Bhopal Information: ढाबे पर खाना खाने जा रहे बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, साथी घायल

दोस्त के जन्मदिन पर केक काटने के बाद दोनों दोस्त बाइक से निकले थे। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत फरार। पुलिस सीसीटीवी से तलाश रही कार।

By Ravindra Soni

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 09:09 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 09:09 AM (IST)

Bhopal News: ढाबे पर खाना खाने जा रहे बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, साथी घायल
प्रतीकात्मक चित्र

HighLights

  1. मूलत: भिंड का रहने वाला था मृतक।
  2. भोपाल में भोपाल में फार्चून डिवाइन सिटी नर्मदापुरम रोड पर किराए पर कमरा लेकर रहता था।
  3. निजी काम करता था मृतक।

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मिसरोद इलाके में रविवार-सोमवार की दरमियानी देर रात बाइक सवार दो युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। बाइक सवार दोस्त के जन्मदिन का केक काटने के बाद खाना खाने ढाबे पर जा रहे थे। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर सीसीटीवी की मदद से कार की तलाश शुरू कर दी है।

यह है घटनाक्रम

मिसरोद पुलिस के अनुसार मूलत: भिंड का रहने वाला 32 वर्षीय प्रशांत राजावत निजी काम करता था और भोपाल में फार्चून डिवाइन सिटी नर्मदापुरम रोड पर किराए पर कमरा लेकर दोस्त अंकुर सिंह के साथ रहता था। अंकुर भी भिंड का रहने वाला था। 18 मार्च को अंकुर का जन्मदिन था। 17 मार्च की रात 12 बजते ही अंकुर ने अपने जन्मदिन का केक काटा और घर में छोटी से पार्टी करने के बाद दोनों दोस्त खाना खाने के लिए वृंदावन ढाबा जाने के लिए बाइक से निकले थे। रास्ते में शनि मंदिर के पास पीछे से तेज रफ्तार कार आई, जिसने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों दोस्त बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर डाक्टरों ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। अंकुर के पैर व हाथ में भी गंभीर चोटें आई हैं। उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मृतक के स्वजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नवदुनिया भोपाल यूनिट में हाइपर लोकल डिजिटल डेस्क पर डिजिटल कोआर्डिनेटर के रूप में विगत तीन वर्ष से कार्यरत हूं। इससे पहले मैं नईदुनिया इंदौर यूनिट में पदस्थ था, जहां मैंने डिजिटल डेस्क के अलावा ज्या

Raigarh Information: जिला अस्पताल के बाथरूम में दो दिन पड़ा रहा मरीज का शव

मृतक के स्वजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Publish Date: Fri, 12 Jan 2024 12:17 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 12 Jan 2024 12:17 AM (IST)

Raigarh News: जिला अस्पताल के बाथरूम में दो दिन पड़ा रहा मरीज का शव

HighLights

  1. भर्ती मरीज के लापता होने के दो दिन तक किसी ने नहीं ली सुध
  2. दरवाजा टूटने पर उसने देखा कि बुजुर्ग बाथरूम में अचेत पड़ा है।
  3. यहां तैनत नर्सो की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।

रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड के भीतर बाथरूम में दो दिन तक वृद्ध मरीज का शव पड़ा रहा। इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन के दावों की पोल खुल गई है। इस घटना से मरीजों के प्रति चिकित्सकीय विभाग की संवेदनशीलता को सहज ही समझा जा सकता है। यहां तैनत नर्सो की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। मृतक के स्वजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अपने भवन में शिफ्ट होने के बाद से जिला अस्पताल अपने पुराने भवन में संचालित हो रहा है। वर्तमान में अस्पताल की स्थिति अत्यंत दयनीय है। अस्पताल में स्टाफ की कमी, मशीनों की कमी से व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण गत दिनों देखने को मिला। पेट दर्द से परेशान हरिशंकर सिंह पिता राम गोविंद सिंह (62) निवासी ग्राम गेरवानी एकाएक अस्पताल से गायब हो गया। अस्पताल स्टाफ ने उसे खोजना मुनासिब नहीं समझा और कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। मंगलवार की रात मेल मेडिकल वार्ड में एक युवक शौच के लिए गया तब उसने देखा कि एक दरवाजा अंदर से बंद है। उसने कई बार आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इस पर उसने पैर से मार कर दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा टूटने पर उसने देखा कि बुजुर्ग बाथरूम में अचेत पड़ा है।

इसकी जानकारी अस्पताल स्टाफ को दी गई। आनन-फानन में सभी बाथरूम के पास पहुंचे। उन्होंने यहां हरिशंकर सिंह को मृत पाया। घटना की सूचना देर रात कोतवाली थाने में दी गई। अस्पताल के बाथरूम में बुजुर्ग का शव मिलने की बात आग की तरफ फैल गई। इसकी जानकारी पाकर हरिशंकर सिंह के साथ काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि हरिशंकर सिंह बीते डेढ़ वर्ष से करतार गैरेज में गार्ड की ड्यूटी करता था। उसके पेट में दर्द उठने के कारण उसे अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। बुधवार को सुबह कोतवाली पुलिस के जवान अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चूरी रूम भेज दिया। गुरुवार को पीएम व अन्य कानूनी कार्रवाई पूरी की गई।

Iran Blasts Updates: दोहरे बम धमाकों में 103 की मौत, ईरानी राष्ट्रपति बोले – दुश्मन को बड़ी कीमत चुकानी होगी

Iran Blasts Updates: बम ब्लास्ट के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में मृतक और घायल जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं।

Publish Date: Thu, 04 Jan 2024 08:07 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jan 2024 08:57 AM (IST)

Iran Blasts Updates: दोहरे बम धमाकों में 103 की मौत, ईरानी राष्ट्रपति बोले - दुश्मन को बड़ी कीमत चुकानी होगी
विस्फोट ईरान के दक्षिणी-पूर्व शहर केरमन में हुए, जहां सुलेमानी को दफनाया गया था।

HighLights

  1. आतंकी वारदात का अंदेशा, किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी
  2. ईरान में सुलेमानी की बरसी पर हुए थे दो धमाके
  3. 4 साल पहले अमेरिकी हमले हुई थी मौत

एजेंसी, तेहरान। ईरान में रिवोल्यूशनरी गार्ड के दिवंगत कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी (Qassem Soleimani) की बरसी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हुए दो विस्फोटों में मरने वालों की संख्या 103 पहुंच गई है। इस बीच ईरान ने बदल लेने की धमकी दी है। साल 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में कासिम सुलेमानी की मौत हुई थी।

अब तक किसी संगठन ने विस्फोटों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। हालांकि, ईरानी अधिकारियों ने विस्फोट के लिए आतंकवादियों को दोषी ठहराया है। इस बीच, अमेरिका में बिडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये विस्फोट इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की साजिश हो सकते हैं।

विस्फोट ईरान के दक्षिणी-पूर्व शहर केरमन में हुए, जहां सुलेमानी को दफनाया गया था।

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने तेहरान में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, जायोनी शासन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं जायोनी शासन को चेतावनी देता हूं, इसमें संदेह मत करो, तुम्हें इस अपराध की कीमत चुकानी पड़ेगी। ये अपराध जो तुमने किए हैं, बहुत पछतावा होगा।’

Iran Blasts Updates: रिमोट से किया गया था हमला

हमले की युद्ध स्तर पर जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि केरमन के बलिदानी स्मारक की ओर जाने वाले रास्ते पर दो एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाए गए थे। भीड़ के वहां से गुजरने के दौरान दूर से रिमोट के द्वारा इनमें विस्फोट किया गया। दोनों विस्फोट दस मिनट के अंतर से हुए।

ईरान बम ब्लास्ट का वीडियो आया सामने

बम ब्लास्ट के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में मृतक और घायल जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं। घायलों को नजदीक के अस्पतालों में पहुंचाया गया है। रूस और तुर्की सहित कई देशों ने हमले की निंदा की।

क्या ईरान और अमेरिका के बीच और बढ़ेगा तनाव

यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब गाजा पट्टी मामले में ईरान, अमेरिका और इजरायल के बीच तनातनी जारी है। ईरान लगातार अमेरिका और इजरायल को चेतावनी दे रहा है।

आशंका जताई गई है कि यदि ऐसे किसी घटनाक्रम के बाद ईरान भी जंग में कूदता है तो दुनिया पर बड़ा संकट मंडराने लगेगा।

Completely happy Birthday Rahul Dravid: टेस्ट में 5 डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं राहुल द्रविड़, जन्मदिन पर जानिए उनके बड़े रिकॉर्ड

Rahul Dravid Cricket Document: राहुल द्रविड़ हर टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।

Publish Date: Thu, 11 Jan 2024 12:47 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 11 Jan 2024 12:47 PM (IST)

Happy Birthday Rahul Dravid: टेस्ट में 5 डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं राहुल द्रविड़, जन्मदिन पर जानिए उनके बड़े रिकॉर्ड
राहुल द्रविड़ ने सभी फॉर्मेट में 24,208 रन बनने के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

HighLights

  1. 11 जनवरी 1973 को हुआ था राहुल द्रविड़ का जन्म
  2. 16 साल क्रिकेट खेलने के बाद लिया था संन्यास
  3. फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं

स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 11 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल द्रविड़ अभी टीम इंडिया के साथ है, अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने जा रही है।

Rahul Dravid Cricket Document

  • राहुल द्रविड़ ने सभी फॉर्मेट में 24,208 रन बनने के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
  • राहुल द्रविड़ टेस्ट में पांच दोहरे शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। यह शतक जिम्बाब्वे (नाबाद 200 रन), इंग्लैंड (217 रन), न्यूजीलैंड (222 रन), ऑस्ट्रेलिया (233 रन) और पाकिस्तान (270 रन) के खिलाफ बनाए थे।
  • naidunia_image
  • 2006 में राहुल द्रविड़ ने लगातार सात टेस्ट मैचों में कम से कम एक अर्धशतक बनाया। लगातार 6 टेस्ट में 50+ स्कोर का यह रिकॉर्ड विजय हजारे, चंदू बोर्डे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और सदगोपन रमेश ने के साथ है।
  • राहुल द्रविड़ हर टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं। वहीं विदेशी धरती पर हर टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
  • राहुल द्रविड़ लगातार चार पारियों में टेस्ट शतक लगाने वाले केवल तीन बल्लेबाजों में से एक हैं। द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन मैचों में 115, 148, 217 और 100* का स्कोर बनाकर यह उपलब्धि हासिल की।
  • Lok Sabha Election Updates: राज ठाकरे दिल्ली में, मोदी-शाह से मुलाकात संभव, क्या आज NDA में शामिल हो जाएगी MNS

    Lok Sabha Election Updates; भाजपा की दक्षिण भारत पर खास नजर है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं।

    By Arvind Dubey

    Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 08:00 AM (IST)

    Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 08:00 AM (IST)

    Lok Sabha Election Updates: राज ठाकरे दिल्ली में, मोदी-शाह से मुलाकात संभव, क्या आज NDA में शामिल हो जाएगी MNS

    HighLights

    1. लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज
    2. 19 अप्रैल से होगी मतदान की शुरुआत
    3. 4 जून को मतगणना, यहां पढ़िए आज का पूरा सियासी घमासान

    एजेंसी, नई दिल्ली (Lok Sabha Election Updates)। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद तमाम दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ प्रचार में जुट गए हैं। बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं। यहां पढ़िए दिनांक 19 मार्च 2024, मंगलवार की लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट

    महाराष्ट्र: राज ठाकरे दिल्ली में, जानिए क्या है चर्चा

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे दिल्ली में हैं। आज इनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हो सकती है। महाराष्ट्र की एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली में हैं। माना जा रहा है कि एमएनएस भी एनडीए में शामिल हो सकती है।

    naidunia_image

    भाजपा साउथ मुंबई सीट दे सकती है। हालांकि राज ठाकरे दो सीट की मांग कर रहे हैं। उम्मीद है कि आज शाम तक इस पर फैसला हो जाएगा।

    सबको घर उपलब्ध कराने का मोदी सरकार का वादा एक घोटाला साबित हुआ है। मोदी की गारंटी में झूठ की ताकत मिली हुई है। कांग्रेस को कोसने में व्यस्त प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों में कांग्रेस से कम घर बनाए। 1.2 करोड़ कम घर। – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

    महाराष्ट्र: प्रिया दत्त छोड़ सकती हैं कांग्रेस, शिवसेना (शिंदे) में हो सकती हैं शामिल

    प्रिया दत्त लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ सकती हैं। इस तरह कांग्रेस को एक और झटका लग सकता है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करना चाहते हैं।

    naidunia_image

    2019 में प्रिया दत्त मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से भाजपा की पूनम महाजन से हार गई थीं। इसके बाद से वह पार्टी के भीतर हाशिए पर हैं। उनकी हार के बाद कांग्रेस ने उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी।

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    Ram Mandir Information: पीएम मोदी ने आज से शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशवासियों के नाम जारी किया ऑडियो संदेश

    पीएम मोदी ने कहा कि वे इस अनुष्ठान की शुरुआत नासिक धाम पंचवटी करने जा रहे हैं, जहां प्रभु श्रीराम ने लंबा समय व्यतीत किया था।

    Publish Date: Fri, 12 Jan 2024 09:35 AM (IST)

    Up to date Date: Fri, 12 Jan 2024 10:08 AM (IST)

    Ram Mandir News: पीएम मोदी ने आज से शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशवासियों के नाम जारी किया ऑडियो संदेश

    एजेंसी, अयोध्या। 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों के नाम अपना ऑडियो संदेश जारी किया। पीएम मोदी ने देश के सभी राम भक्तों को कोटी-कोटी प्रणाम करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ आज से सिर्फ 11 दिन का समय बचा है।

    पीएम मोदी ने बताया कि आज से वे 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ करने जा रहे हैं। पीएम ने इस काम के लिए देशवासियों से आशीर्वाद भी मांगा।

    पीएम मोदी ने कहा कि वे इस अनुष्ठान की शुरुआत नासिक धाम पंचवटी करने जा रहे हैं, जहां प्रभु श्रीराम ने लंबा समय व्यतीत किया था। पीएम मोदी ने कहा कि 22 जनवरी को जब वे राम मंदिर गर्भगृह में जाएंगे, तब सभी देशवासियों की शक्ति उनके साथ होगी।

    “Solely 11 days stay to the pranpratishtha of Ramlalla in Ayodhya. I’m lucky that I too will witness this holy event. God created me to… pic.twitter.com/ZB8vR3AtXM

    — ANI (@ANI) January 12, 2024

    पीएम मोदी ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।

    IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, टेम्बा बावुमा के बाद यह गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

    Gerald Coetzee: तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी केप टाउन टेस्ट से बाहर हो गए हैं। फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया।

    Publish Date: Sat, 30 Dec 2023 03:53 PM (IST)

    Up to date Date: Sat, 30 Dec 2023 03:53 PM (IST)

    IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, टेम्बा बावुमा के बाद यह गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर
    गेराल्ड कोएत्जी दूसरे टेस्ट से हुए बाहर।

    खेल डेस्क, नई दिल्ली। Gerald Coetzee, SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट से पहले करारा झटका लगा है। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी केप टाउन टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनके मूत्राशय में सूजन आ गई है। फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया। भारत और अफ्रीका के बीच आखिसी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा। पहला टेस्ट मेजबान टीम ने जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। गेराल्ड से पहले कप्तान टेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग के चलते बाहर हो गए। उनकी जगह जुबैर हमजा को शामिल किया गया है।

    पहले टेस्ट मैच में उठा दर्द

    क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि 23 वर्षीय तेज गेंदबाज को पेल्विस में दर्द हुआ था। पहले टेस्ट के तीसरे दिन दर्द बढ़ गया। इस वजह से दूसरी पारी में 5 ओवर की कर पाए थे। 29 दिसंबर को उनका स्कैन कराया गया। टीम के हेड कोच शुक्री कॉनराड ने गेराल्ड को स्क्वॉड से बाहर करने का निर्णय लिया।

    दक्षिण अफ्रीका के पास ये गेंदबाज मौजूद

    साउथ अफ्रीका के पास गेराल्ड कोएत्जी की जगह वियान मुल्डर और लुंगी एनगिडी के रूप में दो तेज गेंदबाज हैं। एनगिडी पहले टेस्ट में फिट नहीं थे। वह दूसरे मैच तक फिट हो सकते हैं। टीम के स्पिनर के तौर पर केशव महाराज हैं।

    दक्षिण अफ्रीका टीम का स्क्वॉड

    डीन एल्गर (कप्तान), डेविड बेडिंघम, टॉनी डी जॉर्जी, एडन मार्करम, कीगर पीटरसन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वराइन, जुबैर हमजा, नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा।

    Morena Information: युवती को धमकी देकर किया दुष्कर्म, बाद में करने लगा ब्‍लैकमेल, चार माह बाद केस दर्ज

    Morena Information: सबलगढ़ थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में जुटी है।

    By Hariom Gaur

    Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 08:49 AM (IST)

    Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 08:49 AM (IST)

    Morena News: युवती को धमकी देकर किया दुष्कर्म, बाद में करने लगा ब्‍लैकमेल, चार माह बाद केस दर्ज
    युवती के साथ दुष्‍कर्म

    HighLights

    1. युवती के साथ दुष्कर्म
    2. पुलिस ने दर्ज किया मामला
    3. सबलगढ़ थाना क्षेत्र का मामला

    Morena Information नईदुनिया प्रतिनिधि, सबलगढ़।चार महीने पहले एक युवती को उसी के पास में रहने वाला युवक धमकाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपित की धमकियों के कारण युवती ने यह बात छिपाए रखी, लेकिन आरोपित ब्लैकमेल करने लगा ताे उसने आपबीती परिवार को बता दी। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा।

    सोमवार को सबलगढ़ थाने में एफआइआर कराने पहुंची 21 साल की पीड़िता ने बताया, कि पड़ोस में रहने वाले शिवा शर्मा ने उससे दोस्ती की। दिसंबर महीने में शिवा ने उसके भाईयाें को मारने की धमकी दी और अपने साथ कमरे पर ले गया, जहां धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने शिवा शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।

    महिला के साथ मारपीट

    इधर, अंबाह थाना क्षेत्र के जूझकी गांव में विवाद के चलते रविवार की शाम को आरोपितों ने एक महिला के साथ उसके घर के सामने ही मारपीट कर दी। जिससे उसे चोटें आईं। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    जानकारी के मुताबिक जूझकी गांव निवासी सरोज माहौर का गांव की ही पूनम माहौर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद पर पूनम व उसके स्वजन ने मिलकर सरोज माहौर के साथ उसके घर के सामने ही मारपीट कर दी। जिससे उसे चोटें आईं। पुलिस ने इस मामले में सरोज माहौर की फरियाद पर आरोपित पूनम माहौर, रामप्रकाश व करू माहौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    • ABOUT THE AUTHOR

      भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है।

      पत्रकारिता क …

    Ram Mandir Pran Pratishtha: श्रीराम की नव्य-भव्य दुनिया को आज से ‘नईदुनिया’ का प्रणाम

    मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में होंगे श्री राम उत्सव के आयोजन Ram Mandir Pran Pratishtha: जब 22 जनवरी को अयोध्या में सनातन का नव-सूर्य उदित होगा। नईदुनिया इसी नव्य-भव्य दुनिया को आज से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में प्रणाम करेगा। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रायपुर व बिलासपुर में होगा समागम

    Publish Date: Fri, 12 Jan 2024 11:55 AM (IST)

    Up to date Date: Fri, 12 Jan 2024 11:55 AM (IST)

    Ram Mandir Pran Pratishtha: श्रीराम की नव्य-भव्य दुनिया को आज से 'नईदुनिया' का प्रणाम
    नईदुनिया आज से श्रीरामोत्सव के मंगल आयोजनों की एक श्रृंखला आरंभ कर रहा है

    HighLights

    1. मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में होंगे श्री राम उत्सव के आयोजन
    2. इंदौर में आज होगा शुभारंभ
    3. भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रायपुर व बिलासपुर में होगा समागम

    Ram Mandir Pran Pratishtha ईश्वर शर्मा, इंदौर। सदियों के लंबे संघर्ष, रक्तपात और हजारों प्राणों के उत्सर्ग के बाद अंतत: अब भारतवर्ष में वह मंगल क्षण आने को है, जब 22 जनवरी को अयोध्या में सनातन का नव-सूर्य उदित होगा। एक ऐसा सूर्य, जिस पर समय के अंधकार और राजनीतिक-धार्मिक षड्यंत्रों ने ग्रहण लगा दिया था। किंतु अब यह ग्रहण पूरी तरह छंट चुका है, नया सवेरा हो चुका है और सनातन का भगवा लहर-लहर लहरा रहा है।

    भावनात्मक आनंद और वैचारिक उत्कर्ष की इसी लहर में इन दिनों डूबा हुआ है समूचा देश व देश के बाहर रह रहे सनातन धर्मावलंबी। भक्ति और शक्ति के इस महोत्सव ने भक्तों के हृदय में श्रीराम के प्रति भावनाओं की एक नई दुनिया रच दी है। आपका प्रिय अखबार नईदुनिया इसी नव्य-भव्य दुनिया को आज से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में प्रणाम करेगा। वस्तुत: नईदुनिया आज से आरंभ कर रहा है श्रीरामोत्सव के मंगल आयोजनों की एक श्रृंखला।

    आज (12 जनवरी) इसका शुभारंभ इंदौर से होगा। इसके पश्चात आयोजन का यह क्रम भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर व छत्तीसगढ़ के रायपुर व बिलासपुर भी पहुंचेगा। इस सारस्वत व वैचारिक आयोजन में प्रभु श्रीराम के किसी न किसी कारज के लिए अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा समर्पित कर देने वाले विद्वानों के व्याख्यान होंगे। साथ ही प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक और जीवन के अन्य चरित को नृत्य नाटिका के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

    आयोजन में मंत्रमुग्ध करते हुए हृदय में पावन भावनाएं भर देने वाली रामधुन गाई जाएगी, जिसे महान भारतीय शास्त्रीय गायन कला के समर्पित कलाकार गाएंगे। इसके पश्चात राष्ट्रीय स्तर के कवि अपने काव्य से श्रीराम का स्तुतिगान करेंगे। समारोह के अंत में प्रभु श्रीराम की मंगल महाआरती होगी।

    पैनल चर्चा में जीवंत होगी संघर्ष गाथा

    श्रीरामोत्सव के तहत एक महत्वपूर्ण पैनल चर्चा होगी, जिसमें संस्कृत, भारतीय संस्कृति, प्रभु श्रीराम का जीवन चरित्र आदि विषयों के विद्वान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपनी बात कहेंगे। इसमें अयोध्या पर हुए क्रूर आक्रांताओं के हमलों, उनका मुंहतोड़ प्रतिकार, मंदिर निर्माण के लिए साधु, संतों, राजनीतिज्ञों व आम राम भक्तों द्वारा किया गया जमीनी संघर्ष, राजनीतिक इच्छाशक्ति और आंदोलन सहित न्यायालय में लड़ी गई लंबी कानूनी लड़ाई से संबंधित प्रश्न होंगे।

    इन पर विद्वतजन अपनी बात कहेंगे। वस्तुत: यह एक गहरा वैचारिक विमर्श होगा, जिसमें प्रभु श्रीराम के इस नव्य-भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भारतवर्ष के जनमानस द्वारा किए संघर्ष को बौद्धिक-प्रणाम किया जाएगा।

    South Korea: विपक्ष के नेता ली जे म्युंग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चाकू से हमला, देखिए फोटो-वीडियो

    South Korean opposition chief Lee Jae myung: हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हमलावर से पूछताछ जारी है।

    Publish Date: Tue, 02 Jan 2024 07:57 AM (IST)

    Up to date Date: Tue, 02 Jan 2024 07:59 AM (IST)

    South Korea: विपक्ष के नेता ली जे म्युंग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चाकू से हमला, देखिए फोटो-वीडियो
    हमला क्यों किया गया, अब तक इसका पता नहीं लगा है। (फोटो : @Reuters)

    HighLights

    1. बुसान शहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमला
    2. लोगों ने हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
    3. ली जे म्युंग अस्पताल में भर्ती, गर्दन पर चोट

    एजेंसी, बुसान। दक्षिण कोरिया में विपक्षी नेता ली जे म्युंग (Lee Jae myung) पर हमला हुआ है। हमला उस समय हुआ जब ली जे म्युंग बुसान शहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

    एक शख्स ने ली जे म्युंग पर चाकू से हमला कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया। ली जे म्युंग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी गर्दन पर चोट लगी है।