Earlier than Shahrukh, Anil Kapoor Was Provided Baazigar | शाहरुख से पहले अनिल कपूर को मिली थी बाजीगर: अब्बास-मस्तान बोले-  सलमान खान को ऑफर दिया, तो उनके पिता सलीम खान ने किया रिजेक्ट

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साल 1993 की फिल्म बाजीगर जबरदस्त हिट साबित हुई थी, जिससे शाहरुख खान को फेम हासिल हुआ था। हालांकि शाहरुख खान इस फिल्म की पहली पसंद नहीं थे। उनसे पहले फिल्म के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान चाहते थे कि अनिल कपूर फिल्म में लीड रोल निभाएं, लेकिन उन्होंने भी इनकार कर दिया था। जब सलमान खान ने भी फिल्म रिजेक्ट कर दी, तो एक संयोग से शाहरुख खान को फिल्म में कास्ट कर लिया गया था।

एक पुराने इंटरव्यू में कोमल नहाटा से बातचीत के दौरान बाजीगर के डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया, जब हमने बाजीगर की कहानी पूरी तो हम सबसे पहले अनिल कपूर के पास गए। उस समय वो फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने जवाब में कहा था कि फिल्म का सब्जेक्ट काफी रिस्की है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी अच्छी है, लेकिन वो इसका हिस्सा नहीं बनेंगे।

अनिल कपूर के बाद बाजीगर के प्रोड्यूसर रतन जैन ने सलमान खान को कास्ट करने का फैसला किया था। वो फिल्म मैंने प्यार किया से स्टार बन चुके थे और उस समय सलमान खान राजश्री प्रोडक्शन की फैमिली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। जब प्रोड्यूसर ने सलमान खान के घर कॉल किया, तो उनके पिता सलीम खान ने जवाब में साफ इनकार कर दिया। सलीम साहब नहीं चाहते थे कि फैमिली फिल्म के बीच सलमान कोई ऐसी फिल्म करें, जिसमें उनका नेगेटिव रोल हो।

डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान के साथ शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान।

डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान के साथ शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान।

फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर चिंता में थे, इसी बीच उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म दीवाना में उनका अभिनय देखा। शाहरुख के नाम पर विचार चल ही रहा था कि एक दिन वो संयोग से वीनस फिल्म्स के ऑफिस आ गए। उन्होंने डायरेक्टर अब्बास-मस्तान से मुलाकात की और उनकी फिल्म खिलाड़ी की तारीफें कीं। बातचीत में शाहरुख ने कहा कि वो भविष्य में उनके साथ खिलाड़ी जैसी किसी थ्रिलर फिल्म का हिस्सा बनना पसंद करेंगे। अगले ही दिन अब्बास-मस्तान ने फिल्म बाजीगर के लिए शाहरुख से संपर्क किया और बात बन गई। इस फिल्म के लिए शाहरुख को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था। ये उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी।