CG Climate Replace: बदला मौसम का मिजाज, बारिश व ओले गिरने से गर्मी हुई छूमंतर

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि द्रोणिका के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदला है। उन्होंने बताया कि द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से विदर्भ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है।

By Paras Pandey

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 09:29 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 09:29 PM (IST)

CG Weather Update: बदला मौसम का मिजाज, बारिश व ओले गिरने से गर्मी हुई छूमंतर
प्रदेश भर में अब मौसम का मिजाज बदल गया है

HighLights

  1. बिलासपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम
  2. कल से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

रायपुर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश भर में अब मौसम का मिजाज बदल गया है और बारिश व ओले गिरने के कारण गर्मी पूरी तरह से छूमंतर हो गई है। एक बार फिर से वातावरण में ठंडकता बढ़ गई है और काफी दिनों बाद लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकले। सोमवार रात की तरह मंगलवार को भी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कवर्धा, भाटापारा सहित प्रदेश भर में बारिश हुई,वहीं कवर्धा क्षेत्र में तो ओले भी गिरे।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना है। दोपहर में भी बारिश के साथ ठंडी हवा चलने से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया,जो सामान्य से 10 डिग्री कम रहा।

naidunia_image

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि द्रोणिका के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदला है। उन्होंने बताया कि द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से विदर्भ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है।

इसके चलते प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है। बुधवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ व बारिश की संभावना है तथा गुरुवार से फिर से मौसम का मिजाज बदलेगा और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।

इन क्षेत्रों में हुई बारिश

अकलतरा, भाटापारा- 5 सेमी, धमधा, मस्तूरी, गंडई, सोनहत, कवर्धा- 4 सेमी, बिल्हा , पामगढ़ ,साजा, जांजगीर, छुईखिान, बिलाईगढ़ , बिलासपुर, सहसपुर लोहारा, नवागढ़, मरवाही 3 सेमी, भैयाथान,सिमगा, रायगढ़ ,करतला, सक्ती , घरघोडा, सारंगढ़ , खरसिया, पुसौर, ओडगी, कोरबा -2 सेमी, दुर्ग, पथरिया,बोरला, मुंगेली,मालखरौद, तमनार, तपकरा, कसडोल , चांपा, बलौदा बाजार में 11 सेमी बारिश हुई।

Indore Information: आचार संहिता का असर मंडी के कारोबार पर, किसानों को नहीं मिल रहा नकद भुगतान

Indore Information: कई कारोबारियों ने पुराना भुगतान भी रोका, मंडी प्रशासन चुप। किसानों का आरोप- दो-तीन दिन से व्यापारी नकद भुगतान नहीं कर रहे।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 09:03 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 09:03 PM (IST)

Indore News: आचार संहिता का असर मंडी के कारोबार पर, किसानों को नहीं मिल रहा नकद भुगतान

Indore Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। आम चुनाव की आचार संहिता से मंडी में कारोबारी और उपज बेचने आने वाले किसान भी प्रभावित हो रहे हैं। चुनाव की घोषणा होने के बाद से मंडी में नकद भुगतान रुकने लगा है। मंडी में उपज बेचने वाले किसानों को दो लाख रुपये तक की राशि नकद ही देने का प्रविधान प्रशासन ने किया हुआ है। किसान शिकायत कर रहे हैं कि दो-तीन दिन से व्यापारियों ने नकद भुगतान से इन्कार कर दिया है। इस बीच कुछ कारोबारियों पर किसानों का भुगतान रोकने का आरोप लगा है। किसानों के अनुसार मंडी प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय खामोश बैठा है।

आयकर के नियमों के अनुसार 20 हजार रुपये से ज्यादा राशि का भुगतान नकद नहीं किया जा सकता। हालांकि किसानों की फसल बेचने के मामले में आयकर के इस नियम से छूट है। बीते वर्षों में विरोध और हंगामे के बाद मंडी में आने वाले किसानों की पहचान पत्र की प्रति लेकर दो लाख रुपये तक नकद भुगतान देने की छूट व्यापारियों की दी गई है। यह व्यवस्था चल रही है। आचार संहिता लगने के बाद व्यापारियों को डर लग रहा है कि वे रुपया लेकर अपने साथ चलेंगे तो पुलिस और निर्वाचन के अधिकारी उनकी जांच करेंगे और रुपया जब्त हो सकता है। इसी के चलते आचार संहिता लगने के बाद व्यापारियों ने नकद रुपया साथ लाना ही बंद कर दिया है।

आचार संहिता के कारण परेशानी

व्यापारियों के अनुसार एक-एक व्यापारी चार-पांच किसानों से माल खरीदता है। ऐसे में उसे पांच-10 लाख रुपये तो नकद रखना ही पड़ते हैं। इतना नकद लेकर आचार संहिता के दौर में चलना परेशानी बढ़ा रहा है। जांच के नाम पर परेशानी और कई मामलों में व्यापारियों से वसूली भी बीते समय में देखी गई है। ऐसे में व्यापारियों ने बैंक खातों से भुगतान का निर्णय लिया है।

व्यापारी चुनाव का बहाना बना रहे

इधर किसान संगठन इसे व्यापारियों की मनमानी बता रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव ने बताया कि पिछले तीन दिनों से मंडी में उपज लेकर आ रहे किसानों को नकद भुगतान नहीं हो पा रहा है। व्यापारी चुनाव का बहाना बना रहे हैं। वैवाहिक सीजन है और गांव में शादी ब्याह के चलते किसानों को पैसों की जरूरत है, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि वे नगद भुगतान नहीं कर पाएंगे। इस संबंध में किसान संगठनों ने इंदौर कलेक्टर को भी पत्र लिखकर आग्रह किया है कि नगद भुगतान की व्यवस्था को लागू करें।

व्यापारियों ने पैसा रोका

इस बीच मंडी में किसान शिकायत लेकर पहुंचे हैं कि कुछ व्यापारी उपज खरीदने के बाद सात-आठ दिनों में भी उनका भुगतान नहीं कर रहे हैं। वहीं मंडी के नियमों के अनुसार तुरंत या अधिकतम अगले ही दिन किसानों को उसकी उपज के भुगतान का नियम लागू है। मामले में कुछ किसानों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है। सूत्रों के अनुसार राजनीतिक प्रभाव रखने वाले बड़े व्यापारी कई दिनों तक किसानों का पैसा रखकर उसका उपयोग कर रहे हैं। इनमें कुछ व्यापारी एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी भी है। प्रभाव के चलते मंडी प्रशासन शिकायतों पर गौर नहीं कर रहा।

व्यापारियों का दोष नहीं

हर बार आचार संहिता के दौरान जांच के नाम पर व्यापारियों को परेशानी होती है। ऐसे में नकद भुगतान की व्यवस्था प्रभावित होती है। इसमें व्यापारियों का दोष नहीं। – संजय अग्रवाल, अध्यक्ष अनाज व्यापारी संघ

किसान शिकायत करें, हम कार्रवाई करेंगे

व्यापारी आचार संहिता से परेशानी की बात कह रहे हैं। नकद भुगतान चलता रहे, इसलिए हम कलेक्टर को लिख रहे हैं। इस बीच कोशिश हो रही है कि आरटीजीएस से तुरंत भुगतान को भी प्रोत्साहित करें। यदि कोई व्यापारी समय पर भुगतान नहीं कर रहे तो किसान हमें शिकायत करें। हम ऐसे लोगों को नोटिस देकर कार्रवाई करेंगे।

– नरेश परमार, मंडी सचिव

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Jashpur Information:एक घंटे से अधिक हुई मूसलाधार वर्षा से तर बतर हुआ शहर

द्रोणिका के असर से शहर सहित जिले भर में रविवार की रात और सोमवार को झमाझम बारिश हुई। तेज चमक और गरज के साथ हुई वर्षा से सड़कों में जगह जगह जल भराव की स्थिति बन गई। बेमौसम हुई इस वर्षा गेंहू,आम,लीची और सब्जी की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 08:17 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 08:17 PM (IST)

Jashpur News:एक घंटे से अधिक हुई मूसलाधार वर्षा से तर बतर हुआ शहर

जशपुरनगर । द्रोणिका के असर से शहर सहित जिले भर में रविवार की रात और सोमवार को झमाझम बारिश हुई। तेज चमक और गरज के साथ हुई वर्षा से सड़कों में जगह जगह जल भराव की स्थिति बन गई। बेमौसम हुई इस वर्षा गेंहू,आम,लीची और सब्जी की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

