Akshay kumar’s Housefull 5 will likely be primarily based on cruise journey | क्रूज एडवेंचर पर आधारित होगी अक्षय कुमार की हाउसफुल-5: 6 जून 2025 को होगी रिलीज, अमेजन प्राइम ने खरीदे फिल्म के डिजिटल राइट्स

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाउसफुल फ्रैंचाइजी की 4 हिट फिल्मों के बाद साजिद नाडियाडवाला जल्द ही हाउसफुल 5 लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की जा चुकी है। अब खबर है कि ये अपकमिंग फिल्म एक क्रूज थीम पर बनाई जाने वाली है

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो के इवेंट का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने बताया कि उनकी 4 अपकमिंग फिल्में थिएटर के बाद सीधे अमेजन प्राइम पर आने वाली हैं। इन फिल्मों में कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन, अहान शेट्टी की सनकी, टाइगर श्रॉफ की बागी 3 और मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 शामिल हैं।

इस अनाउंसमेंट के साथ ही एक टीजर जारी किया गया है, जिसमें हाउसफुल फ्रैंचाइजी की पिछली 4 फिल्मों के हाईलाइट्स के साथ-साथ एक क्रूज का अनदेखा सीन भी दिखा है। हाल ही में आई बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ये क्रूज ही अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 की थीम होने वाला है।

जून 2025 में रिलीज होगी हाउसफुल 5

अक्षय कुमार ने दिसंबर 2023 में सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की रिलीज डेट जारी की थी। फिल्म अगले साल 6 जून को रिलीज होने वाली है। इससे पहले इस फिल्म को इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाने वाला था, हालांकि बाद में इसे पोस्टपोन कर 2025 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को फिल्म दोस्ताना डायरेक्ट कर चुके तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करने वाले हैं।