Aaron Finch Retirement: डेविड वॉर्नर के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया संन्यास, लंबे दशक के करियर का अंत

Aaron Finch Retirement: एरोन फिंच ने क्रिकेट को गुडबाय कह दिया है। फिंच ने टी20 क्रिकेट छोड़ने की घोषणा की। वह बिग बैग लीग में आखिरी मैच मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलेंगे।

Publish Date: Thu, 04 Jan 2024 04:21 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jan 2024 04:35 PM (IST)

Aaron Finch Retirement: डेविड वॉर्नर के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया संन्यास, लंबे दशक के करियर का अंत
Aaron Finch Retirement

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Aaron Finch Retirement: डेविड वॉर्नर के टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने क्रिकेट को गुडबाय कह दिया है। फिंच ने टी20 क्रिकेट छोड़ने की घोषणा की। वह बिग बैग लीग में आखिरी मैच मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलेंगे। 37 वर्षीय एरोन फिंच पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

एरोन फिंच ने अपने रिटायरमेंट पर कहा

एरोन फिंच ने गुरुवार को BBL से रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्होंने बाकी टी20 टूर्नामेंट को लेकर जानकारी नहीं दी। चैनल 7 से बातचीत में उन्होंने कहा कि कई बड़े उतार-चढ़ाव देखे और मुझे सफर के सभी पल से प्यार है। मुझे गर्व है कि पूरे करियर में एक ही क्लब से खेलने का मौका मिला। मेलबर्न रेनेगेड्स मेरे जीवन का अहम हिस्सा है।

एरोन फिंच ने फरवरी 2023 में इंटरेशनल क्रिकेट छोड़ दिया था। उन्होंने 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 का टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।

एरोन फिंच इन टी20 फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल चुके हैं

सीजन टीमें
2009-10 राजस्थान रॉयल्स
2011-12 दिल्ली डेयरडेविल्स
2011-12, 2022-23 मेलबर्न रेनेगेड्स
2012 रूहुना रॉयल्स
2013 पुणे वॉरियर्स इंडिया
2014 सनराइजर्स हैदराबाद
2015 मुंबई इंडियंस
2016-17 गुजरात लायंस
2018 किंग्स इलेवन पंजाब
2020-21 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2022 कोलकाता नाइट राइडर्स

एरोन फिंच के क्रिकेट करियर पर नजर

कम्पटीशन टेस्ट वनडे टी20I एफसी
मैच 5 146 103 88
रन 278 5406 3120 4915
बल्लेबाजी औसत 27.80 38.89 34.28 35.87
100/50 0/2 17/30 2/19 7/33
टॉप स्कोर 62 153* 172 288*
गेंदबाजी 12 284 12 464
विकेट 0 4 0 5
बेस्ट बॉलिंग 1/2 1/0
कैच/स्टम्पिंग 7/- 71/- 50/- 81/-
Mohammed Siraj: 15 रन पर 6 बल्लेबाज किए ढेर, मोहम्मद सिराज के सामने दक्षिण अफ्रीका का सरेंडर

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने अपने आठवें ओवर में डेविड बेडिंगहाम और मार्को यानसन को आउट कर अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया।

Publish Date: Wed, 03 Jan 2024 03:12 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Jan 2024 10:52 PM (IST)

Mohammed Siraj: 15 रन पर 6 बल्लेबाज किए ढेर, मोहम्मद सिराज के सामने दक्षिण अफ्रीका का सरेंडर
मोहम्मद सिराज।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Mohammed Siraj, IND vs SA, 2nd Take a look at: मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी का कहर बरसाते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम की कमर तोड़ दी। दाएं हाथ के गेंदबाज ने अपनी स्विंग के दम पर 15 रन देकर 6 विकेट लिए। सिराज ने अपने आठवें ओवर में डेविड बेडिंगहाम और मार्को यानसन को आउट कर अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 62/3 रन बना लिए हैं।

मैच के पहले दिन 23 विकेट गिरे। पहली पारी में मोहम्मद सिराज 6, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 सफलता मिली। केपटाउन में भारतीय टीम अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत नहीं पाई है। यहां खेले गए 6 में से चार टेस्ट हारी है। वहीं दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

मोहम्मद सिराज का छाया कहर

मोहम्मद सिराज का पहला शिकार एडेन मार्करम रहे। उनकी आउट स्विंग पर मार्करम यशस्वी जयसवाल को स्लिप में कैच थमा बैठे। इसके बाद अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को बोल्ड कर दिया। टोनी डी जोर्जी को आउट कर तीसरी सफलता हासिल की। सिराज ने अपने आठवें ओवर में बेडिंगहाम और फिर यानसन को अपना शिकार बनाया।

मोहम्मद सिराज 5 विकेट चटकाने के बाद थमे नहीं। अपने 9वें ओवर में दो विकेट झटक लिए। ये उनका टेस्ट करियर का बेस्ट प्रदर्शन रहा। उन्होंने पहली बार टेस्ट की पारी में 6 विकेट लेने का करिश्मा किया। मोहम्मद सिराज ने टेस्ट करियर में तीसरी बार 5 विकेट हॉल हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में पारी में पांच विकेट लेने के बाद उन्होंने अफ्रीका में अपनी चमक बिखरी।

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11

डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहाम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।

Bihar Lok Sabha Election 2024: मोदी कैबिनेट से पशुपति पारस का इस्तीफा, बोले- मेरे साथ नाइंसाफी हुई, हाजीपुर से ही लड़ूंगा चुनाव

Bihar Lok Sabha Election 2024: एक दिन पहले हुए एनडीए के सीटों के बंटवारे में लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति पारस धड़े को एक भी सीट नहीं दी गई, जबकि रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को 5 सीट दी गई है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 11:44 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 11:55 AM (IST)

Bihar Lok Sabha Election 2024: मोदी कैबिनेट से पशुपति पारस का इस्तीफा, बोले- मेरे साथ नाइंसाफी हुई, हाजीपुर से ही लड़ूंगा चुनाव
हाजीपुर सीट पर अब चाचा-भतीजे का मुकाबला तय माना जा रहा है।

HighLights

  1. सीट बंटवारे के बाद से खफा थे पशुपति पासवान
  2. इस्तीफा दिया, पीएम मोदी का धन्यवाद दिया
  3. महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं पशुपति पारस

एजेंसी, पटना। बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे पर मचे सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है। वे हर हाल में हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, चाहे इसके लिए किसी भी गठबंधन में जाना पड़े।

बता दें, एक दिन पहले हुए एनडीए के सीटों के बंटवारे में लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति पारस धड़े को एक भी सीट नहीं दी गई, जबकि रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को 5 सीट दी गई है। इसके बाद से पशुपति पारस नाराज बताए जा रहे थे।

naidunia_image

चाचा पारस पर भारी पड़े चिराग, हाजीपुर में हो सकते हैं आमने-सामने

अब तय माना जा रहा है कि हाजीपुर सीट पर चाचा और भजीते का मुकाबला होगा। सीटों के बंटबारे के अनुसार, लोकसभा की 40 सीटों वाले बिहार में भाजपा सबसे ज्यादा 17 सीटों पर लड़ेगी। जदयू को 16 और लोजपा (रामविलास) को पांच सीटें मिली हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) को एक-एक सीट मिली हैं।

तीन वर्ष पहले रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा को तोड़कर केंद्र में मंत्री बनने वाले पशुपति कुमार पारस खाली हाथ रह गए। भतीजा चिराग पासवान अबकी बार उन पर भारी पड़ गया। पार्टी में टूट के बाद हुए नुकसान की भरपाई करते हुए चिराग ने अपने पिता की परंपरागत सीट हाजीपुर को वापस ले लिया, जिसके बाद पारस का राजग से रिश्ता टूट गया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Japan RRR Screening Viral Video; SS Rajamouli Receives Reward From Fan | जापान में RRR की स्क्रीनिंग पर पहुंचे राजामौली: 83 साल की बुजुर्ग फैन ने दिया स्पेशल गिफ्ट, जापानी थिएटर्स में 500 दिनों से चल रही फिल्म

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली इन दिनों वाइफ रमा राजामौली के साथ जापान में हैं। वहां वो अपनी फिल्म RRR की स्क्रिनिंग में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की। यहां एक 83 साल की बुजुर्ग फैन ने राजामौली को ओरिगेमी क्रेन्स गिफ्ट किए। इस फैन का शुक्रिया अदा करते हुए राजामौली ने एक ट्वीट भी शेयर किया।

राजामौली ने जापान से कुछ फोटोज शेयर करते हुए यह ट्वीट किया है।

राजामौली ने जापान से कुछ फोटोज शेयर करते हुए यह ट्वीट किया है।

1000 ओरिगेमी क्रेन्स लेकर आईं बुजुर्ग फैन
यह ट्वीट शेयर कर राजामौली ने बताया कि जापान में लोग अपने चहेतों को अच्छी सेहत और गुड लक विश करने के लिए ओरिगेमी क्रेन्स गिफ्ट करते हैं। यह बुजुर्ग महिला हमारे लिए 1000 ओरिगेमी क्रेन्स लेकर आईं और फिल्म काे खूब दुआएं दीं, क्योंकि ‘RRR’ देखकर वो बहुत खुश हुईं।’

इस बुजुर्ग फैन ने राजामौली को एक कार्ड भी गिफ्ट किया। इस पर लिखा है, ‘मैं 83 साल की हूं और मैं हर रोज RRR के साथ डांस करना चाहती हूं। राजामौली गारू, वेलकम टू जापान।’

इस बुजुर्ग फैन ने राजामौली को एक कार्ड भी गिफ्ट किया। इस पर लिखा है, ‘मैं 83 साल की हूं और मैं हर रोज RRR के साथ डांस करना चाहती हूं। राजामौली गारू, वेलकम टू जापान।’

ऑफिशियल पेज ने भी शेयर किया वीडियो
फिल्म ‘RRR’ के ऑफिशियल पेज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राजामौली थिएटर्स में वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए फिल्म की टीम ने लिखा, ‘ओरिजिनल थिएटर रिलीज को 752 दिन और जापान में इस फिल्म का रिलीज हुए 513 दिन हो चुके हैं। अभी भी हम 6000 किमी दूर हमारे होमटाउन हैदराबाद से लोगों का फिल्म के प्रति प्यार बरसता देख सकते हैं। लव यू ऑडियंस।’

जापान में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान वीडियो बनाते राजामौली।

जापान में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान वीडियो बनाते राजामौली।

सोशल मीडिया पर जापानी से राजामौली और फिल्म के फैंस के कई वीडियोज वायरल हैं। जापान में इस फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है। फिल्म जापान के थिएटर्स में बीते 500 दिनों से चल रही है। डालें एक नजर..

इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान राजामौली ने कई जापानी फैंस से मुलाकात की।

इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान राजामौली ने कई जापानी फैंस से मुलाकात की।

जापान में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग पर कई जापानी फीमेल फैंस साड़ी और सूट पहनकर फिल्म देखने पहुंची थीं।

जापान में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग पर कई जापानी फीमेल फैंस साड़ी और सूट पहनकर फिल्म देखने पहुंची थीं।

थिएटर में भी कई फैंस ने राजामौली का स्वागत किया। कुछ तो उनका फेस मास्क तक लगाकर आए थे।

थिएटर में भी कई फैंस ने राजामौली का स्वागत किया। कुछ तो उनका फेस मास्क तक लगाकर आए थे।

यह फोटो जापान के एक फैन ने शेयर की जो फिल्म की स्क्रिनिंग पर राजामौली से मिलने नहीं जा सका। उसने लिखा, ‘थिएटर नहीं जा पाया तो मैंने अपने घर पर ही डायरेक्टर राजामौली का स्वागत किया है।’

यह फोटो जापान के एक फैन ने शेयर की जो फिल्म की स्क्रिनिंग पर राजामौली से मिलने नहीं जा सका। उसने लिखा, ‘थिएटर नहीं जा पाया तो मैंने अपने घर पर ही डायरेक्टर राजामौली का स्वागत किया है।’

हाल ही में दो जापानी फैंस ने मुंबई के महाबलेश्वर से एक वीडियो शेयर किया था। दोनों उस लोकेशन पर पहुंचे जहां फिल्म का गाना ‘दोस्ती’ शूट हुआ था और वहां पहुंचकर गाने को रीक्रिएट करने की कोशिश की।

हाल ही में दो जापानी फैंस ने मुंबई के महाबलेश्वर से एक वीडियो शेयर किया था। दोनों उस लोकेशन पर पहुंचे जहां फिल्म का गाना ‘दोस्ती’ शूट हुआ था और वहां पहुंचकर गाने को रीक्रिएट करने की कोशिश की।

डेढ़ साल पहले जापान में रिलीज हुई थी फिल्म
राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्‌ट स्टारर फिल्म ‘RRR’ 25 मार्च 2022 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। हालांकि, जापान में इसे अक्टूबर 2022 में रिलीज किया गया। उस वक्त राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण फिल्म को प्रमोट करने के लिए जापान गए थे। तब से लेकर अब तक बीते डेढ़ साल से यह फिल्म वहां थिएटर्स में चल रही है।

काम की खबर: मोबाइल यूजर्स ध्यान दें, 1 जुलाई के बाद सिम पोर्ट कराना हो जाएगा मुश्किल

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (Cell Quantity Portability) और सिम रिप्लेसमेंट का लगातार गलत इस्तेमाल हो रहा है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 11:42 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 11:42 AM (IST)

काम की खबर: मोबाइल यूजर्स ध्यान दें, 1 जुलाई के बाद सिम पोर्ट कराना हो जाएगा मुश्किल
सिम को लेकर नए नियम इसलिए लाए गए हैं ताकि सिम से जुड़े स्कैम को रोका जा सके।

HighLights

  1. ट्राई का यह ताजा अपडेट टेलीकम्युनिकेशन विभाग के सुझाव के बाद लागू किया गया है।
  2. अगर कोई यूजर पुरानी सिम, खराब या चोरी होने पर एक नया फिजिकल सिम लेता है तो पहले की तरह नए टेलीकॉम ऑपरेटर पर स्विच नहीं किया जा सकेगा।
  3. 7 दिन की अवधि पूरी होने पर ही ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक टेलीकॉम ऑपरेटर में बदलाव कर सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) समय-समय पर सिम कार्ड से जुड़े नियमों को अपडेट करता है ताकि यूजर्स किसी धोखाधड़ी के शिकार न हो और उनकी सिम का गलत इस्तेमाल न हो सके। इसके अलावा मोबाइल कंपनियों की मनमानी पर ट्राई नजर रखता है। इसी कड़ी में अब मोबाइल यूजर्स के लिए अपनी सिम पोर्ट करना मुश्किल भरा काम हो सकता है।

सिम कार्ड को लेकर ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने हाल ही में एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। ट्राई ने टेलीकम्युनिकेशन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रेगुलेशन (Telecommunication Cell Quantity Portability Laws, 2023) ड्राफ्ट रिलीज किया है। नए अपडेट के मुताबिक, अब नया सिम लेने के 7 दिन के भीतर ही पोर्ट नहीं कराया जा सकता है। मोबाइल यूजर्स के लिए सिम को लेकर ये नए नियम 1 जुलाई से लागू होंगे।

