Dhar Street Accident: होली पर नर्मदा स्नान के लिए खलघाट आए तीन दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत

Dhar Street Accident: होली पर नर्मदा स्नान के लिए खलघाट आए तीन दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत

Dhar Street Accident: 6 दोस्त साथ में आए थे स्नान के लिए, तीन दोस्त एक बाइक पर थे सवार। अज्ञात वाहन में पीछे से घुसने से दो की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 06:49 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 06:50 PM (IST)

दुर्घटनाग्रस्त बाइक।

Dhar Street Accident: गुजरी, धार। राऊ-खलघाट फोरलेन के ग्राम धानी में होली के रंग को साफ करने के लिए 6 दोस्त खलघाट नर्मदा नदी में स्नान करने आये थे। जिसमें तीन दोस्तों के सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया।

धानी के समीप बाइक सवार तीन युवक पीछे से किसी अज्ञात वाहन में घुस गए। टक्कर लगने के बाद एंबुलेंस की मदद से धामनोद अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक से मानपुर की ओर जा रहे थे। तीनों के शवों को धामनोद शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

हम कुंवरसिंह के निवासी हैं, हम 6 दोस्त दो बाइक पर साथ में थे। हम स्नान करने के लिए होली के दिन सुबह खलघाट गए थे। वहां से आते समय धानी पेट्रोल पंप पर दोनों गाड़ियों में पेट्रोल डलवाया। और हम उनसे आगे निकल गए और वे पीछे पेट्रोल डलवा रहे थे। हम भैरव घाट पर उनके लिए जाकर रुक गए वहां से किसी का फोन आया कि, इनका एक्सीडेंट हो गया धामनोद अस्पताल लेकर आए हैं। इनके नाम अर्जुन पिता सुभाष, विकास पिता रूपसिह, निलेश, हमको नहीं पता घटना कैसे हुई। हम 18 किलोमीटर आगे थे। – गोकुल, कुवर सिंह

तीन युवकों को मृत अवस्था में एंबुलेंस के द्वारा लाया गया है। पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। – डॉ. मोनिका चौहान, शासकीय अस्पताल धामनोद

एंबुलेंस द्वारा तीन युवकों धामनोद अस्पताल लेकर आए डाक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। गोकुल राजेश चौधरी कुंवरसिंह के रहने वाले हैं। जिन्होंने बताया कि, हम गांव में होली खेलने के बाद में खलघाट नर्मदा नदी में स्नान करने गए थे। नहाने के बाद में वापस जा रहे थे। एक गाड़ी आगे निकल गई और एक पीछे, किसी गाड़ी में घुसकर इनका एक्सीडेंट हुआ है। बड़ी गाड़ी में उनकी बाइक घुस गई। – बालकृष्ण कुमावत, एसआई धामनोद

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन