MP Information: शातिर महिलाओं ने ज्वेलरी की दुकान पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

MP Information: शातिर महिलाओं ने ज्वेलरी की दुकान पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

जब दुकान मालिक ने अपनी ज्वेलरी चेक की तो देखा कि ज्वेलरी में से एक सोने की बेसर और टाप्स गायब हैं।

By Nai Dunia Information Community

Publish Date: Solar, 24 Mar 2024 06:56 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 04:35 PM (IST)

चंदला (नईदुनिया न्यूज)। जिले के चंदला सरवई मार्ग पर बंसिया तिराहे के पास स्थित निरंकार ज्वेलर्स की दुकान पर तीन शातिर महिलाओं ने खरीददार बनकर गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जब दुकान बंद करने के समय दुकानदार ने गहनों का वजन किया उन्हें चोरी की जानकारी लगी।

इसके बाद उन्होने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पूरा मामला साफ हो गया। जानकारी के अनुसार तीन महिलाएं एक साथ 21 मार्च को दुकान पर ज्वेलरी की खरीदने पहुंची थीं। उन्होंने दुकान मालिक से ज्वेलरी दिखाने को कहा। दुकानदार द्वारा ट्रे में रखकर महिलाओं के सामने ज्वेलरी रख दी गई।

देखते ही देखते महिलाओं ने ट्रे से कब ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया दुकान मालिक को समझ ही नहीं आया। महिलाओं के जाने के बाद जब दुकान मालिक ने अपनी ज्वेलरी चेक की तो देखा कि ज्वेलरी में से एक सोने की बेसर और टाप्स गायब हैं।

दुकानदार नारायण सोनी के द्वारा चोरी गए जेवरों को अपनी दुकान में तलाशने के बाद जब सामान नहीं मिला तब वह पूरे मामले की रिपोर्ट 23 मार्च को चंदला थाने में दर्ज़ करवाई गई है। वहीं महिलाओं द्वारा चोरी करते पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि युवती ने किस तरह से ट्रे से सोने का सामान लेकर तीसरे नंबर की महिला को काउंटर के नीचे से थमा दिया। अब देखना होगा महिलाओं के चेहरे उजागर होने के बाद आखिर चंदला पुलिस कब तक इन महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।

दुकानदार ने घोषित की ईनाम दुकान मालिक नारायण सोनी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि जो भी व्यक्ति इन शातिर महिलाओं की जानकारी उपलब्ध करवाता है या उन्हें पकड़वाने में मदद करता है तो उसे 5000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन