रायपुर के भठागांव में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्‍या, 12 से अधिक वार किए

भाठागाव BSUP कॉलोनी निवासी मोहित सोनकर की लाश इलाके भाठागाव में पड़ी मिली। हत्या का कारण अज्ञात है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 02:59 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 08:29 PM (IST)

रायपुर के भठागांव में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्‍या, 12 से अधिक वार किए

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। होली के दिन राजधानी रायपुर के भठागांव इलाके में एक युवक की हत्या की खबर सामने आई है। चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या की गई। पूरे शरीर पर 12 से ज्यादा वार किए गए। बताया जाता है कि भाठागाव BSUP कॉलोनी निवासी मोहित सोनकर की लाश इलाके भाठागाव में पड़ी मिली। हत्या का कारण अज्ञात है।

राजधानी रायपुर के भाठागांव इलाके में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या के तरीके को देखकर पुलिस और देखने वाले भी हैरान है क्योकि उसके पुरे शरीर पर 12 से ज्यादा वारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के बाद अज्ञात आरोपी फरार है।

पुलिस के मुताबिक स्थानीय राहगीरो ने पुलिस को सुचना दी गई कि सोनकर बाडी के पास एक लाश पडी हुई है तब पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की पहचान मोहित सोनकर के रूप में की। मृतक के शरीर पर करीब 12 से अधिक वारकर उसको मौत के घाट उतारा गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल रवाना किया जहां पीएम के बाद शव को परिजनो को सौंप दिया गया।

परिजनों के मुताबिक आज परिजनो को सूचना दी गई कि उसकी हत्या कर दी गई। मृतक मोहित सोनकर घर से अलग भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी में रहता था और वही शराब भट्टी के आसपास हम्माली समेत दीगर काम करता था। मृतक की मां ने बेटे के हत्यारा को जल्द गिरफ्तार कर कडी सजा की गुहार लगाई है।

जानकारों के मुताबिक युवक की जिस बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या की गई है उससे हत्या करने वाले के नशे में होने, अवैध संबंध या किसी पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने की आशंका ज्यादा नजर आ रही है। फिलहाल पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर अज्ञात हत्यारो की तलाश शुरू कर दी है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों