Indore Information: आचार संहिता के बीच बड़ी कार्रवाई, शराब व्यवसायी की कार से 56 लाख रुपये बरामद

Indore Information: आचार संहिता के बीच बड़ी कार्रवाई, शराब व्यवसायी की कार से 56 लाख रुपये बरामद

Indore Information: इंदौर में एफएसटी ने शराब व्यवसायी की कार से 56 लाख रुपये बरामद किए हैं।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 10:05 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 11:57 AM (IST)

शराब व्‍यवसायी की कार से लाखों रुपये कैश बारामद किया गया

HighLights

  1. व्यवसायी की कार से 56 लाख रुपये बरामद
  2. एफएसटी ने की कार्रवाई

Indore Information डिजिटल डेस्क, इंदौर। आचार संहिता के बीच इंदौर में एफएसटी (फ्लाइंग सर्विलांस टीम) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी की कार से 56 लाख रुपये जब्त किए हैं। रविवार रात एफएसटी टीम ने चोइथराम मंडी के पास शराब व्यवसायी रमेश चंद राय को रोककर उनकी कार की तलाशी ली तो उसमें से लाखों रुपये कैश बरामद हुआ। यह कार्रवाई सुबह तक चलती रही, हालांकि रमेश चंद राय ने यह रकम उनके व्यवसाय के होने की बात कही है।

naidunia_image

दो लाख रुपये बरामद

इधर, एक अन्‍य कार्रवाई में एसएसटी और पुलिस ने शनिवार रात कार से दो लाख रुपये नकद बरामद किए है। रुपये सूकटेस में रखे हुए थे। एडिशनल डीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा के मुताबिक टीम तेजाजीनगर थाना क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान बुलढाना (महाराष्ट्र) की कार को रोका गया। तलाशी के दौरान सूटकेस से 1 लाख 97 हजार रुपये कैश मिले।

आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के साथ ही आबकारी विभाग ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को आबकारी विभाग ने जिले में 39 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। जिसमें 39 केस दर्ज कर 318 लीटर मदिरा, एक दोपहिया वाहन जब्त किया और 1 हजार 85 किग्रा महुआ लहान जब्त कर मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया। जब्त सामग्री की कीमत 2.80 लाख रुपए है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन