आग रद्दी के गोदाम के पीछे की ओर से लगी थी लपटें इतनी ज्यादा हो गई थी उससे बिजली लाइन की केबल भी जल गई थी।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 06:41 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 06:44 PM (IST)
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के इंडस्ट्री एरिया में रेलवे माल गोदाम के पास स्थित रद्दी के गोदाम में आग लग गई। आग लगने कि सुचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन का अमला तथा नगर निगम की फायर बिग्रेड कर्मचारी दमकलों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया और आसपास के नगरों से भी दमकल बुलवाई गई दमकल कर्मियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार इंडस्ट्री एरिया में रेलवे माल गोदाम के सामने रेल पटरी किनारे प्रकाश नगर स्थित रद्दी के गोदाम में सोमवार की शाम करीब पोने चार बजे अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप लिया तथा गोदाम से आग की लपटे निकलने लगी।
लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड सहित पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा सहित अमला मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंची नगर निगम की फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। आग के विकराल रूप को देखते हुए सैलाना व धामनोद नगर की फायर बिग्रेड को भी बुलाया गया।
गोदाम में लगी आग फेल गई और आग पास में स्थित वाहन शो रूम के बॉडी वर्कशाप व एक बीज फेक्ट्री में भी आग पहुंच गई थी क्षेत्र के नागरिकों के मुताबिक आग रद्दी के गोदाम के पीछे की ओर से लगी थी लपटें इतनी ज्यादा हो गई थी उससे बिजली लाइन की केबल भी जल गई थी। आग की लपटों पर करीब दो घण्टे की मशक्कत के बाद मुश्किल से काबू पाया जा सका था। शाम साढ़े छह बजे तक धुआं निकल रहा था और कर्मचारी आग बुझाने में झूठे हुए थे।
ABOUT THE AUTHOR
वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्न मीडिया संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्वों …
Dhar Information: गांव में होली खेलते समय पानी के टैंकर में लगी बिजली की मोटर में फाल्ट होने से करंट लग गया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 07:03 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 07:11 PM (IST)
कुलदीप पाटीदार।
HighLights
युवक इंदौर के मेडिकल कालेज में पढ़ाई कर रहा था।
छुट्टियों में घर आया था, हादसे के कारण गांव में शोक की लहर छा गई।
Dhar Information: धार, बदनावर। सोमवार धुलेंडी के दिन बदनावर थाना अंतर्गत ग्राम बखतपुरा में बिजली का करंट लगने एक युवक की मौत हो गई। गांव में होली खेलते समय पानी के टैंकर में लगी बिजली की मोटर में फाल्ट होने से करंट लग गया।
ग्राम बखतपुराहोली खेलते समय पानी के टैंकर में से बिजली की मोटर लगाकर पानी लेने के दौरान बिजली का करंट लगने से 20 वर्ष के कुलदीप पुत्र रामप्रसाद पाटीदार की मौत हो गई। बाद में उसे यहां सिविल हास्पिटल लाया गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द किया। घटना के दौरान दो-तीन अन्य युवकों को भी झटका लगा था। युवक इंदौर के मेडिकल कालेज में पढ़ाई कर रहा था। छुट्टियों में घर आया था। हादसे के कारण गांव में शोक की लहर छा गई।
ABOUT THE AUTHOR
नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014 …
Dhar Street Accident: 6 दोस्त साथ में आए थे स्नान के लिए, तीन दोस्त एक बाइक पर थे सवार। अज्ञात वाहन में पीछे से घुसने से दो की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 06:49 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 06:50 PM (IST)
दुर्घटनाग्रस्त बाइक।
Dhar Street Accident: गुजरी, धार। राऊ-खलघाट फोरलेन के ग्राम धानी में होली के रंग को साफ करने के लिए 6 दोस्त खलघाट नर्मदा नदी में स्नान करने आये थे। जिसमें तीन दोस्तों के सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया।
धानी के समीप बाइक सवार तीन युवक पीछे से किसी अज्ञात वाहन में घुस गए। टक्कर लगने के बाद एंबुलेंस की मदद से धामनोद अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक से मानपुर की ओर जा रहे थे। तीनों के शवों को धामनोद शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
हम कुंवरसिंह के निवासी हैं, हम 6 दोस्त दो बाइक पर साथ में थे। हम स्नान करने के लिए होली के दिन सुबह खलघाट गए थे। वहां से आते समय धानी पेट्रोल पंप पर दोनों गाड़ियों में पेट्रोल डलवाया। और हम उनसे आगे निकल गए और वे पीछे पेट्रोल डलवा रहे थे। हम भैरव घाट पर उनके लिए जाकर रुक गए वहां से किसी का फोन आया कि, इनका एक्सीडेंट हो गया धामनोद अस्पताल लेकर आए हैं। इनके नाम अर्जुन पिता सुभाष, विकास पिता रूपसिह, निलेश, हमको नहीं पता घटना कैसे हुई। हम 18 किलोमीटर आगे थे। – गोकुल, कुवर सिंह
तीन युवकों को मृत अवस्था में एंबुलेंस के द्वारा लाया गया है। पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। – डॉ. मोनिका चौहान, शासकीय अस्पताल धामनोद
एंबुलेंस द्वारा तीन युवकों धामनोद अस्पताल लेकर आए डाक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। गोकुल राजेश चौधरी कुंवरसिंह के रहने वाले हैं। जिन्होंने बताया कि, हम गांव में होली खेलने के बाद में खलघाट नर्मदा नदी में स्नान करने गए थे। नहाने के बाद में वापस जा रहे थे। एक गाड़ी आगे निकल गई और एक पीछे, किसी गाड़ी में घुसकर इनका एक्सीडेंट हुआ है। बड़ी गाड़ी में उनकी बाइक घुस गई। – बालकृष्ण कुमावत, एसआई धामनोद
ABOUT THE AUTHOR
नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014 …
आज (25 मार्च) आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। 17वें सीजन में अभी तक पांच मैच हुए, इनमें वो ही टीम जीती है, जिसने मेजबानी की है।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 06:40 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 06:40 PM (IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेज पंजाब किंग्स।
खेल डेस्क, इंदौर। आज (25 मार्च) आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। 17वें सीजन में अभी तक पांच मैच हुए, इनमें वो ही टीम जीती है, जिसने मेजबानी की है। बेंगलुरु में हो रहे इस मैच में भी क्या यह क्रम जारी रहेगा? दोनों टीमों के बीच मुकाबला साढ़े सात बजे शुरू हो जाएगा। आईपीएल के ओपनिंग मैच में बेंगलुरु की टीम चेन्नई से मुकाबला हार गई थी। आरसीबी फैंस को विराट की बड़ी का बेसब्री से इंतजार होगा। विराट चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 21 रन की ही पारी खेल पाए थे।
ABOUT THE AUTHOR
वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्न मीडिया संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्वों …
Bhagoria Images: झाबुआ, आलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन के गांवों में होली के पहले सात दिनों तक मनाए जाने वाले इस उत्सव का इस बार निराला अंदाज दिखा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 06:13 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 06:29 PM (IST)
Bhagoriya Competition Pics: भगोरिया उत्सव में सजकर पहुंची युवतियां।
HighLights
अंतिम भगोरिये मेले की मस्ती इस कदर थी कि देखते ही बन रही रही थी।
काम के लिए दूसरे शहरों में गए लोग भी भगोरिया में शामिल होने के लिए अपने गांव पहुंचे थे।
ढोल-मांदल की लय पर लोक नृत्य और नए परिधान में सजे-धजे ग्रामीणों में दिखा उल्लास।
Bhagoria Images: झाबुआ। मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल में भगोरिया उत्सव और मेलों का समापन होलिका दहन के साथ हो गया। झाबुआ, आलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन के गांवों में होली के पहले सात दिनों तक मनाए जाने वाले इस उत्सव का इस बार निराला अंदाज दिखा। काम के लिए दूसरे शहरों में गए लोग भी भगोरिया में शामिल होने के लिए अपने गांव पहुंचे थे।
रविवार को झाबुआ में अंतिम भगोरिये मेले की मस्ती इस कदर थी कि देखते ही बन रही रही थी। चारों तरफ से वाहन आ रहे थे, जिनमे हजारों की भीड़ थी। दोपहर एक बजते के बाद तो शहर में ऐसा लगा मानो पांव रखने की जगह ही नही बची है। ढोल-मांदल की लय पर लोक नृत्य और नए परिधान में सजे-धजे ग्रामीणों की उल्लास के साथ मेला स्थल पर उपस्थिति यह बता रही थी कि कोई बड़ा उत्साह मन रहा है।
इस पल को हर कोई देखकर उत्साहित था। वजह साफ थी किसाल में एक बार ही यह पर्व आता है। इस उत्सव मनाने के लिए 200 से अधिक गांव के लोग झाबुआ आए थे। जिला मुख्यालय होने से हमेशा से ही झाबुआ का मेला विशेष अहमियत रखता आया है। इसके मद्देनजर कांग्रेस व भाजपा ने भी अपनी गैर के माध्यम से शक्ति प्रदर्शित की।
चुनावी वर्ष होने से इस बार राजनीतिक दलों के लिए यह भगोरिया मेला खास था इसलिए अपनी क्षमता के अनुरूप दोनो दलों ने ताकत लगाई। हालांकि आम जनता का लक्ष्य केवल यह था कि उत्सव को जी भरकर मना लिया जावे। इसी कारण वे खूब बड़ी संख्या में मेला स्थल पर उमड़े।
झाबुआ की खासियत
– 200 से अधिक गांव सीधे जुड़े हुए
– 25 किमी दूर से आते हैं ग्रामीण
– 50 लाख तक का व्यवसाय सामान्य रूप से
– 200 से अधिक जवान लगे हुए रहते हैं
यह रहा खास
– 30 हजार से अधिक जनता की उपस्थिति
– 3 हजार अलग-अलग दुकानें
– 3 स्थानों पर अधिक भीड़
– 1 बजे दोपहर से जमा रंग
– 5 बजे शाम तक चलता रहा
यह था नजारा
थांदला गेट से लेकर बस स्टैंड तक के मार्ग पर, उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान पर और बस स्टैंड पर मेला मुख्य रूप से आयोजित हुआ। झूले- चकरी व खाद्यान्न सामग्री का आनंद उत्कृष्ट खेल मैदान पर लिया जा रहा था। बस स्टैंड पर लोक नृत्य का तड़का लगा हुआ था, तो बाजार में चहल पहल लगातार जारी थी।
ABOUT THE AUTHOR
नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014 …
भारतीय जनता पार्टी हाईकमान द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से जानी मानी फिल्म एक्ट्रेस रंगना रनौत को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रंगना रनौत मंडी पहुंच गई हैं। अपने पैतृक घर भाम्बला पहुंचने पर उन्होंने कहा कि मंडी मेरी जन्मभूमि है और मेरी जन्मभूमि ने मुझे वापस बुलाया है। मंडी बड़ा चुनाव क्षेत्र है और हम बड़ा कैंपेन करेंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कर्मों और उनके परिश्रम से हम चुनाव से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे परिवार के लिए भावनात्मक है और वह भाव-विभोर है।
Umaria Information: होली का उत्सव मना रहे युवाओं के बीच में पहुंचकर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 04:39 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 04:47 PM (IST)
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर।
HighLights
पुलिस बल के साथ में नगर के कोने-कोने में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
ब्रीथ एनालाइजर से जांचकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी लगातार की जा रही है।
कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम के तहत चार कार्रवाई भी बीते 2 दिनों के अंदर की गई है।
Umaria Information: उमरिया। होली पर्व के दौरान नगर नौरोजाबाद और पाली में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शहडोल जोंन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर नौरोजाबाद पहुंचे जहां उन्होंने एसडीओपी पाली शिव चरण बोहित और टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी एवं पुलिस बल के साथ में नगर के कोने-कोने में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं पीपल चौक नौरोजाबाद और पांच नंबर कालोनी में होली का उत्सव मना रहे युवाओं के बीच में पहुंचकर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
आपको बता दें कि नगर नौरोजाबाद में टीआई अरुणा द्विवेदी के नेतृत्व में होलिका दहन से लेकर के रंग उत्सव तक लगातार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगर में सतत पेट्रोलिंग की जा रही है। वहीं ब्रीथ एनालाइजर से जांचकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी लगातार की जा रही है।
टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया नगर में कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम के तहत चार कार्रवाई भी बीते 2 दिनों के अंदर की गई है। टीआई ने नगर वासियों से अपील की है कि नगर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें, यदि कहीं कोई आसामाजिक तत्व के द्वारा नगर की शांति में खलल डालने का काम करें तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
ABOUT THE AUTHOR
नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014 …
Bhojshala ASI Survey: फोटोग्राफी को लेकर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है ताकि बाद में इस दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत भी किया जा सकता है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 05:42 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 05:45 PM (IST)
HighLights
सर्वे में मशीनों के उपयोग से नई जानकारी भी सामने आ सकती है
Bhojshala ASI Survey: नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। धार की ऐतिहासिक भोजशाला को लेकर सर्वे जारी है। सर्वे के तीन दिन पूरे हो चुके हैं। सबसे अहम बात यह है कि भीषण गर्मी में भी यह सर्वे लगातार किया जा रहा है। केवल भोजन अवकाश रखा जा रहा है। जबकि टीम बराबर काम कर रही है। इसके लिए तीन टीमें बनाई गई है। तीनों ही टीम वैज्ञानिक प्रणाली से काम करने वाली टीम है।
वहीं खोदाई संबंधी कार्य करने के लिए एक अलग से टीम है जो की लगातार बहुत ही सूक्ष्म स्तर से इसकी खोदाई कर रही है। वहीं इन सब की फोटोग्राफी को लेकर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है ताकि बाद में इस दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत भी किया जा सकता है। इसके लिए हर एंगिल से कार्य किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भोजशाला को लेकर जो सर्वे कार्य किया जा रहा है। यह लगातार आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगा। जिस तरह से यह कार्य किया जा रहा है उससे यह अनुमान है कि आगे आने वाले कई दिनों तक यह कार्य जारी रहेगा। संभवत इसमें लंबा समय भी लग सकता है। जिस तरह से ज्ञानवापी में सर्वे में समय लगा था। यहां पर कई तरह की बातों का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। इसमें फोटोग्राफी में हर एंगिल से कार्य किया जा रहा है।
जिससे की भोजशाला के हर फोटो को बहुत ही सूक्ष्मता के साथ में देखा जा सके। इसकी बारीकियां को पकड़ा जा रहा है। इसलिए फोटोग्राफी की भी एक विशेषज्ञ टीम है। जो की बहुत उच्च तकनीकी के कैमरे के माध्यम से इसकी फोटोग्राफी कर रही है।
वहीं वीडियोग्राफी को लेकर भी इसी तरह की स्थिति है। इसके लिए एक वैज्ञानिक प्रणाली के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण रूप से क्रमिक प्रणाली भी अपनाई गई है। इसमें हर चीज को क्रमवार जोड़ा गया है। इस तरह से इस सर्वे में एक बहुत ही बारीकी का ध्यान रखा जा रहा है।
गोपनीयता पर ज्यादा ध्यान
इधर एक और महत्वपूर्ण बात यह भी सामने है की भोजशाला की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानी रखी जा रही है। अब भोजशाला के आसपास के परिसर को और भी ऊंची जालियों से ढक दिया गया है। जिससे कि सर्वे की फोटोग्राफी या सर्वे की कार्रवाई को कोई भी व्यक्ति देखा नहीं सके। इस तरह से बहुत ही गोपनीयता के साथ काम किया जा रहा है।
इससे बाहरी लोगों को इस पर कोई भी निगाह रखने की स्थिति नहीं बने। क्योंकि यह कोर्ट का मामला है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अपनी अपील भी जारी की है। इसमें कहा गया की सर्वे की फोटोग्राफी यह वीडियोग्राफी करना मना है। ऐसा करने पर संबंधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इस तरह से विभाग ने अपनी तरफ से पुलिस को जो जानकारी दी थी, उसके आधार पर यह कदम भी पुलिस ने उठाया है।
इधर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह रविवार को भोजशाला परिसर पहुंचे। उन्होंने यहां की बाहरी सुरक्षा व्यवस्था को देखा। किस तरह से बाहरी परिसर और भीतरी परिसर में व्यवस्था की गई है। उन्होंने अपने टीम को कहा है कि किसी भी तरह से बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहे। केवल भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों और संबंधितों को ही प्रवेश दिया जाए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह के आदेश की व्यवस्था की गई है, उसका पालन किया जाए। इधर उल्लेखनीय की आज मजदूर को भी बहुत ही परीक्षण करने के बाद अंदर भेजा गया है। अब इस पूरे सर्वे में गोपनीयता पर फोकस किया जा रहा है। जिससे कि कोर्ट के आदेश के परिपालन में किसी तरह की भी परेशानी नहीं हो।
ABOUT THE AUTHOR
नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014 …
Fireplace in Mahakal Bhasma Aarti: सीएम ने कहा कि घायलों का पूरा इलाज कराया जाएगा, सभी घायलों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 05:00 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 05:22 PM (IST)
महाकाल मंदिर में सीएम मोहन यादव, किया दंडवत प्रणाम।
HighLights
गर्भगृह के बाहर से सीएम ने पुजारियों से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली।
सीएम मोहन यादव कुछ देर नंदी हाल में बैठे और महाकाल केा दंडवत प्रणाम किया।
सीएम ने कहा- सरकार ने निर्णय लिया कि इसकी मजिस्ट्रियल जांच होनी चाहिए।
Fireplace in Mahakal Bhasma Aarti: उज्जैन। महाकाल मंदिर में भस्मारती के दौरान गर्भगृह में आग लगने की घटना के बाद सीएम मोहन यादव यहां पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह के बाहर से महाकाल के दर्शन किए और पुजारियों से चर्चा की। इसके बाद वे नंदी हाल में पहुंचे और महाकाल को दंड़वत प्रणाम किया।
मंदिर से बाहर आने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘मैं प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं, यह सबके जीवन में सुख, समृद्धि लाए। आज जो घटना घटी है वह बहुत दुखद है, महाकाल की कृपा से कोई बड़ी घटना नहीं हुई लेकिन जो भी हुआ उसके बाद सरकार ने निर्णय लिया कि इसकी मजिस्ट्रियल जांच होनी चाहिए।
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 25, 2024
सीएम ने कहा कि घायलों का पूरा इलाज कराया जाएगा, सभी घायलों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और गृह मंत्री से इस घटना के संबंध में मेरी फोन पर चर्चा हुई है।
#WATCH उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मैं प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं, यह सबके जीवन में सुख, समृद्धि लाए। आज जो घटना घटी है वह बहुत दुखद है, महाकाल की कृपा से कोई बड़ी घटना नहीं हुई लेकिन जो भी हुआ उसके बाद सरकार ने निर्णय लिया कि इसकी… pic.twitter.com/a5b4U0VqHr
नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014 …
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तापसी और मैथियास ने उदयपुर में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए हैं। अब कपल ने होली सेलिब्रेट की है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 04:53 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 04:53 PM (IST)
Taapsee Pannu Holi
HighLights
तापसी अपनी सीक्रेट शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
तापसी की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं।
अब खबरें मिल रही हैं कि कपल शादी कर चुका है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Holi 2024: बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस समय अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। खबरें मिल रही हैं कि तापसी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड संग गुपचुप शादी रचा ली है। जहां एक तरफ हर कोई होली के रंग में डूबा है। वहीं, दूसरी ओर तापसी सोशल मीडिया पर अपनी सीक्रेट शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब तापसी की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि पिछले महीने यह खबर आई थी कि एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ शादी करने वाली हैं। अब खबरें मिल रही हैं कि कपल शादी कर चुका है।
मैथियास बो के साथ तापसी की पहली होली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तापसी और मैथियास ने उदयपुर में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए हैं। अब कपल ने होली सेलिब्रेट की है। शादी की खबरों को सच मानें, तो यह तापसी की पति मैथियास के साथ पहली होली है। दरअसल, तापसी के दोस्त अभिलाष थापलियाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी तो होली।” कपल भी इस दौरान रंग में रंगा हुआ नजर आया। इतना ही नहीं, तापसी ने लाल गुलाल से अपनी मांग भी भरी हुई है।
शादी के बंधन में बंध चुकी हैं तापसी?
इस दौरान तापसी ने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था, जिसमें वे मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही थीं। वहीं, उनके पीछे मैथियास खड़े हुए थे। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, 20 मार्च 2024 को तापसी और मैथियास ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है। वे अपनी शादी में कोई शोर-शराबा नहीं चाहती थीं, इसलिए उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी की। इस शादी में सिर्फ अनुराग कश्यप और एक्टर पावेल गुलाटी शामिल हुए थे। पावेल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार, हमें नहीं पता है कि हम कहां हैं।” कयास लगाए जा रहे हैं कि ये तापसी की शादी की फोटोज हैं।
ABOUT THE AUTHOR
करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की …