South Korean opposition chief Lee Jae myung: हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हमलावर से पूछताछ जारी है।
Publish Date: Tue, 02 Jan 2024 07:57 AM (IST)
Up to date Date: Tue, 02 Jan 2024 07:59 AM (IST)
HighLights
- बुसान शहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमला
- लोगों ने हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
- ली जे म्युंग अस्पताल में भर्ती, गर्दन पर चोट
एजेंसी, बुसान। दक्षिण कोरिया में विपक्षी नेता ली जे म्युंग (Lee Jae myung) पर हमला हुआ है। हमला उस समय हुआ जब ली जे म्युंग बुसान शहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
एक शख्स ने ली जे म्युंग पर चाकू से हमला कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया। ली जे म्युंग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी गर्दन पर चोट लगी है।