Madhuri celebrated Holi on the units of ‘Dance Deewane’ | ‘डांस दीवाने’ के सेट पर माधुरी ने मनाई होली: सुनील शेट्टी खेलेंगे फूलों की होली, मुनव्वर फारुकी ने की होली इवेंट की मेजबानी
10 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक

सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित ने रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के सेट पर होली मनाई। इस सेलिब्रेशन में उनके साथ गोविंदा भी मौजूद थे।
‘डांस दीवाने’ के अलावा कई फिक्शन शोज – ‘डोरी’, ‘परिणीति’, ‘उड़ारियां’, ‘मेरा बलम थानेदार’ और ‘मंगल लक्ष्मी’ के किरदारों ने मिलकर होली स्पेशल एपिसोड शूट किया। ‘बिग बॉस 17’ मुनव्वर फारुकी ने इस इवेंट की मेजबानी की।

बच्चों को मिस करूंगी- माधुरी दीक्षित
‘डांस दीवाने’ में जज बनीं माधुरी दीक्षित होली को लेकर उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़ी दुःखी भी हैं। वे अपने दोनों बच्चे अरिन और रयान को मिस करेंगी। उन्होंने कहा, ‘इस साल होली पर मैं अपने बच्चों को बहुत मिस करूंगी। वे अपनी पढ़ाई के लिए बाहर हैं। लेकिन, हां इस त्यौहार को सेलिब्रेट अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर करूंगी। वैसे मेरे लिए रंगों के साथ होली खेलना जरुरी नहीं। दोस्त, परिवार को इस मौके पर एक साथ रहना मेरे लिए बहुत महत्त्व रखता है।’
माधुरी आगे कहती हैं, ‘डांस दीवाने’ के सेट पर हमने होली पहले ही मना ली। सेट पर सेलिब्रेट करने का एक अपना ही मजा है। इस बार हमने कंटेस्टेंट्स और उनके फैमिली के साथ होली मनाई। काफी एन्जॉय किया।’

रंग नहीं फूलों की होली खेलूंगा- सुनील शेट्टी
माधुरी दीक्षित के को-स्टार सुनील शेट्टी ने भी शो में सेलिब्रेट की गई होली पर बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘हमने ‘डांस दीवाने’ में होली एपिसोड शूट किया है। बहुत एन्जॉय किया। मेरा मानना है कि यह बेस्ट एपिसोड में से एक है। ऑडियंस को यकीनन मजा आएगा। शो में मनोरंजन बढ़ाने के लिए चीची भैया (गोविंदा) और माधुरी दीक्षित भी मौजूद थे। हम तीनों ने सेट पर बहुत मस्ती की।
वैसे, मुझे रंग के साथ होली खेलना नहीं पसंद है। इस बार अपने दोस्तों के साथ फूलों की होली खेलने का प्लान बनाया है। साथ ही स्वादिष्ट खाने का भी लुत्फ भी उठाएंगे।’

3 दिन तक सेट पर होली स्पेशल एपिसोड शूट किए- तोरल रासपुत्र
सीरियल ‘डोरी’ की लीड एक्ट्रेस तोरल रासपुत्र ने भी शो के सेट पर मनाई गई होली के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘सेट पर हमने 3 दिन तक ये स्पेशल एपिसोड शूट किए। ये 3 दिन मेरे लिए इसलिए स्पेशल है क्योंकि शो में मैं जो मानसी का किरदार निभा रही हूं, उसे पहली बार खूब खुशियां मिली हैं। दरअसल, सीन के मुताबिक वो गलती से भांग पी लेती हैं जिसके बाद वो खूब मस्ती करती है।
रियल लाइफ अब होली मनाने में अब पहले जैसा उत्साह नहीं रहा। अब ये फेस्टिवल बहुत लाउड हो गया है। अब इस मौके पर अपने फैमिली मेंबर्स के साथ रहना ज्यादा पसंद करती हूं। बचपन में पिचकारी, गुब्बारें के संग खेली गई होली की यादें आज भी ताजा हैं।’

