IPL 2024: रिवाज कायम, फिर पहला मैच हारी मुंबई, कप्तान पांड्या ने रोहित को बाउंड्री पर भेजा, तो भड़के फैन्स

आईपीएल 2013 से अब तक मुंबई इंडियंस ने पांच खिताब जीत लिए हैं, परंतु आईपीएल का पहला मैच हारने का क्रम टीम नहीं तोड़ पाई है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 12:55 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 12:55 PM (IST)

IPL 2024: रिवाज कायम, फिर पहला मैच हारी मुंबई, कप्तान पांड्या ने रोहित को बाउंड्री पर भेजा, तो भड़के फैन्स

एजेंसी, अहमदाबाद। आईपीएल 2024 में रविवार को अहमदाबाद में मुंंबई और गुजरात के बीच मुकाबला हुआ। 11 सालों का रिवाज कायम रखते हुए मुंबई आईपीएल का अपना पहला मुकाबला हार गई।

वहीं, मैच के दौरान मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पांड्या और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बीच ऐसा कुछ हुआ, जो रोहित के फैन्स को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर भी इसकी जबरदस्त चर्चा है।

हार्दिक की जमकर हूटिंग, लगे रोहित-रोहित के नारे

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस के वक्त मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के विरुद्ध जमकर हूटिंग हुई। पिछले सत्र तक हार्दिक गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, लेकिन इस सत्र की नीलामी से ठीक पहले वह मुंबई इंडियंस में ट्रांसफर हो कर चले गए थे। वहां हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह कप्तान भी बना दिया गया। इससे नाराज प्रशंसकों ने हार्दिक के विरुद्ध न केवल जमकर हूटिंग की, बल्कि मैच के दौरान कई बार रोहित-रोहित के नारे भी लगाए।

फील्डिंग के दौरान एक बार कप्तान हार्दिक ने रोहित शर्मा को बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए लगाया। इससे भी रोहित के फैन्स नाराज नजर आए। रोहित हमेशा सर्कल के अंदर की फील्डिंग करते हैं।

11 वर्ष में भी नहीं बदली मुंबई इंडियंस की किस्मत

आईपीएल 2013 से अब तक मुंबई इंडियंस ने पांच खिताब जीत लिए हैं, परंतु आईपीएल का पहला मैच हारने का क्रम टीम नहीं तोड़ पाई है। कप्तान बदल गया, पर नहीं बदला तो पहले मैच में हार का क्रम। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में गत उपविजेता गुजरात टाइटंस ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को छह रनों से हराया।

मुंबई को जीत के लिए अंतिम ओवर में 19 रनों की आवश्यकता थी। कप्तान हार्दिक स्ट्राइक पर थे। उन्होंने शुरुआती दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका जड़कर लक्ष्य को छोटा कर दिया। हालांकि, ओवर की तीसरी गेंद पर वह लांग आन पर राहुल तेवतिया को एक आसान कैच थमा बैठे। अगली ही गेंद पर अनुभवी पीयूष चावला भी डीप मिड विकेट पर राशिद खान के हाथों लपके गए और एक समय आसान दिख रहे लक्ष्य से मुंबई छह रन पीछे रह गई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की