MP Information: शातिर महिलाओं ने ज्वेलरी की दुकान पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
जब दुकान मालिक ने अपनी ज्वेलरी चेक की तो देखा कि ज्वेलरी में से एक सोने की बेसर और टाप्स गायब हैं।
By Nai Dunia Information Community
Publish Date: Solar, 24 Mar 2024 06:56 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 04:35 PM (IST)

चंदला (नईदुनिया न्यूज)। जिले के चंदला सरवई मार्ग पर बंसिया तिराहे के पास स्थित निरंकार ज्वेलर्स की दुकान पर तीन शातिर महिलाओं ने खरीददार बनकर गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जब दुकान बंद करने के समय दुकानदार ने गहनों का वजन किया उन्हें चोरी की जानकारी लगी।
इसके बाद उन्होने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पूरा मामला साफ हो गया।

