Gariaband: गरियाबंद में नेशनल हाइवे पर दिखी मछलियां, लूटने के लिए लोगों में मची होड़, देखें Video

Gariaband: गरियाबंद में नेशनल हाइवे पर दिखी मछलियां, लूटने के लिए लोगों में मची होड़, देखें Video

Fish Loot in Gariaband: छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नेशनल हाइवे 130 पर मछली से भरे एक पिकउप वाहन के पलट जाने के बाद वहां लूट मच गई। आम आदमी सड़क से मछली उठाकर वहां से चलते बने।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Solar, 24 Mar 2024 03:20 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 24 Mar 2024 03:20 PM (IST)

गरियाबंद। Fish Loot in Gariaband: छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नेशनल हाइवे 130 पर मछली से भरे एक पिकउप वाहन के पलट जाने के बाद वहां लूट मच गई। आम आदमी सड़क से मछली उठाकर वहां से चलते बने।

दरअसल, गरियाबंद के नेशनल हाइवे 130 रायपुर से छुरा की ओर जा रही मछली से लदी एक अनियंत्रित पिकअप हाइवे पर पलट गई। पिकअप पलटने के बाद उसमें लदी मछलियां सड़क पर बिखरकर छटपटाने लगी। हादसे के बाद वहां पहुंचे लोगों में मछली लूटने की होड़ मच गई।

इस दौरान जिसे जितनी मछली मिली उन्होंने झोली में भर ली। देखते ही देखते सड़क से सारी मछलियां गायब हो गई। इधर, मछलियों को लूटने की वजह से सड़क पर जाम लग गया। दोनों ओर गाडि़यों की लंबी लाइन लग गई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2007 में दिल्‍ली की भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने दिल्‍ली में अलग-अलग संस्‍थानाें में दो वर्ष सेवा दी। इसके बाद मैंने हिंदुस्‍तान न्‍यूजपेपर मे