Mandla Street Accident: ट्राले की टक्कर से बाइक सवार पति, पत्नी और दो बच्चों की मौत

Mandla Street Accident: ट्राले की टक्कर से बाइक सवार पति, पत्नी और दो बच्चों की मौत

Mandla Street Accident: एक्सीडेंट जोन माने जाने वाला घटना स्थल पर ट्राले ने बाइक सवार परिवार को सीधी टक्कर मार दी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Solar, 24 Mar 2024 07:19 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 24 Mar 2024 07:21 PM (IST)

मंडला में दुर्घटना स्थल।

Mandla Street Accident: नईदुनिया प्रतिनिधि, मंडला/अंजनिया। मंडला जिले के बम्हनी थाना अंतर्गत अंजनिया चौकी क्षेत्र के एनएच30 में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्राले की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी और उनके दो बच्चे की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना रविवार की देर शाम की बताई गई है। बताया गया है ट्राला क्रमांक एचआर67ई5813रायपुर मार्ग से जबलपुर मार्ग की ओर जा रहा था।

एक्सीडेंट जोन माने जाने वाला घटना स्थल पर ट्राले ने बाइक सवार परिवार को सीधी टक्कर मार दी। बाइक में चारों सवार थे। बताया जा रहा है कि इस वीभत्स हादसे में ट्राला बाइक सवारों को रौदते हुए आगे बढ़ गया। एक का शव तो ट्राले के नीचे ही फस गया। जिसे घटना के बाद जेसीबी मशीनों के माध्यम से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

मेले से वापस घर जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार ज्योति यादव अपने पति व बच्चों के साथ चार दिन पहले ही पदमी तिराहा के पास स्थित अपने मायके अमगांव आई थी। रविवार को वे सभी बाइक में सवार होकर हिरदेनगर मचलेश्वर मेला घूमने गए थे। जहां से वे वापस अपने गृहग्राम चौरंगा मोहाड़ बिछिया तहसील क्षेत्र जा रहे थे। अंजनिया के पास अहमदुपर और मांद चौराहे के बीच बेलगाम ट्राला ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

इनकी घटना में हुई मौत

लक्ष्मी कांत यादव35 साल, ज्योति यादव 30 साल, सलोनी यादव 6 साल, वैशाली यादव 13 साल ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014