Holi 2024: होली के रंगों का त्वचा पर हो सकता है असर, ऐसे करें पोस्ट होली स्किन केयर

Holi 2024: होली के रंगों का त्वचा पर हो सकता है असर, ऐसे करें पोस्ट होली स्किन केयर

आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप होली के रंगों के प्रभाव से छुटकारा पा सकते हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 01:51 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 01:51 PM (IST)

Publish Holi skincare

HighLights

  1. आप घर पर बने DIY फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. होली खेलने के बाद हाथ धोकर अपने चेहरे को साफ करें।
  3. रंग निकालने के लिए अपनी त्वचा को जेंटल क्लींजर से साफ करें।

लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। Holi 2024: देश भर में आज यानी 25 मार्च को होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी अपने दोस्तों और परिवार के साथ होली मना रहे हैं। इस दिन तरह-तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं। लेकिन होली के रंगों का स्किन पर काफी असर पड़ता है। रंगों के बाद पानी से होली खेलने पर आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप होली के रंगों के प्रभाव से छुटकारा पा सकते हैं। आइए, जानते हैं कि पोस्ट होली स्किन केयर कैसे किया जाना चाहिए।

फेस पैक का इस्तेमाल

होली के रंगों को साफ करने के लिए आप घर पर बने DIY फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए बेसन, दही, हल्दी से फेस पैक बनाकर रंग साफ कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इससे आपकी स्किन पर इकट्ठा डेड सेल्स भी साफ हो जाएंगे।

जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल

जितनी देर तक होली का रंग त्वचा पर रहता है, उतनी ही ज्यादा त्वचा ड्राई और इरिटेट होती है। होली खेलने के बाद हाथ धोकर अपने चेहरे को साफ करें। कई बार लोग रंग साफ करने के लिए साबुन या एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करते हैं, इससे त्वचा डैमेज हो सकती है। रंग निकालने के लिए अपनी त्वचा को जेंटल क्लींजर से साफ करें और त्वचा को ज्यादा रगड़े नहीं। आंखों के आसपास हल्के हाथों से रंग साफ करें।

मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल

रंगों के इस्तेमाल से त्वचा का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। इससे त्वचा रूखी और बेजान नजर आती है। रंग साफ करने के बाद अपनी स्किन को किसी अच्छे मॉइस्चराइजर से मॉइस्चराइज करें। इससे स्किन को पोषण मिलता और बैरियर भी रिपेयर हो जाते हैं। यदि आप हाथ-पैरों पर नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो भी काफी फायदा होता है। लेकिन चेहरे पर फेस मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करें।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

अगर रंगों की वजह से आपकी स्किन जल रही है या फिर रेडनेस हो गई है, तो आप एलोवेरा जेल या ठंडे गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा को राहत मिलेगी और स्किन संबंधी परेशानी खत्म हो जाएगी।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

होली खेलने के बाद रंगों से स्किन छिल सकती है, इसलिए आप सनस्क्रीन लगाना न भूलें। इससे आपकी स्किन को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिलेगा। होली के रंगों से आपकी त्वचा पहले ही डैमेज हो सकती है, इसलिए मेकअप का इस्तेमाल न करें। होली खेलने के बाद कम से कम 24 घंटे तक मेकअप न लगाएं।

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन