Kangana Ranaut stated – I’ll work with full dedication, expressed gratitude on getting Lok Sabha ticket, stated – I’ll observe the choice of the excessive command | कंगना रनोट बोलीं- पूरी निष्ठा के साथ काम करूंगी: लोकसभा टिकट मिलने पर जताया आभार; कहा- हाईकमान के फैसले का पालन करूंगी
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Kangana Ranaut Stated I Will Work With Full Dedication, Expressed Gratitude On Getting Lok Sabha Ticket, Stated I Will Observe The Choice Of The Excessive Command

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट ने लोकसभा टिकट मिलने पर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। कंगना ने कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी को हमेशा से सपोर्ट करती थीं, अब पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया है, ऐसे में वो पूरी निष्ठा के साथ काम करने को तैयार हैं।

बता दें, रविवार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवी लिस्ट जारी की। पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनोट को मैदान में उतारा है। इसके अलावा मेरठ लोकसभा सीट से एक्टर अरुण गोविल को टिकट दिया है। अरुण गोविल ने रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाया था।

टिकट मिलने पर क्या कंगना ने क्या कहा, पहले यह पढ़िए
मेरे प्यारे भारत और आम भारतीयों की पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मैं हमेशा से बिना किसी शर्त समर्थन देती आई हूं। आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरी जन्मभूमि मंडी से लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं हाईकमान के इस फैसले का पालन करूंगी। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। एक योग्य कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि बनने की कोशिश करूंगी।

मंडी की ही रहने वाली हैं कंगना
कंगना रनोट मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के गांव भांबला की रहने वाली हैं। उन्होंने कुल्लू के मनाली जिले में घर भी बना रखा है। मंडी लोकसभा सीट में मंडी जिले की 10 में से 9 विधानसभा सीटें और कुल्लू जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। यही वजह है कि दोनों जगह कंगना के कनेक्शन को देखते हुए भाजपा ने उन पर दांव खेला है।

कंगना रनोट पिछले कुछ सालों से राजनीतिक मुद्दों को लेकर काफी मुखर रही हैं। सुशांत राजपूत के केस में उन्होंने बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा लोगों पर खूब वैचारिक हमले किए थे।

कंगना रनोट पिछले कुछ सालों से राजनीतिक मुद्दों को लेकर काफी मुखर रही हैं। सुशांत राजपूत के केस में उन्होंने बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा लोगों पर खूब वैचारिक हमले किए थे।

कंगना की अगली फिल्म इमरजेंसी
कंगना रनोट की आखिरी रिलीज फिल्म तेजस थी। तेजस खास धमाल नहीं दिखा पाई। अब कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी चर्चा हैं। खास बात यह है कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म को कंगना रनोट ने ही डायरेक्ट किया है। पॉलिटिकल ड्रामा ‘इमरजेंसी’ में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है।