ट्राई का यह ताजा अपडेट टेलीकम्युनिकेशन विभाग (Division of Telecommunications) के सुझाव के बाद लागू किया गया है। अगर कोई यूजर पुरानी सिम, खराब या चोरी होने पर एक नया फिजिकल सिम लेता है तो पहले की तरह नए टेलीकॉम ऑपरेटर पर स्विच नहीं किया जा सकेगा।7 दिन की अवधि पूरी होने पर ही ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक टेलीकॉम ऑपरेटर में बदलाव कर सकता है।

सिम से जुड़े घोटालों पर नकेल

दरअसल, सिम को लेकर नए नियम इसलिए लाए गए हैं ताकि सिम से जुड़े स्कैम को रोका जा सके। ट्राई की ओर से कहा गया है कि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (Cell Quantity Portability) और सिम रिप्लेसमेंट का लगातार गलत इस्तेमाल हो रहा है। इस पर नकेल कसने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। इन सुविधाओं को लेकर स्कैमर्स तेजी से एक्टिव हो रहे हैं, इस कारण देश में कई ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Mohammed Shami: जिंदगी बीत जाती है लोग पुरस्कार जीत नहीं पाते, अर्जुन अवार्ड को लेकर बोले मोहम्मद शमी

Mohammed Shami: समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मोहम्मद शमी ने कहा कि मुझे खुशी है कि अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है।

Publish Date: Mon, 08 Jan 2024 10:45 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 08 Jan 2024 10:45 PM (IST)

Mohammed Shami: जिंदगी बीत जाती है लोग पुरस्कार जीत नहीं पाते, अर्जुन अवार्ड को लेकर बोले मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी (फाइल फोटो)

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Mohammed Shami, Arjun Award: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवार्ड पर बयान दिया है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, यह पुरस्कार एक सपना है। जिंदगी बीत जाती है और लोग यह पुरस्कार जीत नहीं पाते। शमी ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

राष्ट्रपति करेंगी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित

दाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद शमी को 9 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अर्जुन अवार्ड से सम्मानित करेंगी। पिछले दिनों खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा की थी। शमी के अलावा 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

#WATCH | Delhi: On being declared because the recipient of the Arjuna Award, Indian Cricketer Mohammed Shami says, “This award is a dream, life passes and individuals are not capable of win this award. I’m glad that I’ve been nominated for this award…” pic.twitter.com/YZ2L5alkjL

— ANI (@ANI) January 8, 2024

अर्जुन पुरस्कार 2023

ओजस प्रवीण देवताले, अदिति गोपीचंद स्वामी, श्रीशंकर, पारुल चौधरी, मोहम्मद हुसामुद्दीन, आर वैशाली, अनुश अग्रवाल, दिव्यकृति सिंह, दीक्षा डागर, कृष्ण बहादुर पाठक, सुशीला चानु, पवन कुमार, रितु नेगी, नसरीन, पिंकी, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, ईशा सिंह, हरिंदर पाल सिंह, अयहिका मुखर्जी, सुनील कुमार, अंतिम, रोशीबिना देवी, शीतल देवी, अजय कुमार और प्राची यादव को अर्जुन पुरस्कार से राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी।

मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड 2023

चिराग चंद्रशेखर शेट्टी और सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी।

द्रोणाचार्य पुरस्कार 2023

ललित कुमार, आरबी रमेश, महावीर प्रसाद सैनी, शिवेंद्र सिंह और गणेश प्रभाकर देवरुखकर।

ICC WT20I Rankings: भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा का जलवा, टॉप से सिर्फ एक कदम दूर

Deepti Sharma: दीप्ति शर्मा 723 रेटिंग अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका की नॉनकुलकुलेको म्लाबा (722) से आगे निकल गई है। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 777 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर है।

Publish Date: Tue, 09 Jan 2024 03:54 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 09 Jan 2024 03:54 PM (IST)

ICC WT20I Rankings: भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा का जलवा, टॉप से सिर्फ एक कदम दूर
ICC WT20I Rankings

HighLights

  1. दीप्ति शर्मा ने WT2OI गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया
  2. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली टॉप 10 में वापस आ गई।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। ICC WT20I Rankings, Deepti Sharma: भारत की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने महिला टी20 के आईसीसी प्लेयर रैंकिंग बड़ी उछाल मारी है। दीप्ति ने गेंदबाजी रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान हासिल किया। ऑलराउंडर रैंकिंग में भी चौथा स्थान मजबूत किया।

दीप्ति शर्मा बॉलिंग रैंकिंग में दूसरे पायदान पर

दीप्ति शर्मा 723 रेटिंग अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका की नॉनकुलकुलेको म्लाबा (722) से आगे निकल गई है। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 777 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर है। पाकिस्तान की सादिया इकबाल 718 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर है।

टॉप 10 में दो भारतीय गेंदबाज

महिलाओं की टी20 बॉलिंग रैंकिंग में पांचवें स्थान पर इंग्लैंड की सारा ग्लेन है। उनके 716 रेटिंग है। पाकिस्तान की नाशरा संधू 710 रेटिंग के साथ छठे पायदान पर है। शीर्ष 10 में भारत की रेणुका ठाकुर ने भी जगह बनाई है। वह 709 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर है।

महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जलवा है। पहले स्थान पर तहलिया मैक्ग्रा और दूसरे रैंक पर बेथ मूनी है। दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट तीसरे स्थान पर है। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर हैं।

महिलाओं की टी20 बॉलिग रैंकिंग

टीम खिलाड़ी रेटिंग
1. इंग्लैंड सोफी एक्लेस्टोन 777
2. भारत दीप्ति शर्मा

723

3. दक्षिण अफ्रीका नॉनकुलुलेक म्लाबा 722
4. पाकिस्तान सादिया इकबाल 718
5. इंग्लैंड सारा ग्लेन 716
6. पाकिस्तान नाशरा संधू 710
7. श्रीलंका इनोका राणावीरा 709
8. भारत रेणुका ठाकुर 709
9. ऑस्ट्रेलिया डार्सी ब्राउन 709
10. वेस्टइंडीज हेले मैथ्यूज 704

महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग

टीम खिलाड़ी रेटिंग
1. ऑस्ट्रेलिया तहलिया मैक्ग्रा 778
2. ऑस्ट्रेलिया बेथ मूनी 759
3. दक्षिण अफ्रीका लौरा वोल्वार्ड्ट 723
4. भारत स्मृति मंधाना 714
5. वेस्टइंडीज हेले मैथ्यूज 708
6. न्यूजीलैंड सुजी बेट्स 679
7. श्रीलंका चमारी अटापट्टू 675
8. न्यूजीलैंड सोफी डिवाइन 663
9. दक्षिण अफ्रीका तजमीन ब्रिट्स 661
10. ऑस्ट्रेलिया एलिसा हीली 636

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 190 रनों से दी शिकस्त, सीरीज पर किया 3-0 से क्लीन स्वीप

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी और तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को 190 रन से हरा दिया। साथ ही सीरीज 3-0 से जीत ली।

Publish Date: Tue, 02 Jan 2024 09:40 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jan 2024 09:40 PM (IST)

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 190 रनों से दी शिकस्त, सीरीज पर किया 3-0 से क्लीन स्वीप
INDW vs AUSW third ODI

खेल डेस्क, नई दिल्ली। INDW vs AUSW third ODI: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ओपनर फिबी लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ शतक जड़कर जीत टीम की झोली में डाल दी। इसके साथ ही हरमप्रीत एंड कंपनी को आखिरी और तीसरे वनडे में 190 रन से हराया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की। दोनों टीमों के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। लिचफील्ड ने 125 गेंदों का सामना कर 119 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का जड़ा। उन्होंने कप्तान एलिसा हीली के साथ 189 रनों की साझेदारी की। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 338 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 32.4 ओवर में 148 रन पर सिमट गई।

भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ी फिबी लिचफील्ड

फिबी लिचफील्ड और कप्तान हिली के आगे भारतीय गेंदबाजी फीकी नजर आई। दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी। 16 ओवर में स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। एलिसा हीली 4 चौके और 3 छक्के लगातर 82 रन पर आइट हो गई। हालांकि लिचफील्ड के बल्ले से रन निकलना जारी रहा। उन्होंने वनडे में दूसरा शतक पूरा किया।

सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप

भारतीय महिला टीम को तीसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा। स्मृति मंधाना (29 रन), जेमिमा रोड्रिग्स (25 रन) और दीप्ति शर्मा (25 रन) बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे नहीं टिका।

दीप्ति शर्मा की खास क्लब में एंट्री

दीप्ति शर्मा 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंच गई। वह भारत के लिए ऐसा करने वाली चौथी महिला गेंदबाज बनी। उन्होंने 86वें मैच में ऐसा किया। दीप्ति से पहले 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा नूशीन अल खादीर, नीतू डेविड और झूलन गोस्वामी ने किया था। झूलन ने अपने करियर में वनडे क्रिकेट में 255 विकेट झटके है।

टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर, धोनी के बाद रोहित शर्मा बचा पाएंगे टीम की लाज

IND vs SA Check 2024: रोहित शर्मा के पास साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है। 3 जनवरी को भारतीय टीम केपटाउन पर दूसरा और आखिरी मैच खेलने उतरेगी।

Publish Date: Tue, 02 Jan 2024 07:38 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 02 Jan 2024 07:38 PM (IST)

टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर, धोनी के बाद रोहित शर्मा बचा पाएंगे टीम की लाज
रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA Check 2024: रोहित शर्मा जब टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे। जब फैंस को उम्मीद थी वो इतिहास रचेंगे। अपनी कप्तानी में अफ्रीका को पहली बार सीरीज जिताएंगे। 31 सालों का सूखा खत्म करेंगे। पहले टेस्ट में हार के साथ टीम इंडिया का सपना टूट गया। इसी के साथ पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला सीरीज जीतने का इंतजार बढ़ गया है।

रोहित शर्मा के पास साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है। 3 जनवरी को भारतीय टीम केपटाउन पर दूसरा और आखिरी मैच खेलने उतरेगी। शर्मा की निगाहे एमएस धोनी वाला कमाल करने पर होगी। मैन इन ब्लू का सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया, लेकिन टीम अब सीरीज ड्रॉ करवाना चाहेगी।

टीम इंडिया साल 1992 से नौ बार टेस्ट सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका पहुंची है। इसमें एक बार ही टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने में कामयाब रही। एमएस धोनी एकमात्र कप्तान हैं, जो अफ्रीका में सीरीज ड्रॉ करवाने में सफल रहे। 2010-11 में भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने 2018-19 और 2021-22 में 2-1 से सीरीज गंवाई थी। अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीत लेती है, तो रोहित शर्मा एमएस धोनी के बाद अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले दूसरे कप्तान बन बनेंगे।

कहां खेला जाएगा मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड

डीन एल्गर (कप्तान), काइल वेरिन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, जुबैर हमजा, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स।

भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, अभिमन्यु ईश्वरन।

Kiara Advani’s glamorous look, many celebs together with Shilpa Shetty, Disha Patani and Janhvi Kapoor have been seen in all black look. | स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड 2024: कियारा आडवाणी का ग्लैमरस लुक, ऑल ब्लैक लुक में दिखीं शिल्पा शेट्टी, दिशा पाटनी और जान्हवी कपूर समेत कई सेलेब्स दिखे

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार की रात मुंबई के ताज लैंड्स एंड में स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड 2024 होस्ट किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड के सभी सेलेब्स शामिल होने पहुंचे। कियारा आडवाणी अवॉर्ड फंक्शन में बेहद ग्लैमरस लुक में पहुंची थीं। इवेंट में कियारा स्काई ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर हाई स्लिट ड्रेस पहने दिखाई दीं। उन्होंने ग्रे कलर की पॉइंटेड हिल्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने पोज भी दिया।

वहीं शिल्पा शेट्टी का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने फुल स्लीव वाली ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ एक स्टाइलिश फ्लोर लेंथ स्कर्ट कैरी की थी। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ट्रांसपेरेंट बेल्ट भी पहना। शहनाज गिल रेड डिप नेक गाउन पहने दिखाई दीं। शहनाज ने कर्ली हेयर, ग्लोसी मेकअप और डायमंड टोप्स के साथ अपना लुक पूरा किया।

अक्षय कुमार और बॉबी देओल फॉर्मल लुक में नजर आए। दोनों एक्टर गले मिलते दिखाई दिए। न्यूली मैरिड कपल जैकी भगनानी और रकुल प्रीत इवेंट में ऑल ब्लैक लुक में ट्विनिंग करते नजर आए। रकुल प्रीत सिंह ने क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट कैरी किया। एक्ट्रेस ने हेयर बन और ग्लोसी मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया।

रेड कार्पेट से पहले फोटोशूट कराती हुईं शिल्पा शेट्टी।

रेड कार्पेट से पहले फोटोशूट कराती हुईं शिल्पा शेट्टी।

कियारा आडवाणी का ग्लैमरस लुक।

कियारा आडवाणी का ग्लैमरस लुक।

खूबसूरत दिखीं जान्हवी कपूर।

खूबसूरत दिखीं जान्हवी कपूर।

दिशा पाटनी ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ हाई स्लिट स्कर्ट में नजर आईं।

दिशा पाटनी ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ हाई स्लिट स्कर्ट में नजर आईं।

अवॉर्ड के साथ पोज देतीं शहनाज गिल।

अवॉर्ड के साथ पोज देतीं शहनाज गिल।

नए लुक में खूबसूरत दिखीं अनन्या पांडे।

नए लुक में खूबसूरत दिखीं अनन्या पांडे।

वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ ने एक साथ पोज दिया।

वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ ने एक साथ पोज दिया।

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी एक साथ दिखे।

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी एक साथ दिखे।

पैप्स के सामने पोज देते अनिल कपूर।

पैप्स के सामने पोज देते अनिल कपूर।

बॉबी देओल को एनिमल के लिए मिला अवॉर्ड।

बॉबी देओल को एनिमल के लिए मिला अवॉर्ड।

फॉर्मल सूट पहने दिखे अक्षय कुमार।

फॉर्मल सूट पहने दिखे अक्षय कुमार।

पैप्स से पिज्जा मांगती श्रद्धा कपूर।

पैप्स से पिज्जा मांगती श्रद्धा कपूर।

शिमरी गाउन में दिखीं श्रद्धा कपूर।

शिमरी गाउन में दिखीं श्रद्धा कपूर।

12th फेल फेम एक्ट्रेस मेधा शंकर भी दिखीं।

twelfth फेल फेम एक्ट्रेस मेधा शंकर भी दिखीं।

ट्यूब गाउन पहने दिखीं करिश्मा कपूर।

ट्यूब गाउन पहने दिखीं करिश्मा कपूर।

रानी मुखर्जी का क्लासी लुक।

रानी मुखर्जी का क्लासी लुक।

पत्नी के साथ दिखे एटली।

पत्नी के साथ दिखे एटली।

अवॉर्ड के साथ पोज देते दिखे वेदांग रैना।

अवॉर्ड के साथ पोज देते दिखे वेदांग रैना।

ब्लैक गाउन में पोज देती सुष्मिता सेन।

ब्लैक गाउन में पोज देती सुष्मिता सेन।