Lok Sabha elections 2024: साई कुमार और महिमा रानी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह शादी 4 अप्रैल को होगी।
By Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 10:51 AM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 10:56 AM (IST)
HighLights
- 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का पहला चरण
- 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग
- 4 जून को घोषित होंगे नतीजे
एजेंसी, हैदराबाद। तेलंगाना के संगारेड्डी के एक शख्स ने अपने बेटे की शादी के लिए मेहमानों को आमंत्रित करते समय एक अनोखा अनुरोध किया।
निमंत्रण कार्ड में एक संदेश लिखा गया, जिसमें लोगों से नवविवाहित जोड़े के लिए उपहार नहीं लाने, बल्कि आगामी चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने के लिए कहा गया।
साई कुमार और महिमा रानी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह शादी 4 अप्रैल को होगी। कार्ड के कवर पर लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी जी को आपका वोट ही इस शादी का उपहार है’।
साई कुमार के पिता नानीकांति नरसिम्हालू ने संदेश छापकर पीएम मोदी और बीजेपी के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है।
- ABOUT THE AUTHOR
करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की …