दो दिन पहले एयर टर्मिनल के आपरेशनल होने की सूचना जारी कर दी जाएगी जिससे आमजन तक यह जानकारी पहुंचाई जा सके।
By Varun Sharma
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 10:51 AM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 10:51 AM (IST)
HighLights
- 26 मार्च को दो दिन पहले जारी होगी सूचना
- एयरपोर्ट प्रबंधन ने की तैयारियां
- हर गेट पर रहेगी सुरक्षा, प्लान भी तैयार
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। हवाई सेवाओं को लेकर ग्वालियर की जिस नई उड़ान का इंतजार था वह घड़ी अब आ गई है। ग्वालियर के ड्रीम प्रोजेक्ट एयर टर्मिनल के शुभारंभ के बाद इसके आपरेशनल होने का बेसब्री से इंतजार था जो कि 28 मार्च को खत्म हो रहा है। सीआईएसएफ का बल एयर टर्मिनल को मिल चुका है जिसके बाद अब पूरे टर्मिनल पर इनकी तैनाती की जा रही है।
दो दिन पहले एयर टर्मिनल के आपरेशनल होने की सूचना जारी कर दी जाएगी जिससे आमजन तक यह जानकारी पहुंचाई जा सके। वहीं मार्च महीने में अब तक का एयर ट्रैफिक चार्ट जारी किया गया है जिसमें एलाइंस एयर के इंदौर विमान को सबसे ज्यादा ट्रैफिक लोड मिला है। यह आंकड़ा 82 फीसद तक है। अब नई टर्मिनल के शुरू होने के बाद से एयर ट्रैफिक के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी की संभावना है।
बता दें कि पांच सौ करोड़ की लागत से तैयार किया गया नया एयर टर्मिनल प्रदेश में सबसे भव्य एयरपोर्ट इमारत है और देश में सबसे तेजी से बनने वाले एयरपोर्ट में इसी टर्मिनल का नाम दर्ज है। पुराने एयरपोर्ट राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल ही नए एयर टर्मिनल का नाम रखा गया है, मार्च माह में ही पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों इसका वर्चुअल लोकार्पण किया जा चुका है। फोर्स की उपलब्धता न हो पाने के कारण इसे आपरेशनल नहीं किया गया था।
एक मार्च से 23 मार्च: इंदौर के लिए लोड सर्वाधिक
मार्च की ओवरआल स्थिति
क्षमता
आगमन-10878
प्रस्थान-9876
कुल-20754
लोड प्रतिशत-54 प्रतिशत
23 मार्च तक किस एयरलाइंस में कितना ट्रैफिक लोड
इंदौर के लिए एलाइंस एयर का लोड- 83 प्रतिशत
मुंबई के लिए इंडिगो का लोड- 77 प्रतिशत
दिल्ली के लिए इंडियो का लोड-55 प्रतिशत
मुंबई के लिए अकासा का लोड- 45 प्रतिशत
अहमदाबाद के लिए अकासा का लोड- 73 प्रतिशत
बेंगलुरू के लिए एयर इंडिया का लोड-56 प्रतिशत
दिल्ली के लिए एयर इंडिया का लोड-22 प्रतिशत
हैदराबाद के लिए एयर इंडिया का लोड-46 प्रतिशत
नोट: ट्रैफिक लोड का अर्थात किस विमान मे कितनी प्रतिशत सीटें भरीं
फरवरी में 56 प्रतिशत लोड रहा,मार्च में आगे जाने के आसार
ग्वालियर से विभिन्न शहरों के लिए संचालित उड़ानों में फरवरी से ज्यादा लोड मार्च रहने की उम्मीद है। त्यौहारी सीजनों के चलते लोग अधिक संख्या में आवागमन करते हैं, खासकर नौकरीपेशा लोग जो बाहरी शहरों में कार्यरत हैं वे अपने घर आना जाना करते हैं। फरवरी माह में 56 प्रतिशत लोड एयर ट्रैफिक का रहा लेकिन अभी मार्च के आंकड़े 23 मार्च तक ही हैं इसलिए शेष दिनों का आंकड़ा फरवरी को पार कर जाएगा। नए टर्मिनल को भी मार्च में ही शुरू किया जा रहा है तो अच्छा रिस्पांस मिलने की संभावना है।
इनका कहना है
मार्च में अच्छा ट्रैफिक लोड मिला है जो फरवरी से आगे ही जाएगा। मार्च माह में इंदौर की एयरलाइंस को ठीक लोड मिला जिसका प्रतिशत 82 है। जल्द नया एयर टर्मिनल आपरेशनल होने जा रहा है जिसकी तैयारी चल रही है।
संदीप अग्रवाल, डायरेक्टर, एयरपोर्ट ग्वालियर