Dhar Information: मेडिकल छात्र होली खेलने के लिए टैंकर में भर रहा था पानी, करंट लगने से हो गई मौत

Dhar Information: गांव में होली खेलते समय पानी के टैंकर में लगी बिजली की मोटर में फाल्ट होने से करंट लग गया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 07:03 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 07:11 PM (IST)

Dhar News: मेडिकल छात्र होली खेलने के लिए टैंकर में भर रहा था पानी, करंट लगने से हो गई मौत
कुलदीप पाटीदार।

HighLights

  1. युवक इंदौर के मेडिकल कालेज में पढ़ाई कर रहा था।
  2. छुट्टियों में घर आया था, हादसे के कारण गांव में शोक की लहर छा गई।

Dhar Information: धार, बदनावर। सोमवार धुलेंडी के दिन बदनावर थाना अंतर्गत ग्राम बखतपुरा में बिजली का करंट लगने एक युवक की मौत हो गई। गांव में होली खेलते समय पानी के टैंकर में लगी बिजली की मोटर में फाल्ट होने से करंट लग गया।

ग्राम बखतपुरा होली खेलते समय पानी के टैंकर में से बिजली की मोटर लगाकर पानी लेने के दौरान बिजली का करंट लगने से 20 वर्ष के कुलदीप पुत्र रामप्रसाद पाटीदार की मौत हो गई। बाद में उसे यहां सिविल हास्पिटल लाया गया।

naidunia_image

पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द किया। घटना के दौरान दो-तीन अन्य युवकों को भी झटका लगा था। युवक इंदौर के मेडिकल कालेज में पढ़ाई कर रहा था। छुट्टियों में घर आया था। हादसे के कारण गांव में शोक की लहर छा गई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014