ASI survey in Bhojshala: धार की भोजशाला में मंगलवार को भी होगा सर्वे, हिंदू समाज पूजन भी करेगा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 07:53 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 09:54 PM (IST)
HighLights
- भोजशाला को अंदर बाहर नापा गया, मतलब लंबाई-चौड़ाई का मेजरमेंट मिलाया गया।
- खोदाई करके निकाले गए पत्थरों के सैंपल लिए गए।
- भोजशाला के अंदर मौजूद पत्थरों पर मौजूद कलाकृतियों को रिकार्ड किया उनके सबूत लिए।
ASI survey in Bhojshala: नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। धार की भोजशाला में होली के दिन भी कोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने सर्वे किया। चौथे दिन का सर्वे सोमवार की शाम को समाप्त हुआ। लगभग 8 घंटे टीम के द्वारा भोजशाला के अंदर बाहर सर्वे किया गया। सोमवार को भोजशाला के बाहर फिर उत्खनन किया गया।
अब तक क्या-क्या हुआ
भोजशाला को अंदर बाहर नापा गया, मतलब लंबाई-चौड़ाई का मेजरमेंट मिलाया गया। भोजशाला के अंदर बाहर से मिट्टी के सैंपल लिए गए। खोदाई करके निकाले गए पत्थरों के सैंपल लिए गए, जिससे भोजशाला की उम्र पता की जा सके। भोजशाला के अंदर मौजूद पत्थरों पर मौजूद कलाकृतियों को रिकार्ड किया उनके सबूत लिए। भोजशाला के बाहरी हिस्से में अबतक 3 पांच से 6 फीट तक के गड्ढे खोदे गए, जिनमें से मिट्टी और पत्थर निकाले गए। आज भोजशाला के बाहर कमाल मौला मस्जिद तक मार्किंग की गई।
मंगलवार को अनुमति अनुसार धार की भोजशाला में हिन्दू पूजा करेंगे, टीम भोजशाला में पिछले हिस्से में सर्वे करेगी। मंगलवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम पांचवे दिन का सर्वे करेगी। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक मंगलवार को हिंदू समाज भोजशाला में सत्याग्रह करता है। मंगलवार को सत्याग्रह जारी रहेगा। एसएमएस सर्वे करने के लिए पीछे के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा।