Raigarh Information: जिला अस्पताल के बाथरूम में दो दिन पड़ा रहा मरीज का शव

Raigarh Information: जिला अस्पताल के बाथरूम में दो दिन पड़ा रहा मरीज का शव

मृतक के स्वजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Publish Date: Fri, 12 Jan 2024 12:17 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 12 Jan 2024 12:17 AM (IST)

HighLights

  1. भर्ती मरीज के लापता होने के दो दिन तक किसी ने नहीं ली सुध
  2. दरवाजा टूटने पर उसने देखा कि बुजुर्ग बाथरूम में अचेत पड़ा है।
  3. यहां तैनत नर्सो की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।

रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड के भीतर बाथरूम में दो दिन तक वृद्ध मरीज का शव पड़ा रहा। इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन के दावों की पोल खुल गई है। इस घटना से मरीजों के प्रति चिकित्सकीय विभाग की संवेदनशीलता को सहज ही समझा जा सकता है। यहां तैनत नर्सो की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। मृतक के स्वजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अपने भवन में शिफ्ट होने के बाद से जिला अस्पताल अपने पुराने भवन में संचालित हो रहा है। वर्तमान में अस्पताल की स्थिति अत्यंत दयनीय है। अस्पताल में स्टाफ की कमी, मशीनों की कमी से व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण गत दिनों देखने को मिला। पेट दर्द से परेशान हरिशंकर सिंह पिता राम गोविंद सिंह (62) निवासी ग्राम गेरवानी एकाएक अस्पताल से गायब हो गया। अस्पताल स्टाफ ने उसे खोजना मुनासिब नहीं समझा और कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। मंगलवार की रात मेल मेडिकल वार्ड में एक युवक शौच के लिए गया तब उसने देखा कि एक दरवाजा अंदर से बंद है। उसने कई बार आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इस पर उसने पैर से मार कर दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा टूटने पर उसने देखा कि बुजुर्ग बाथरूम में अचेत पड़ा है।

इसकी जानकारी अस्पताल स्टाफ को दी गई। आनन-फानन में सभी बाथरूम के पास पहुंचे। उन्होंने यहां हरिशंकर सिंह को मृत पाया। घटना की सूचना देर रात कोतवाली थाने में दी गई। अस्पताल के बाथरूम में बुजुर्ग का शव मिलने की बात आग की तरफ फैल गई। इसकी जानकारी पाकर हरिशंकर सिंह के साथ काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि हरिशंकर सिंह बीते डेढ़ वर्ष से करतार गैरेज में गार्ड की ड्यूटी करता था। उसके पेट में दर्द उठने के कारण उसे अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। बुधवार को सुबह कोतवाली पुलिस के जवान अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चूरी रूम भेज दिया। गुरुवार को पीएम व अन्य कानूनी कार्रवाई पूरी की गई।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन