Dhar Information: मेडिकल छात्र होली खेलने के लिए टैंकर में भर रहा था पानी, करंट लगने से हो गई मौत
Dhar Information: गांव में होली खेलते समय पानी के टैंकर में लगी बिजली की मोटर में फाल्ट होने से करंट लग गया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 07:03 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 07:11 PM (IST)

HighLights
- युवक इंदौर के मेडिकल कालेज में पढ़ाई कर रहा था।
- छुट्टियों में घर आया था, हादसे के कारण गांव में शोक की लहर छा गई।
Dhar Information: धार, बदनावर। सोमवार धुलेंडी के दिन बदनावर थाना अंतर्गत ग्राम बखतपुरा में बिजली का करंट लगने एक युवक की मौत हो गई। गांव में होली खेलते समय पानी के टैंकर में लगी बिजली की मोटर में फाल्ट होने से करंट लग गया।
ग्राम बखतपुरा होली खेलते समय पानी के टैंकर में से बिजली की मोटर लगाकर पानी लेने के दौरान बिजली का करंट लगने से 20 वर्ष के कुलदीप पुत्र रामप्रसाद पाटीदार की मौत हो गई। बाद में उसे यहां सिविल हास्पिटल लाया गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द किया। घटना के दौरान दो-तीन अन्य युवकों को भी झटका लगा था। युवक इंदौर के मेडिकल कालेज में पढ़ाई कर रहा था। छुट्टियों में घर आया था। हादसे के कारण गांव में शोक की लहर छा गई।


