Irrfan Khan Final Film Capturing; Homi Adajania | Angrezi Medium | एक्टिंग को स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस मानते थे इरफान: ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग से पहले डायरेक्टर से कहा था- ‘एक्टिंग के अलावा मेरे पास कुछ नहीं है’

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का अप्रैल 2020 में निधन हो गया था। वो न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से पीड़ित थे। इरफान की आखिरी फिल्म डायरेक्टर होमी अदजानिया की ‘अंग्रेजी मीडियम’ थी।

हालिया इंटरव्यू में होमी ने इरफान के उस फैसले पर बात की जिसमें एक्टर ने कीमोथैरपी के साथ-साथ फिल्म शूट करने की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी अच्छी यादें भी शेयर कीं।

फिल्म के सेट पर इरफान से डिस्कस करते डायरेक्टर होमी।

फिल्म के सेट पर इरफान से डिस्कस करते डायरेक्टर होमी।

इरफान बोले- ‘एक्टिंग के अलावा मेरे पास कुछ नहीं’
साइरस भरुचा को दिए एक इंटरव्यू में होमी ने बताया कि फिल्म पर काम करते वक्त इरफान की हेल्थ काफी डाउन थी पर वो अपने कमिटमेंट को लेकर मोटिवेटेड रहते थे।

होमी ने कहा, ‘जब हम शूट कर रहे थे तब सेट पर सभी को पता था कि इरफान को कैंसर है। मैंने भी शूटिंग शुरू होने से पहले इरफान से पूछा था कि वो इस हाल में भी शूट क्यों करना चाहते हैं?

इरफान ने कहा, ‘अगर मैं एक्टिंग नहीं करूंगा तो मेरे पास करने के लिए और कुछ भी नहीं है। मेरे लिए यह एक स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस की तरह है। यह मुझे खुश रखती है।’

मेकर्स ने इरफान के लिए सेट का माहौल लाइट रखा था। इरफान अक्सर सेट पर क्रिकेट खेलते और पतंग उड़ाते थे।

मेकर्स ने इरफान के लिए सेट का माहौल लाइट रखा था। इरफान अक्सर सेट पर क्रिकेट खेलते और पतंग उड़ाते थे।

‘हमने इरफान और सुतापा के साथ अच्छा वक्त बिताया’
हाेमी ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि कैसे उन्होंने और उनकी टीम ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर इरफान के लिए खुशनुमा माहौल बनाए रखा। होमी ने कहा, ‘मुझे याद है कि उनकी तबियत कुछ ज्यादा खराब हो गई थी पर उन्होंने अक्टूबर में मुझे बुलाया और मुझसे कहा कि वो शूट कर सकते हैं। मैंने पूछा- कब? तो उन्होंने जवाब दिया- अगले महीने से।

इसके बाद तो मैं इतना खुश हाे गया कि बता नहीं सकता। हम सभी जानते थे कि यह हमारा साथ में आखिरी सफर हो सकता है। ऐसे में हमारी फिल्म की पूरी टीम ने शूटिंग के दौरान इरफान को खुश रखने पर ही ध्यान दिया। हमने उनके और उनकी वाइफ सुतापा के साथ कमाल का वक्त बिताया।’

फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान के अलावा कई और बड़े कलाकार भी नजर आए थे।

फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान के अलावा कई और बड़े कलाकार भी नजर आए थे।

2017 में रिलीज हुई ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल थी
2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’, साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ की सीक्वल थी। इरफान को काम के साथ डॉक्टर्स की बेहतर देखभाल मिल सके इसलिए इस फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग लंदन में की गई थी। फिल्म में इरफान के अलावा करीना कपूर, राधिका मदान, डिंपल कपाड़िया, दीपक डोबरियाल और मनु ऋषि जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।