शुक्रवार से ही मौसम में बदलाव देखा जा रहा था। आसमान में काले बादल छाए हुए थे। तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा बांदी होने से मौसम में ठंडक घुल गई थी। सोमवार की रात लगभग 7 बजे,मौसम ने अचानक करवट बदला और तेज आंधी व गरज के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। वर्षा का यह सिलसिला लगभग 1 घंटे तक चलता रहा। मूसलाधार वर्षा से शहर की सड़कों में पानी भर गया।

तेज आंधी के असर से कई स्थानों पर पेड़ों की टहनी टूटने की घटना से विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई। वहीं,मंगलवार को फरसाबहार,तुमला सहित कई स्थानों पर वर्षा हुई। बेमौसम हो रही इस वर्षा से सबसे अधिक नुकसान सब्जी की फसलों को होने की आशंका जताई जा रही है। विशेष कर,जिले के सन्ना ब्लाक में लगे हुए टमाटर की फसल,मौसम से प्रभावित हो सकती है। सब्जी का उत्पादन,जिले में मांग की अपेक्षा काफी कम होता है। इसकी आपूर्ति के लिए जिला पूरी तरह से झारखंड पर आश्रित है। ऐसे में,लगातार हो रही वर्षा से,सब्जी की महंगाई और बढ़ने की चिंता,उपभोक्ताओं को सता रही है।

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विदर्भ और उसके आसपास चक्रवात के सक्रिय है। इसके साथ एक द्रोणिका झारखंड से असम तक सक्रिय है। इस चक्रवात और द्रोणिका के असर से वर्षा हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज 20 मार्च को छत्तीसगढ़ सहित देश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 21 मार्च से अगले 5 दिनों तक तापमान में क्रमिक वृद्वि की संभावना,मौसम विभाग ने जताई है।

Farhan Akhtar-Ranveer Singh’s Don-3 could also be postponed! | पोस्टपोन हो सकती है डॉन-3!: अगस्त के बजाए 2024 के अंत में शुरू होगी शूटिंग; रणवीर सिंह ने शाहरुख को किया है रिप्लेस

38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डॉन 3 की शूटिंग डेट में बदलाव हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगस्त के बजाय 2024 के अंत में शुरू होगी। तारीख में हुए इस बदलाव की वजह यह है कि डायरेक्टर फरहान अख्तर अभी भी विलेन के नाम पर विचार कर रहे हैं। दूसरी वजह यह भी है कि सितंबर में रणवीर सिंह पिता बनने वाले हैं, ऐसे में शूटिंग में देरी होने की पूरी संभावना है।

अगस्त 2023 में फरहान अख्तर ने खुलासा किया था कि फिल्म डॉन 3 में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को कास्ट किया गया है। इस खबर ने पूरी तरह से सनसनी फैला दी थी। वहीं, एक्ट्रेस मेन लीड में कियारा आडवाणी का नाम लॉक किया गया है।

जाने क्यों शूटिंग की तारीख में हुआ बदलाव?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में फरहान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह जुलाई में एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में उनका लीड रोल है। ऐसे में वो सिर्फ इसी पर पूरा फोकस रखेंगे।

‘डॉन 3’ से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि मेकर्स अभी भी फिल्म के विलेन पर विचार कर रहे हैं। ऐसी खबर थी कि विलेन के तौर पर इमरान हाशमी का नाम लॉक किया गया है, लेकिन उन्होंने कुछ समय पहले इसे अफवाह करार दिया था। इन सभी फैक्टर्स के चलते अगस्त में शूटिंग शुरू करना मुश्किल होगा। इसी वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि शूटिंग 2024 के अंत में शुरू होगी।

डॉन की लीगेसी को नए एक्टर के साथ बढ़ाना चाहते हैं फरहान
फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर डॉन 3 की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट शेयर कर लिखा- 1978 में सलीम-जावेद ने एक कैरेक्टर बनाया। मिस्टर बच्चन ने उस कैरेक्टर को बखूबी निभाया। फिल्म को थिएटर्स में देखने भारी भीड़ उमड़ी। इस कैरेक्टर का नाम था ‘डॉन।’

2006 में डॉन की कहानी की फिर से कल्पना की गई। इसे शाहरुख खान ने बड़ी नजाकत के साथ पेश किया। राइटर और डायरेक्टर होने के नाते, मैंने इन दोनों फिल्मों को बनाते वक्त काफी एंजॉय किया। शाहरुख खान के साथ दोनों फिल्मों में काम करना मेरे दिल के हमेशा करीब रहेगा।

अब डॉन की लीगेसी को आगे बढ़ाने का समय आ गया है। इसके साथ एक ऐसा एक्टर जुड़ने वाला है, जिसके टैलेंट और वर्सेटिलिटी को मैं एडमायर करता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप उसे भी वहीं प्यार देंगे जो आपने मिस्टर बच्चन और शाहरुख खान को दिया है। 2025 में डॉन के नए युग की शुरुआत होगी।

एमपी में कांग्रेस उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता का इस्तीफा, बोले- अध्यक्ष के पास जाने पर देना पड़ता था परिचय

Madhya Pradesh Politics: विंध्य में कांग्रेस को फिर लगा झटका, लालचंद गुप्ता बोले- 5 साल उपाध्यक्ष रहा, आज तक एक भी बैठक नहीं हुई।

By Prashant Pandey

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 05:45 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 07:44 PM (IST)

एमपी में कांग्रेस उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता का इस्तीफा, बोले- अध्यक्ष के पास जाने पर देना पड़ता था परिचय
लालचंद गुप्ता ने दिया इस्तीफा।

HighLights

  1. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान लालचंद गुप्ता भाजपा से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हुए थे।
  2. टिकट नहीं मिलने से नाराज लालचंद ने कांग्रेस से हाथ किनारे कर लिया।
  3. मुख्यमंत्री मोहन यादव के हाथो वह घर वापसी कर सकते हैं।

Madhya Pradesh Politics: नईदुनिया प्रतिनिधि, सीधीकांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस दौरान पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लालचंद गुप्ता ने कहा कि पिछले 5 वर्ष से कांग्रेस पार्टी में है। पार्टी ने मुझे प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था। पार्टी के लिए में लगातार काम किया। लेकिन मुझे पार्टी की रीति और नीति समझ में नहीं आई। पिछले 5 वर्षों में जब भी पार्टी कार्यालय गया तो वहां हर बार अपना परिचय बताना पड़ता था। ऐसे में मुझे बहुत ही अटपटा लगा।

24 घंटे बाद कुछ नया होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव जो सीधी आ रहे हैं। यह बातें लालचंद गुप्ता ने एक निजी होटल में पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान कही। बता दें कि टिकट वितरण से नाराज लालचंद गुप्ता ने कहा इशारों ही इशारों में कहा कि यहां सब कुछ एक ही परिवार को चाहिए। ऐसा उचित नहीं है। जब एक चुनाव हाल ही में हार गए तो ऐसे में उन्हें कैसे टिकट दिया गया। हालांकि उन्होंने इस दौरान किसी भी नेता का नाम नहीं लिया। हालांकि वह पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को लोकसभा टिकट मिलने के बाद नाराज चल रहे थे। उनकी यह नाराजगी आज खुलकर सामने आ गई।

naidunia_image

भाजपा से कांग्रेस में आए थे

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान लालचंद गुप्ता भाजपा से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हुए थे। 5 वर्षों तक उन्होंने शिद्दत के साथ कांग्रेस का हाथ मजबूत किया। लोकसभा टिकट के दावेदार भी माने जा रहे थे। उन्हें आशा भी थी कि कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट देगी। टिकट नहीं मिलने से नाराज लालचंद ने कांग्रेस से हाथ किनारे कर लिया।

भाजपा में हो सकते हैं शामिल

पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान गुप्ता ने यह स्पष्ट तो नहीं किया कि वह चुनाव लड़ेंगे कि नहीं। लेकिन उन्होंने इशारों से यह स्पष्ट कर दिया है कि बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के हाथो वह घर वापसी कर सकते हैं। उनके घर वापसी से भाजपा को मजबूती मिलेगी। दरअसल वह इसके पहले भाजपा के जिला अध्यक्ष और व्यापारी संघ के अध्यक्ष हैं।

चर्चाओं का रहा बाजार गर्म

लालचंद गुप्ता के भाजपा में शामिल होने की जानकारी व्यापारियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा है। दरअसल लालचंद भाजपा के पुराने खाटी नेता रहे हैं। उन्होंने भाजपा में रहकर संगठन को मजबूत करने का काम किया है। व्यापारियों का कहना है कि लालचंद गुप्ता यदि भाजपा में आते हैं तो लोकसभा चुनाव में भी इसका असर अच्छा खासा रहेगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव IPL के शुरुआती मैचों से होंगे बाहर

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव का मंगलवार को फिटनेस टेस्ट था। उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी से आईपीएल में भाग लेने की मंजूरी नहीं मिली है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 07:25 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 07:25 PM (IST)

Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव IPL के शुरुआती मैचों से होंगे बाहर
सूर्यकुमार यादव (फाइल फोटो)

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Suryakumar Yadav, IPL 2024: आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होना है। मगर उससे पहले मुंबई इंडियंस को करारा झटका लगा है। यह झटका तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दिया है। चोट से जूझ रहे सूर्या का आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर होना तय है।

एनसीए ने नहीं दी मंजूरी

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार यादव का मंगलवार को फिटनेस टेस्ट था। उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी से आईपीएल में भाग लेने की मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में दाएं हाथ का बल्लेबाज लीग के आधे मुकाबलों से बाहर हो सकता है। मुंबई इंडियंस का पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ है।

सूर्यकुमार ने शेयर की टूटे दिल वाली इमोजी

इन सबके बीच सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टूटे दिल की इमोजी शेयर की है। उन्होंने मैसेज दिया कि वो फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण हताश हैं।

21 मार्च को दोबारा फिटनेस टेस्ट

सूर्यकुमार का अगला फिटनेस टेस्ट 21 मार्च को होगा। अगर उन्होंने टेस्ट पास नहीं किया तो पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में संभाली थी कप्तानी

सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 टीम की कमान संभाली थी। उन्हें इस दौरान टखने पर चोट लग गई थी। इस कारण अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। यादव की सर्जरी जर्मनी में हुई थी। अब उन्हें वापसी के लिए एनसीए से मंजूरी लेनी होगी।

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नमन धीर, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, हार्दिक पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, शिवालिका शर्मा, इशान किशान, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ, अर्जुन तेंदुलकर, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, जेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Ahmedabad East Lok Sabha Seat: कांग्रेस के एक और नेता का चुनाव लड़ने से इनकार, गुजरात से रोहन गुप्ता ने लिया नाम वापस

Ahmedabad East Lok Sabha Seat: कांग्रेस ने गुजरात के अहमदाबाद ईस्ट सीट से रोहन गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया था। अब उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 03:10 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 03:22 PM (IST)

Ahmedabad East Lok Sabha Seat: कांग्रेस के एक और नेता का चुनाव लड़ने से इनकार, गुजरात से रोहन गुप्ता ने लिया नाम वापस
कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता का चुनाव लड़ने से इनकार।

एएनआई, नई दिल्ली। Ahmedabad East Lok Sabha Seat: कांग्रेस ने गुजरात के अहमदाबाद ईस्ट सीट से रोहन गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया था। अब उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इसके पीछे पिता की गंभीर मेडिकल स्थिति बताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी जिस उम्मीदवार को टिकट देगी। वह उसका पूरा समर्थन करेंगे। रोहन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। इससे पहले राज्य के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी।

सभी जिम्मेदारियों को पूरा किया

पत्रकारों से बातचीत में रोहन गुप्ता ने कहा कि मैंने पिछले 15 सालों में पार्टी द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों को पूरा किया। उन्होंने कहा, ‘मेरी उम्मीदवारी की घोषणा होने से पहले ही मैंने योजना बनाना शुरू कर दिया था कि कैसे चुनाव लड़ना है।’

यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं जीत को लेकर कभी अति आत्मविश्वास में नहीं था। अपनी उम्मीदवारी छोड़ना एक कठिन निर्णय है। मेरे पिता की स्वास्थ्य स्थिति के कारण यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है, राजनीतिक नहीं।

गुजरात में 7 मई को चुनाव

गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर 7 मई को चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है। नामांकन वापसी की डेट 22 अप्रैल है। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

‘We must always promote bodybuilders and athletes’ | ‘हमें बॉडीबिल्डर्स और एथलीट को बढ़ावा देना चाहिए’: विद्युत जामवाल ने दिए 2 लाख रुपए, एक्टर महाराष्ट्र श्री 2024 बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में नजर आए

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्शन सुपरस्टार विद्युत जामवाल को भारत में स्क्रीन एक्शन और मार्शल आर्ट के फ्लैग बियरर के रूप में जाना जाता है। वे हाल ही में मुंबई में IBBFF महाराष्ट्र श्री 2024 बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आए। विद्युत ने वहां मौजूद प्रतिभागियों और बॉडी की कला के प्रति अपना सपोर्ट जाहिर किया।

हमें बॉडीबिल्डर्स और एथलीट को बढ़ावा देना चाहिए- विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल ने फेडरेशन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा- मुझे लगता है बॉडीबिल्डर्स बहुत इनवेस्ट करते हैं। वे अपना काफी समय और पैसा बॉडी बनाने में लगा देते हैं। सिर्फ वे नहीं, बल्कि उनका पूरा परिवार भी उनके साथ लगता है। जिस तरह से यहां IBBFF महाराष्ट्र श्री 2024 बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में प्राइज मनी बढ़ाया गया है, मेरी दरख्वास्त होगी कि और जगह भी बढ़ाया जाए।

उन्होंने आगे कहा- मैंने पर्सनली हरमीत की ग्रोथ देखी है। मैं अपनी तरफ से हरमीत को 2 लाख रुपए देना चाहूंगा। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे इन अभूतपूर्व बॉडीबिल्डिंग कलाकारों के साथ बातचीत करने और उनको सपोर्ट करने का मौका मिला। ये वो कलाकार हैं, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए कुछ भी करेंगे। विद्युत जामवाल ने वहां मौजूद प्रतिभागियों को मेडल पहनाया और उनसे हाथ भी मिलाया।

विद्युत की फिल्मों में बॉडी डबल का यूज नहीं होता
विद्युत ने अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम बनाया है। इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है। वो अपनी फिल्मों में खुद ही एक्शन सीन्स किया करते हैं। उनकी फिल्मों में बॉडी डबल का यूज नहीं होता। सोशल मीडिया पर विद्युत के कई वीडियोज वायरल होते हैं, जिसमें वो बड़ी-बड़ी बिल्डिंग से छलांग लगाते देखे जाते हैं।

मार्शल आर्ट कॉम्पिटिशन के लिए मुंबई आए थे, बगल में ‘फोर्स’ का ऑडिशन चल रहा था
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद भी विद्युत मार्शल आर्ट से जुड़े रहे। 2011 में वो एक मार्शल आर्ट कॉम्पिटिशन के लिए मुंबई आए थे। इस कॉम्पिटिशन की तैयारी जिस कैंप में चल रही थी, उसी के नजदीक डायरेक्टर निशिकांत कामत की फिल्म ‘फोर्स’ के लिए ऑडिशन चल रहा था। इस फिल्म में एक ऐसे शख्स की जरूरत थी, जो मार्शल आर्ट में निपुण हो। दोस्त की सलाह पर विद्युत फिल्म का ऑडिशन देने गए और सिलेक्ट भी हो गए।

फिल्म के लिए ऐसी बॉडी बनाई कि लोग जॉन अब्राहम को भूल गए
फिल्म फोर्स में विद्युत ने निगेटिव भूमिका निभाई थी। लीड एक्टर जॉन अब्राहम के साथ उनके फेस ऑफ को काफी पसंद किया गया था। विद्युत ने इस फिल्म के लिए ऐसी बॉडी बनाई, जिसे देखकर लोग जॉन अब्राहम को भी भूल गए। इस फिल्म के लिए विद्युत को बेस्ट एक्टर मेल का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था।

विद्युत जामवाल को 2012 में भारत के सबसे सुंदर पुरुषों की लिस्ट में शामिल किया गया था। 2018 में उनका नाम दुनिया के टॉप-6 मार्शल आर्टिस्ट में भी शामिल किया गया था।

साल में एक बार जंगल में समय बिताते हैं विद्युत
विद्युत जामवाल को प्रकृति से काफी प्रेम है। शायद इसी वजह से वो हर साल में 7 से 10 दिन जंगलों और पहाड़ों के बीच रहते हैं। इस दौरान वो मोह माया से दूर पूरी तरह जंगल के एक निवासी की तरह जीवन जीते हैं।

Hailstorm in Mandla: मध्य प्रदेश के मंडला में बारिश के साथ फिर हुई ओलावृष्टि

Hailstorm in Mandla: बड़े आकार के ओले गिरने से ग्रामीण क्षेत्रों में आफत आ गई। कवेलू वाले घरों में ओले गिरने से कवेलू फूट गए।

By Prashant Pandey

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 06:34 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 06:43 PM (IST)

Hailstorm in Mandla: मध्य प्रदेश के मंडला में बारिश के साथ फिर हुई ओलावृष्टि
मंडला में बिगड़ा मौसम।

HighLights

  1. बिछिया तहसील के अंतर्गत मोतीनाला के क्षेत्रों में जोरदार बारिश व ओलावृष्टि हुई।
  2. नएच 30 से लगे गांव व सड़क में ओले बिछ गए।
  3. फसलों को भी नुकसान होने की खबर है।

Hailstorm in Mandla: नईदुनिया प्रतिनिधि, मंडला। मंडला जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। रोज बारिश और ओले गिरे रहे हैं। तेज आंधी तूफ़ान के साथ बिजली की चमक व बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है। मंगलवार को भी मौसम दोपहर बाद खराब हुआ। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई।

बिछिया तहसील के अंतर्गत मोतीनाला के क्षेत्रों में जोरदार बारिश व ओलावृष्टि हुई। यहां लगातार ओले गिरे। एनएच 30 से लगे गांव व सड़क में ओले बिछ गए। पूरा क्षेत्र ओलों से पट गया। खेत सड़क सफेद दिखाई देने लगे।

naidunia_image

काफी बड़े आकार के ओले गिरे हैं। बड़े आकार के ओले गिरने से ग्रामीण क्षेत्रों में आफत आ गई। कवेलू वाले घरों में ओले गिरने से कवेलू फूट गए। घरों के अंदर पानी भर गया। फसलों को भी नुकसान होने की खबर है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

NCP vs NCP: शरद पवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, अजित गुट ही करेगा चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ का इस्तेमाल

NCP vs NCP: अदालत ने मंगलवार को एनसीपी के चुनाव चिह्न घड़ी के इस्तेमाल को लेकर दायर याचिका खारिज कर दी। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि घड़ी सिंबल का इस्तेमाल अजित पवार गुट करेगा।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 05:32 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 05:32 PM (IST)

NCP vs NCP: शरद पवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, अजित गुट ही करेगा चुनाव चिह्न 'घड़ी' का इस्तेमाल
शरद पवार और अजित पवार (फाइल फोटो)

डिजिटल डेस्क, मुंबई। NCP vs NCP: महाराष्ट्र में असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को लेकर शरद पवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। अदालत ने मंगलवार को एनसीपी के चुनाव चिह्न घड़ी के इस्तेमाल को लेकर दायर याचिका खारिज कर दी। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि घड़ी सिंबल का इस्तेमाल अजित पवार गुट करेगा। हालांकि कोर्ट ने शरद गुट को एनसीपी शरदचंद्र पवार से आगामी चुनाव लड़ने की इजाजत दी है। साथ ही चुनाव चिह्न ट्रम्पेट को मान्यता दी है।

चुनाव आयोग को SC ने दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि वह दूसरी पार्टी को तुरही सिंबल न दें। इससे पहले शीर्ष अदालत ने अजित गुट को असली एनसीपी बताने वाले इलेक्शन कमीशन के फैसले पर रोक लगाने से मना कर दिया था।

NCP vs NCP: Supreme Courtroom asks Election Fee of India to recognise the Sharad Pawar faction of NCP – ‘Nationalist Congress Get together – Sharad Chandra Pawar’ title and ‘man blowing turha’ image for Lok Sabha and State Meeting elections.

Supreme Courtroom asks the Election… pic.twitter.com/s95d5RTeZ2

— ANI (@ANI) March 19, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

अदालत ने अजित पवार गुट को पब्लिश नोटिस जारी करने को कहा कि एनसीपी का घड़ी चिह्न कोर्ट में विचारधीन है। चुनावी विज्ञापनों में इसके इस्तेमाल का जिक्र होना चाहिए। SC शरद पवार गुट की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। जिसमें कहा गया कि अजित पवार अपने फायदे के लिए शरद के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इससे पहले 14 मार्च को डिप्टी सीएम अजित पवार गुट को अदालत ने फटकाई लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि अजित गुट लिखकर दें शरद पवार का फोटो इस्तेमाल नहीं करेंगे। अब आपकी अलग पार्टी हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह