर पर आती हैं।

एक किवंदती यह भी:

शेखपुर गांव में इस ग्रामीण परिक्रमा की एक कहानी यह भी बताई जाती है कि गांव में आगजनी की घटनाएं बहुत होती थीं। इस समस्या से निजात के लिए गांव के लोगों ने काफी प्रयास किया। उसी समय गांव में एक फकीर आए। उन्होंने कहा कि होली की आग को आपको अगर गंगा में विसर्जित कर दिया जाए, तो यहां यह प्राकृतिक आपदा नहीं आएगी। लोगों ने इस बात पर विश्वास किया एवं होली की आग को संत विजयानंद के साथ जाकर सोरो गंगा में विसर्जित किया। उसके बाद गांव में अभी तक आगजनी या प्रकोप की घटनाएं नहीं हो पाई हैं।

गांव में होती है नाल उठाने की प्रतियोगिता

गांव की परिक्रमा से पूर्व पुरुष एक स्थान पर एकत्रित होकर फाग गायन परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ करते हैं। दोपहर बाद गांव के बाहर नाल उठाओ प्रतियोगिता होती है। जिसमें मुरैना के अलावा आगरा, धौलपुर, ग्वालियर, बसेड़ी धौलपुर, विजयपुर श्योपुर एवं अन्य जिलों से भी शौकीन पहलवान पहुंचते हैं। जहां 90 किग्रा से लेकर 130 किग्रा वजन तक की नाल उठाई जाती है। नाल उठाने के बाद उसे पीठ पर गर्दन के सहारे रखकर पूरे मैदान का चक्कर भी पहलवान को लगाना पड़ता है। नाल उठाने वाले पहलवानों को गांव वालों की तरफ से पुरस्कार दिए जाते हैं।

GI और MI के मैच में फैंस का एक-दूसरे से झगड़ा, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर चले लात-घूंसे, Video

रविवार को आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ। इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्यों कि मुंबई की कप्तानी रोहित की जगह हार्दिक पांड्या ने की।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 02:52 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 02:52 PM (IST)

GI और MI के मैच में फैंस का एक-दूसरे से झगड़ा, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर चले लात-घूंसे, Video
मैच के दौरान हुआ फैंस का झगड़ा।

खेल डेस्क, इंदौर। रविवार को आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ। इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्यों कि मुंबई की कप्तानी रोहित की जगह हार्दिक पांड्या ने की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए आईपीएल के 5वे मैच में लोगों की काफी दिलचस्पी थी, क्यों कि मुंबई की तरफ से इस बार रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी करने वाले थे।

इस मैच के लिए स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच गजब का उत्साह था। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा, जिसमें कुछ लोगों के बीच जमकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाए। यह बात अभी तक सामने नहीं आ पाई है कि आखिर झगड़े का कारण क्या है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों

Raipur Information: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की रायपुर पुलिस ले रही क्लास, जो टेस्ट में पास उनका जुर्माना होता है माफ

Raipur Site visitors Police Class: रायपुर यातायात पुलिस ने ली 26 क्लास, 1350 वाहन चालकों में से 128 ने दिए सही जवाब, 70 हजार जुर्माना माफ।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 02:29 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 02:31 PM (IST)

Raipur News: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की रायपुर पुलिस ले रही क्लास, जो टेस्ट में पास उनका जुर्माना होता है माफ
रोज यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की लग रही क्लास।

Raipur Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों की रोज पुलिस टीम पाठशाला में क्लास ले रही है। पिछले तीन दिनों में पुलिस ने 26 क्लास लेकर 1350 ऐसे वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।इस दौरान नियमों से संबंधित पूछे गए सवाल का सही जवाब देने वाले 128 वाहन चालकों का करीब 70 हजार रुपये का जुर्माना माफ कर इस वायदे और शपथ दिलाकर छोड़ा गया कि दोबारा नियमों का उल्लघंन नहीं करेंगे। साथ ही इनसे संकल्प पत्र भी भरवाया गया। वहीं गलत जवाब देने वाले वाहन चालकों की दोबारा क्लास ली गई।

शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित, सुरक्षित बनाने वाहन चालकों को जागरूक करने का काम पुलिस ने शुरू किया है। एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस विभिन्न चौक-चौराहे से यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों को पकड़कर उनका चालान काटने के बजाए वहीं पर पाठशाला लगा रही है।इस पाठशाला में चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ उसका पालन करने प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।

साथ ही संकल्प पत्र भराकर भविष्य में दोबारा नियमों का उल्लंघन नही करने की शपथ भी दिला रही है।यहां लगी पाठशाला पिछले तीन दिन के भीतर यातायात पुलिस ने शास्त्री चौक, रेलवे स्टेशन, मरीन ड्राइव, पुराना बस स्टैंड पंडरी, भाठागांव नया बस स्टैंड, भनपुरी, टाटीबंध में यातायात की पाठशाला लगाई। इस पाठशाला में एसएसपी संतोष सिंह, ट्रैफिक एएसपी ट्रैफिक ओमप्रकाश शर्मा और अनुराग झा, एएसपी सिटी लखन पटले,डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह और सुशांतो बनर्जी,यातायात प्रशिक्षक एएसआइ टीके लाल भोई, सहयोगी शहदेव वर्मा आदि ने ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का सख्ती से खुद और दूसरों से भी पालन कराने की अपील की।

आटो चालकों की लगी क्लास

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ने में सबसे अधिक जिम्मेदार आटो, ई रिक्शा चालक होते हैं। बदहाल हो रही यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने ट्रैफिक एएसपी ओम प्रकाश शर्मा ने कमर कस ली है। उन्होंने आटो यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक लेकर आटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी। नो पार्किंग में वाहन खड़ी नहीं करने, सवारियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करने, सीट से ज्यादा सवारी नहीं बैठाने का निर्देश भी दिए। बैठक में शह आटो यूनियन के अध्यक्ष कमल पांडेय, सुरेश तिवारी, जगदीश तिवारी सहित लगभग 200 आटो चालक उपस्थित थे।

शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करने पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को पाठशाला में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा। उसके बाद उनसे नियमों से संबंधित सवाल पूछे जा रहे है, जो सहीं जवाब देते है उनका चालान नहीं काटा जा रहा है लेकिन दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी जा रही है। -ओपी शर्मा, एडिशनल एसपी यातायात।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014