GI और MI के मैच में फैंस का एक-दूसरे से झगड़ा, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर चले लात-घूंसे, Video

GI और MI के मैच में फैंस का एक-दूसरे से झगड़ा, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर चले लात-घूंसे, Video

रविवार को आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ। इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्यों कि मुंबई की कप्तानी रोहित की जगह हार्दिक पांड्या ने की।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 02:52 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 02:52 PM (IST)

मैच के दौरान हुआ फैंस का झगड़ा।

खेल डेस्क, इंदौर। रविवार को आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ। इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्यों कि मुंबई की कप्तानी रोहित की जगह हार्दिक पांड्या ने की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए आईपीएल के 5वे मैच में लोगों की काफी दिलचस्पी थी, क्यों कि मुंबई की तरफ से इस बार रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी करने वाले थे।

इस मैच के लिए स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच गजब का उत्साह था। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा, जिसमें कुछ लोगों के बीच जमकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाए। यह बात अभी तक सामने नहीं आ पाई है कि आखिर झगड़े का कारण क्या है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन