Seoni Information: सिवनी में खाद्य तेल के नाम पर धोखाधड़ी, दो आरोपित गिरफ्तार

शुभम सेवलानी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में तीनाें आरोपितों के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की थी।

Publish Date: Wed, 10 Jan 2024 06:16 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 10 Jan 2024 06:17 PM (IST)

Seoni News: सिवनी में खाद्य तेल के नाम पर धोखाधड़ी, दो आरोपित गिरफ्तार
शुभम सेवलानी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में तीनाें आरोपितों के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की थी।

HighLights

  1. – आरोपितों से वाहन के साथ विभिन्न कंपनियों के तेल जब्त, एक आरोपित फरार
  2. – इस मामले में कोतवाली स्तर पर टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई
  3. – उत्तरप्रदेश के तीन व्यक्तियाें के बारे में जानकारी एकत्रित की गई

सिवनी। वर्तमान समय यह देखा जा रहा है कि बाहरी व्यक्तियाें द्वारा शहर में आकर शहर के व्यापारीगणाें से व्यापार के नाम से अपना विश्वास बनाया जाता है, बाद में विश्वास का लाभ उठाकर व्यापरियाें से धोखाधड़ी की जा रही है।इसी तरह के मामले का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शहर के व्यापारियों से मिली शिकायत के बाद खाद्य तेल के व्यापार पर धोखाधड़ी करने वाले यूपी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।इस मामले में एक आरोपित फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपितों के पास से विभिन्न कंपनी के खाद्य तेल बरामद किए गए हैं।

व्यापारियों ने की थी शिकायत

बुधवार को कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी गुरूदत्त शर्मा ने बताया है कि चार जनवरी को शुभम सेवलानी व अन्य चार व्यापारियाें ने सूचना दी थी कि गूंगासेठ मुर्रा वाले के बाजू में राज इंटरप्राईजेस नाम से उत्तरप्रदेश के रहने वाले तीन लोग मनोज प्रजापतिं, कुलदीप प्रजापति व राजू प्रजापति ने तेल, शक्कर का व्यापार करने के लिए मकान किराए पर लेकर दुकान खोली थी।

इन लोगाें से पहले नकदी में तेल खरीदा बाद में मोबाइल पर तेल खरीदने का आर्डर कर चैक से भुगतान करने लगे। ऐसा करते हुए तीनों लोगों द्वारा एकता इंटरप्राईजेस, सुधा श्रीट्रेडर्स, आरएच सालवेक्स, राकेश इंटरप्राइजेस व रामकुमार महेश कुमार गुप्ता की दुकान से अलग-अलग चार लाख 62 हजार रुपये का तेल खरीदकर उसे अपनी क्किड गाड़ी से लखनादौन में अस्पताल के पास किराए की शटर लेकर उसमें रख दिए।

साथ ही सिवनी की दुकान छोड़कर 26 दिसबंर 2023 को फरार हो गए। शुभम सेवलानी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में तीनाें आरोपितों के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की थी।

सीसीटीवी, टोल नाकों के खंगाले कैमरे

इस मामले में कोतवाली स्तर पर टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई। इस दौरान उत्तरप्रदेश के तीन व्यक्तियाें के बारे में जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, टोलाें के फुटेज चैक किए गए। जांच में तीनाें व्यक्तियाें द्वारा माल को वाहन क्रमांक यूपी 78 एचडी 4105 में दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना पाए जाने पर पुलिस टीम ने पता करते हुए दो व्यक्तियाें को पकड़ा। इनके कब्जे से धोखाधड़ी का माल बरामद किया गया।

ये हुए हैं गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में फुलबाग माल रोड कानपुर निवासी मनोज पुत्र कल्लू प्रजापति (44) व हनुमत नगर नेशनल बैंक थर्ड फ्लोर कुंडा प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश निवासी राजू पुत्र चंद्रकिशोर प्रजापति (20) शामिल हैं। इस घटनाक्रम में एक अन्य फरार आरोपित हालीपुर नगर पंचायत सीतामऊ कालोनी उत्तरप्रदेश निवासी कुलदीप पुत्र विजय प्रजापति (27) की तलाश की जा रही है।कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपितों से क्किड कार वाहन क्रमांक यूपी 78 एचडी 4105 व 4.62 लाख रुपये के विभिन्न कंपनियाें के खाद्य तेल के बरामद किए हैं।

Neil Model: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव, अनकैप्ट खिलाड़ी को बना दिया टेस्ट कप्तान

SA Squad For NZ Take a look at Tour: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए स्क्वॉड का एलान किया है। इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम नील ब्रांड है। उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है।

Publish Date: Solar, 31 Dec 2023 11:58 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Dec 2023 11:58 AM (IST)

Neil Brand: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव, अनकैप्ट खिलाड़ी को बना दिया टेस्ट कप्तान
दक्षिण अफ्रीका ने नील ब्रांड को बनाया टेस्ट कप्तान।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। SA Squad For NZ Take a look at Tour: टीम इंडिया को पारी और 32 रन से हारने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए स्क्वॉड का एलान किया है। इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम नील ब्रांड है। उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने इंटरनेशनल मैच में डेब्यू नहीं किया है। नील ब्रांड का नाम इतिहास में दर्ज होगा। जिन्हें अपने करियर की शुरुआत बतौर कप्तानी से की।

दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल

दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट 4 फरवरी और दूसरा मैच 13 फरवरी को खेला जाएगा। नील ब्रांड ने अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उनके पास 51 प्रथम श्रेणी मैच का अनुभव है। उन्होंने 39.27 की औसत से 2906 रन बनाए हैं। नील ने 6 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम 72 विकेट हैं। नील ब्रांड बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाजी करते हैं। वह 18 प्रथम श्रेणी मैचों में कप्तानी संभाल चुके हैं।

अनुभव के मामले में डेन पीटरसन, डुआन ओलिवियर और खाया जोंड़ो की टीम में वापसी हुई है। तीनों की लंबे समय बाद वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड युवा खिलाड़ियों का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि मैं उन खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जो पहली बार टीम से साथ टूर पर जा रहे हैं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान की बात है। उन्हें इस पल का आनंद लेना चाहिए।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम

नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन, जुबैर हमजा, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, डुआन ओलिवियर, डेन पीटरसन, कीगन पीटरसन, डेन पिड्ट, रेनार्ड वैन टोन्डर, शॉन वॉन बर्ग और खाया जोंड़ो।

Randeep Hooda Physique Transformation Picture Response | Swatantrya Veer Savarkar | रणदीप हुड्डा ने शेयर की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन फोटो: ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के लिए घटाया 18 किलाे वजन, फैंस ने हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन बेल से की तुलना

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रणदीप हुड्डा की अगली फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ है। इस हिस्टॉरिकल बायोग्राफिकल फिल्म में रणदीप भारत के क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के रोल में नजर आएंगे।

इसके लिए रणदीप ने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। एक्टर ने इसके लिए 18 किलो वजन घटाया है। अब हाल ही में रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शर्टलेस फोटो शेयर किया, जिसे देखकर फैंस उनकी डेडिकेशन जमकर तारीफ कर रहे हैं।

रणदीप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह शेयर किया है।

रणदीप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह शेयर किया है।

फोटो शेयर कर लिखा- ‘काला पानी’
इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर करते हुए रणदीप ने कैप्शन में लिखा- ‘काला पानी’। इससे यह साफ है कि एक्टर ने यह ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म के उन सीन्स के लिए किया है जब वीर सावरकर को सेल्यूलर जेल में कैद करके रखा गया था।

फैंस ने की क्रिश्चियन बेल से तुलना
तस्वीर में रणदीप हद से ज्यादा दुबले नजर आ रहे हैं। फोटो देखकर फैंस ने रणदीप की तुलना हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन बेल से कर दी है। क्रिश्चियन ने साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘द मशीनिस्ट’ के लिए हैवी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था।

इसके अलावा कई फैंस ने रणदीप की डेडिकेशन की भी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, ‘जरा डेडिकेशन तो देखो..कमाल है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘आपने सरबजीत के लिए भी ऐसा ही किया था। आपके लिए बहुत सम्मान है।’ एक शख्स ने कमेंट किया, ‘कैरेक्टर में जान डालना कोई इनसे सीखे।’

2016 में फिल्म 'सरबजीत' के सेट से रणदीप ने अपना यह फोटो शेयर किया था।

2016 में फिल्म ‘सरबजीत’ के सेट से रणदीप ने अपना यह फोटो शेयर किया था।

‘सरबजीत’ के लिए 28 दिनों में घटाया था 18 किलो वजन
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब रणदीप ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इससे पहले उन्होंने 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए भी 28 दिनों में 18 किलो वजन घटाया था। तब एक इंटरव्यू में रणदीप ने अपने वेट लॉस पर बात की थी। उन्होंने कहा- मैं इस तरह के वेट गेन और वेट लॉस सिर्फ इसी वजह से कर पाता हूं क्योंकि मैं एक स्पोर्ट्स पर्सन हूं।

22 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च को थिएटर्स में हिंदी और मराठी में रिलीज होगी। इससे रणदीप बतौर डायरेक्ट भी डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी खुद लिखी है। फिल्म में उनके अलावा अंकिता लोखंडे और अमित सियाल समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

झाड़-फूंक से शुरुआत कर हकीम इमरान बाबा करने लगा था कैंसर का उपचार, लाखों रुपए ठगे, दो दिन की रिमांड पर

पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि रायपुरा में एक खेत पर बने घर के टप्पर में पंलग व खटिया पर कई मरीज भर्ती करके कैंसर जैसी घातक बीमारी का उपचार किया जा रहा है।

Publish Date: Wed, 10 Jan 2024 06:07 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 10 Jan 2024 06:09 PM (IST)

झाड़-फूंक से शुरुआत कर हकीम इमरान बाबा करने लगा था कैंसर का उपचार, लाखों रुपए ठगे, दो दिन की रिमांड पर
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि रायपुरा में एक खेत पर बने घर के टप्पर में पंलग व खटिया पर कई मरीज भर्ती करके कैंसर जैसी घातक बीमारी का उपचार किया जा रहा है।

HighLights

  1. – घर के आंगन में ही खटिया, पंलग पर मरीजों को भर्ती कर रखा था
  2. – दवाइयां व इंजेक्शन भी किए गए जब्त
  3. – उसने कई मरीजाें से लाखों रुपए ठगे हैं।

कन्नौद (नईदुनिया न्यूज)। कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरा में एक युवा हकीम ने कुछ समय पहले झाड़-फूंक से छोटी-माेटी बीमारियों का उपचार करने की शुरुआत की। इसके बाद वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का उपचार भी घर में ही करने लगा, बिना किसी वैध डिग्री के दवाइयाें, इंजेक्शन का उपयोग शुरू किया।

घर पर मरीजोंं को भर्ती करता था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर दवाइयां आदि जब्त की, आरोपित गिरफ़्तार कर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। उसने कई मरीजाें से लाखों रुपए ठगे हैं। न्यायालय ने आरोपित को दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है।

पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि रायपुरा में एक खेत पर बने घर के टप्पर में पंलग व खटिया पर कई मरीज भर्ती करके कैंसर जैसी घातक बीमारी का उपचार किया जा रहा है। मरीजों को इंजेक्शन और बाटल भी वहीं लगाई जा रही हैं। इसके बाद पुलिस ने इस सूचना की पुष्टि की। बाहर से आये एक पीड़ित द्वारा बताया गया कि वह विगत एक माह से अपने मुंह के कैंसर का इलाज इमरान बाबा से करा रहा है।

उसको इमरान बाबा के मिलने वालों ने बताया था कि वो कैंसर का इलाज सरकारी रेट से बहुत कम में कर देते हैं। 32000 रूपये प्रति इंजेक्शन व अन्य दवाओं, बाटल लगने के बाद भी कोई लाभ न होकर उल्टा खाना-पीना बन्द हो गया है और 1 लाख 60 हजार रूपये भी ले लिये हैं।

naidunia_image

पुलिस ने इमरान बाबा के ठिकाने पर दबिश दी तो 10-12 खाट, पंलगों पर मरीजो को रखकर उपचार करना पाया गया। मौके पर से इंजेक्शन, अंग्रेजी दवाई व बाटल आदि सामग्री जब्‍त की गई, आरोपी इमरान से उक्त इलाज के संबंध में कोई वैध डिग्री या दस्तावेज नहीं मिला।

naidunia_image

झाड़-फूंक के साथ अंग्रेजी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक दवाओं का उपयोग भी वो करने लगा था। अभी तक वह कई मरीजों, स्वजनों को ठीक करने के नाम पर ठग चुका हैं। मामले में बुधवार को पुलिस द्वारा आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से 2 दिन के रिमांड पर सौंपा गया। टीआई तहजीब काजी ने बताया आरोपित से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।

Lok Sabha Elections 2024: भविष्य को गढ़ने में स्कूली शिक्षा अहम, फिर भी राजनीतिक चिंतन से दूर

Lok Sabha Elections 2024: चुनावी मुद्दे के रूप में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विद्यार्थियों की सुविधाओं, शिक्षकों की प्रोफेशनल ट्रेनिंग को लेकर कभी नहीं होती है बात।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 09:49 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 09:49 AM (IST)

Lok Sabha Elections 2024: भविष्य को गढ़ने में स्कूली शिक्षा अहम, फिर भी राजनीतिक चिंतन से दूर
स्कूल शिक्षा

HighLights

  1. लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही चुनावी बिगुल फूंका जा चुका है।
  2. देश का भविष्य गढ़ने वाले स्कूली शिक्षा की बेहतरी को लेकर लोकसभा चुनाव में आज तक किसी दल ने मुद्दा नहीं उठाया।
  3. दिल्ली और पंजाब जैसे राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में स्कूली शिक्षा को ही मुख्य मुद्दा बनाया गया था।

Lok Sabha Elections 2024: संजय रजक, इंदौर। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही चुनावी बिगुल फूंका जा चुका है। अब चुनावी दल लोकसभा क्षेत्र के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने लगेंगे, लेकिन देश का भविष्य गढ़ने वाले स्कूली शिक्षा की बेहतरी को लेकर लोकसभा चुनाव में आज तक किसी दल ने मुद्दा नहीं उठाया। न ही अपने घोषणा पत्र में इसका जिक्र किया। दिल्ली और पंजाब जैसे राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में स्कूली शिक्षा को ही मुख्य मुद्दा बनाया गया था।

राज्य सरकार द्वारा हर साल करोड़ों रुपये का बजट स्कूली शिक्षा में खर्च किया जाता है। पहले उत्कृष्ट, माडल और अब सीएम राइस स्कूल शुरू किए जा रहे है, लेकिन अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली हैं। कहीं-कहीं तो अब तक नए भवन का निर्माण तक नहीं हुआ है। ग्रामीण अंचलों में अतिथि शिक्षकों के भरोसे कई स्कूल चल रहे हैं। स्कूलों में लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक नहीं हैं।

मप्र शिक्षा के मामले में अन्य प्रदेशों की स्थिति में काफी पीछे चल रहा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विद्यार्थियों की सुविधाओं, शिक्षकों की प्रोफेशनल ट्रेनिंग आदि को लेकर कभी बात नहीं होती है। दिल्ली और पंजाब में राजनीतिक दलों ने शिक्षा को ही चुनावी मुद्दों का बनाया और वर्तमान में शिक्षा प्रणाली और स्कूलों को बेहतर किया। बावजूद मप्र में लोकसभा चुनाव में स्कूली शिक्षा कभी मुद्दा नहीं रहा है।

जमीन स्तर पर ध्यान दे जनप्रतिनिधि

सेवानिवृत्त प्राचार्य और पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रजनी जादौन ने बताया कि सरकार ने जो नई शिक्षा नीति बनाई है, उस पर बेहतर काम हो रहा है। शिक्षा नीति के परिणाम आगामी पांच वर्ष में सामने आएंगे। लोकसभा चुनाव में स्कूली शिक्षा के मुद्दे भी होना चाहिए। स्कूली शिक्षा से होकर भी हमारे देश के भविष्य की राह निकलती है। इसलिए जनप्रतिनिधियों को स्कूली शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को लेकर जमीनी स्तर पर काम करना होगा।
naidunia_image

यह है स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दे

  • भवन अभाव में जिले सहित मप्र में कई उमावि और हाई स्कूल, प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के स्कूलों में संचालित हो रहे हैं।
  • उत्कृष्ट, माडल स्कूल और अब सीएम राइज स्कूल बनाए गए हैं, लेकिन इन स्कूलों में शैक्षणिक शिक्षकों के कई पद खाली पड़े हुए हैं। इसके कारण स्कूलों की ओर पालकों का ध्यान नहीं जाता है। यहां बड़ा बजट भी खर्च किया जाता है।
  • शिक्षकों की नियुक्ति के बाद इन शिक्षकों को अपग्रेड करने के लिए किसी तरह की विशेष ट्रेनिंग नहीं होती है। यही कारण है कि शिक्षक पुराने ढर्रे से ही चल रहे हैं।
  • इंदौर सहित प्रदेश में ऐसे कई स्कूल हैं, जहां एक भी नियमित शिक्षक नहीं है। अतिथि शिक्षक के भरोसे ही स्कूल चल रहा है। इसका असर ग्रामीण अंचलों में सबसे ज्यादा है।
  • प्राचार्य और व्याख्याताओं के कई जगहों पर पद रिक्त हैं। यहां पर प्रभारियों के भरोसे स्कूल चल रहे हैं।
  • अधिकांश स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी, लिपिक आदि के पद भी खाली पड़े हैं।

चुनाव में शामिल हो स्कूली शिक्षा का मुद्दा

सेवानिवृत्त प्राचार्य पुष्पेंद्र कानूनगो ने बताया कि स्कूली शिक्षा से ही बेहतर समाज को तैयार किया जा सकता है, लेकिन मौजूदा दौर में इंदौर सहित प्रदेश के कई स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक ही नहीं हैं। कई स्कूल तो अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं, जिनकी किसी तरह की जिम्मेदारी तय नहीं होती है। संकुल स्तर पर लिपिक के कई पद खाली पड़े हुए हैं। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर के स्कूलों में विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी है।

स्कूलों का संचालन विद्यार्थियों से जुड़ी सभी सुविधाओं और पूरी क्षमता शुरू किया जाना चाहिए। अगर स्कूली शिक्षा के मुद्दों को राजनीतिक दलों द्वारा चुनावों में शामिल किया जाए और जीत के बाद उन पर ईमानदारी से काम किया जाए तो समाज को हम बेहतर भविष्य दे पाएंगे।

निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि स्कूली शिक्षा को लेकर बेहतर काम किया जा रहा है। सीएम राइस जैसे अत्याधुनिक स्कूल शुरू किए गए है, जहां पर निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं मिल रही है। शिक्षकों की भर्ती भी की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी स्कूली शिक्षा को लेकर बेहतर कार्य करने की जरूरत है। हम एक ऐसे सिस्टम पर काम करने जा रहे हैं, जिसमें पालक निजी स्कूल छोड़ अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाएं। चुनाव बाद इस पर काम भी किया जाएगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव

पाकिस्तान सीनेट ने आम चुनाव में देरी का प्रस्ताव पारित किया, 8 फरवरी को होना था मतदान

Pakistan Basic Election: स्वतंत्र सीनेटर दिलावर खान द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को संसद के ऊपरी सदन में भारी समर्थन मिला। हालांकि, सूचना मंत्री मुर्तजा सोलंगी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी ने इस कदम का विरोध किया।

Publish Date: Fri, 05 Jan 2024 04:38 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jan 2024 04:38 PM (IST)

पाकिस्तान सीनेट ने आम चुनाव में देरी का प्रस्ताव पारित किया, 8 फरवरी को होना था मतदान
पाकिस्तान की सीनेट ने चुनाव में देरी का प्रस्ताव किया पारित (फाइल फोटो)

पीटीआई, इस्लामाबाद। Pakistan Basic Election: पाकिस्तान की सीनेट ने आम चुनाव में देरी की मांग करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है। ठंड के मौसम और सुरक्षा चिंताओं का दावा करते हुए चुनाव की तारीख बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था। जिससे 8 फरवरी को होने वाले चुनावों से पहले राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ गई है। स्वतंत्र सीनेटर दिलावर खान द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को संसद के ऊपरी सदन में भारी समर्थन मिला। हालांकि, सूचना मंत्री मुर्तजा सोलंगी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी ने इस कदम का विरोध किया।

सीनेटर दिलावर खान ने कहा

देश के अधिकांश क्षेत्रों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस कारण उन इलाकों में चुनाव करवाना नामुमकिन है। सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताते हुए खान ने कहा, ‘कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है। राजनेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। जिसमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल प्रमुख फजुलर रहमान पर हमला शामिल है।’

14 सांसदों की उपस्थिति में प्रस्ताव पारित

दिलावर खान ने कहा, ‘यहां तक कि बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में भी सुरक्षा बलों पर हमला किया जा रहा है।’ डॉन अखबार के अनुसार, पाकिस्तान चुनाव आयोग को 8 फरवरी को चुनाव कराने की अपनी घोषणा पर कायम रहने के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद सिर्फ 14 सांसदों की उपस्थिति में प्रस्ताव पारित किया गया। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज ने इस प्रस्ताव पर नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। शेयर बाजार 800 अंक से अधिक गिर गया।

Cricket: अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की मैदान में वापसी, नेट्स में शुरू की प्रैक्टिस, वीडियो

Cricket Information: अजिंक्य रहाणे और पुजारा ने नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। रहाणे ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘कोई आराम नहीं।’

Publish Date: Sat, 30 Dec 2023 04:57 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Dec 2023 05:06 PM (IST)

Cricket: अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की मैदान में वापसी, नेट्स में शुरू की प्रैक्टिस, वीडियो
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा (फाइल फोटो)

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Cricket Information: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट गंवा दिया। दो मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत को पारी और 32 रन से हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा। इस बीच अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की मैदान में वापसी हो गई है। दोनों बल्लेबाजों ने नेट्स प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

रहाणे और पुजारा ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया शुरू

अजिंक्य रहाणे और पुजारा ने नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। रहाणे ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘कोई आराम नहीं।’ पुजारा ने लिखा कि रणजी ट्रॉफी की तैयारी शुरू। दरअसल, दोनों बल्लेबाजों रणजी ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं। जिसकी शुरुआत 5 जनवरी से होगी। फिलहाल अजिंक्य और चेतेश्वर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

No relaxation days 🏏 pic.twitter.com/EM218MqMhK

— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) December 29, 2023

टीम से बाहर दोनों बल्लेबाज

अजिंक्य रहाणे ने आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला और 8 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने पिछला टेस्ट जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। पुजारा का बल्ला भी खामोश रहा।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं चुना गया

दोनों की बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया। हालांकि सेंचुरियन टेस्ट में टीम को अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खली थी। पुजारा और रहाणे ने कई बार मुश्किल परिस्थिति से टीम को उभारा है। अजिंक्य रहाणे अब तक 83 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें 38.96 की औसत से 5,006 रन बना चुके हैं। उनके नाम 12 शतक और 26 अर्धशतक है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा इस फॉर्मेट में 103 मैचों में 7,195 रन ठोक चुके हैं। 43.60 की औसत, 19 शतक और 35 अर्धशतक उनके नाम दर्ज है। उनका हाईएस्ट स्कोर 206* रन है।

Maharashtra Politics: स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिंदे गुट को माना असली शिवसेना, अब उद्धव कैंप के पास क्या है रास्ता

Maharashtra Information: चुनाव आयोग शिंदे गुट को शिवसेना को चुनाव चिह्व दे चुका है। अब उद्धव कैंप को स्पीकर से निराशा मिली है। जिससे उनकी पार्टी के टूटने की संभावना है।

Publish Date: Wed, 10 Jan 2024 06:59 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 10 Jan 2024 06:59 PM (IST)

Maharashtra Politics: स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिंदे गुट को माना असली शिवसेना, अब उद्धव कैंप के पास क्या है रास्ता
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

डिजिटल डेस्क, मुंबई। Maharashtra Information: उद्धव ठाकरे को करारा झटका लगा है। एकनाथ शिंदे विधानसभा के स्पीकर की परीक्षा में पास हो गए हैं। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिंदे गुट को असली शिवसेना माना है। साथ ही एकनाथ और उनके विधायकों की सदस्यता रद्द नहीं की गई। ऐसे में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे। नार्वेकर ने कहा कि संविधान, कानून और इलेक्शन कमीशन के फैसले को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है।

चुनाव आयोग शिंदे गुट को शिवसेना को चुनाव चिह्व दे चुका है। अब उद्धव कैंप को स्पीकर से निराशा मिली है। जिससे उनकी पार्टी के टूटने की संभावना है। स्पीकर राहुल के फैसले के बाद कुछ विधायक उद्धव का साथ छोड़कर शिंदे के साथ जुड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन मेंज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की उद्धव गुट की दावेदारी कमजोर पड़ेगी।

ठाकरे गुट के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प

अब उद्धव ठाकरे गुट के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्ता है। ठाकरने पहले ही एलान कर दिया था। अगर स्पीकर का फैसला पक्ष में नहीं आता हो तो वो सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती देंगे। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर के निर्णय के खिलाफ याचिका दायर करेंगे।

कौन है असली शिवसेना?

विधानसभा स्पीकर ने अपने फैसले में कहा कि उन्होंने शिवसेना का संविधान पढ़ा है। असली मुद्दा ये है कि असली शिवसेना कौन है। राहुल नार्वेकर ने SC के फैसले का भी जिक्र किया। जिसमें कहा गया था कि विधायकों की अयोग्यता पर स्पीकर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरा अधिकार क्षेत्र सीमित है। मैं इलेक्शन कमीशन के रिकॉर्ड के बाहर नहीं जा सकता हूं।’

शिंदे को हटाने का अधिकार ठाकरे के पास नहीं

स्पीकर नार्वेकर ने कहा कि 2018 संशोधित संविधान को वैध नहीं माना जा सकता है। यह चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में नहीं है। एकनाथ को हटाने का अधिकार उद्धव ठाकरे के पास नहीं है।

Mathura Lok Sabha Seat 2024: कान्हा की नगरी में बस एक ही बात, अयोध्या सजा दी, काशी भी सजा दी, अब मथुरा भी सजाएंगे

Mathura Lok Sabha 2024 अब इस बार फिर भाजपा और रालोद साथ में चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा ने एक बार फिर से हेमा मालिनी पर ही दांव लगाया है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 09:16 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 09:16 AM (IST)

Mathura Lok Sabha Seat 2024: कान्हा की नगरी में बस एक ही बात, अयोध्या सजा दी, काशी भी सजा दी, अब मथुरा भी सजाएंगे
जयंत चौधरी को करीब सवा 3 लाख वोटों से करारी शिकस्त मिली। इसके बाद साल 2019 में फिर भाजपा ने हेमा मालिनी को मैदान में उतारा और रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह को करीब 3 लाख वोटों से हराया।

HighLights

  1. मथुरा सीट को साल वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर से छीन लिया।
  2. वर्ष 2009 में रालोद से जयंत चौधरी मैदान में उतरे, तब भाजपा ने उनका समर्थन किया था।
  3. 2014 में रालोद और भाजपा ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था तो जयंत चौधरी को हेमा मालिनी के सामने हार का सामना करना पड़ा।

विनीत मिश्र, मथुरा। कान्हा की नगरी मथुरा में इन दिनों एक अलग ही सियासी बयार बह रही है। हर तरह यह चर्चा बुलंद है कि अयोध्या भी सजा दी गई है , काशी भी सजा दी है और अब मथुरा भी सजा देंगे। बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम बनने और अयोध्या में भव्य, दिव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद अब सभी की नजरें मथुरा पर टिकी है।

बृजवासी के दिल में कान्हा

मथुरा में जाटों का प्रभाव ज्यादा देखने को मिलता है। सबसे खास बात ये हैं कि इस इलाके में जातिवाद का असर भी दिखाई नहीं दे रहा है। मथुरा की राजनीतिक हवा इस बार काफी ज्यादा बदली हुई है। बीते 5 साल की बात की जाए तो यहां काफी कुछ बदलाव आया है। ब्रजवासी जितने मृदुभाषी हैं, उतने ही कान्हा के अनन्य भक्ति में डूबे हुए भी हैं। अयोध्या का वैभव लौटने के बाद ब्रजवासियों का मन भी यमुना की तरह हिलोरें ले रहा है।

इस बारे में चर्चा करते हुए वृंदावन के अटल्ला चुंगी निवासी राधेश्याम शर्मा का कहना है कि यहां की सियासत में जातिवाद कहीं नहीं दिखता है, क्योंकि यहां सबसे ऊपर तो कान्हा ही है। उनका कहना है कि काशी, अयोध्या के बाद मथुरा की चर्चा चल रही है क्योंकि भाजपा नेताओं की कार्यशैली और उनके भाषण कृष्ण जन्मभूमि के अपने एजेंडे में होने का संकेत दे रहे हैं।

राधेश्याम शर्मा के विचारों पर सहमति जताते हुए एक अन्य बुजुर्ग रविशंकर का भी कहना है कि बीते साल नवंबर में नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने जन्मभूमि में दर्शन किए। योगी आदित्यनाथ भी अपने कार्यकाल के दौरान यहां कई बार दर्शन के लिए आ चुके हैं। ये साफ संकेत मिलते हैं कि कृष्ण जन्मभूमि भाजपा के एजेंडे में है।

मथुरा में विकास बड़ा मुद्दा

वृंदावन के रुक्मिणी विहार में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक विनोद गौतम का कहना है कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के साथ-साथ विकास भी बड़ा मुद्दा है। बीते 5 साल में इस तीर्थ क्षेत्रों में बहुत अधिक विकास हुआ है। जाट समाज से सीधा जुड़ाव न रखने वाली हेमा मालिनी मथुरा से दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी है।

मथुरा में ही डीग गेट चौराहा पर अपनी दुकान लगाने वाले फल व्यापारी सेवकराम की राजनीति में बहुत रुचि नहीं है, लेकिन बात निकली तो वे भी कहते हैं कि राम और कृष्ण तो हमारे दिल में हैं। उनका कहना है कि साल 1991 में राम मंदिर आंदोलन जब चरम पर था, तब बाहर से आए प्रत्याशी डॉ. स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी यहां से सांसद चुने गए। इसके बाद मथुरा सीट पर 1991 के बाद फिर 1996, 1998 और 1999 में भी भाजपा के चौधरी तेजवीर सिंह चुनाव जीते।

2009 में जयंती चौधरी की जीत

मथुरा सीट को साल वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर से छीन लिया। वर्ष 2009 में रालोद से जयंत चौधरी मैदान में उतरे, तब भाजपा ने उनका समर्थन किया था। तब जयंत पौने 2 लाख वोटों से चुनाव जीते। 2014 में रालोद और भाजपा ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था तो जयंत चौधरी को हेमा मालिनी के सामने हार का सामना करना पड़ा।

जयंत चौधरी को करीब सवा 3 लाख वोटों से करारी शिकस्त मिली। इसके बाद साल 2019 में फिर भाजपा ने हेमा मालिनी को मैदान में उतारा और रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह को करीब 3 लाख वोटों से हराया। अब इस बार फिर भाजपा और रालोद साथ में चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा ने एक बार फिर से हेमा मालिनी पर ही दांव लगाया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

IND vs AFG Dream11: भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 मैच में इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान, ड्रीम11 में इन खिलाड़ियों को चुनें

IND vs AFG Dream11: इस सीरीज में रोहित शर्मा फिर टीम की कमान संभालने को तैयार हैं। विराट कोहली निजी कारणों से पहला टी20 मैच नहीं खलेंगे। रोहित के साथ यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करेंगे।

Publish Date: Wed, 10 Jan 2024 08:08 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 10 Jan 2024 08:08 PM (IST)

IND vs AFG Dream11: भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 मैच में इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान, ड्रीम11 में इन खिलाड़ियों को चुनें
रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AFG Dream11 Prediction: भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 11 जनवरी को पहला मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा फिर टीम की कमान संभालने को तैयार हैं। विराट कोहली निजी कारणों से पहला टी20 मैच नहीं खलेंगे। रोहित के साथ यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करेंगे।

शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलेंगे

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि शुभमन गिल ओपनिंग नहीं करेंगे। वह विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर खेलते नजर आएंगे। यशस्वी जयसवाल पहली बार टी20 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे। बता दें यशस्वी अब तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उनके नाम 430 रन है। साथ ही एक शतक भी लगा चुके है।

पिच रिपोर्ट

पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली की पिच बल्लेबाजों को सहयोग प्रदान करती है। यहां उछाल होने से बल्ले पर गेंद अच्छे से आती है। यहां की आउटफील्ड तेज है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 168 रन है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

भारत बनाम अफगानिस्तान पहले टी20 मैच के लिए ड्रीम11 टीम ( IND vs AFG 1st T20I Dream11 Prediction)

कप्तान- रोहित शर्मा

उपकप्तान- रिंकू सिंह

विकेटकीपर- जितेश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज

बल्लेबाज- यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, इब्राहीम जादरान

ऑलराउंडर- अजमतुल्लाह ओमरजई

गेंदबाज- कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मुजीब उर रहमान