Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव IPL के शुरुआती मैचों से होंगे बाहर

Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव IPL के शुरुआती मैचों से होंगे बाहर

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव का मंगलवार को फिटनेस टेस्ट था। उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी से आईपीएल में भाग लेने की मंजूरी नहीं मिली है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 07:25 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 07:25 PM (IST)

सूर्यकुमार यादव (फाइल फोटो)

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Suryakumar Yadav, IPL 2024: आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होना है। मगर उससे पहले मुंबई इंडियंस को करारा झटका लगा है। यह झटका तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दिया है। चोट से जूझ रहे सूर्या का आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर होना तय है।

एनसीए ने नहीं दी मंजूरी

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार यादव का मंगलवार को फिटनेस टेस्ट था। उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी से आईपीएल में भाग लेने की मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में दाएं हाथ का बल्लेबाज लीग के आधे मुकाबलों से बाहर हो सकता है। मुंबई इंडियंस का पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ है।

सूर्यकुमार ने शेयर की टूटे दिल वाली इमोजी

इन सबके बीच सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टूटे दिल की इमोजी शेयर की है। उन्होंने मैसेज दिया कि वो फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण हताश हैं।

21 मार्च को दोबारा फिटनेस टेस्ट

सूर्यकुमार का अगला फिटनेस टेस्ट 21 मार्च को होगा। अगर उन्होंने टेस्ट पास नहीं किया तो पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में संभाली थी कप्तानी

सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 टीम की कमान संभाली थी। उन्हें इस दौरान टखने पर चोट लग गई थी। इस कारण अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। यादव की सर्जरी जर्मनी में हुई थी। अब उन्हें वापसी के लिए एनसीए से मंजूरी लेनी होगी।

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नमन धीर, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, हार्दिक पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, शिवालिका शर्मा, इशान किशान, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ, अर्जुन तेंदुलकर, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, जेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह