इस पर पुलिस की टीम ने बुधवारी बाजार के पास घेराबंदी कर ओडिशा के संबलपुर जिला अंतर्गत ग्राम खडहटा निवासी विनोद बेहरा (29) को पकड़ लिया।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 21 Mar 2024 01:33 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 21 Mar 2024 01:33 AM (IST)
नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने ओडिशा से गांजा लेकर शहर में खपाने आए युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक के कब्जे से 11 किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि एक रेलवे स्टेशन के पास गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
इस पर पुलिस की टीम ने बुधवारी बाजार के पास घेराबंदी कर ओडिशा के संबलपुर जिला अंतर्गत ग्राम खडहटा निवासी विनोद बेहरा (29) को पकड़ लिया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। जवानों ने उसके बैग की तलाशी ली। बैग में 11 किलो गांजा मिला। इसे जब्त कर पुलिस की टीम युवक को थाने ले आई। पूछताछ में उसने बताया कि ओडिशा से गांजा लेकर वह शहर में खपाने के लिए आया था। यहां गांजा बेचने से पहले ही पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
गांजा बेचने निकला बाइक सवार गिरफ्तार
सिरगिट्टी पुलिस ने हरदीकला में अटल चौक के पास घेराबंदी कर पांच किलो गांजा जब्त किया है। सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बाइक से गांजा की तस्करी कर रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने गांव के अटल चौक के पास घेराबंदी कर धर्मेंद्र साहू (29) को पकड़ लिया। आरोपित के कब्जे से पांच किलो गांजा जब्त किया गया। आरोपित युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।