क्‍या है नो-फ्लाई लिस्‍ट? इस नेता के चलते बने नियम.. एक गलती से लग सकता है हवाई सफर पर बैन और करोड़ों का जुर्माना

No Fly Record पिछले कुछ सालों में भारत में सैकड़ों यात्रियों को नो फ्लाई लिस्ट में डाला गया है। नो फ्लाई लिस्ट क्या है? इस लिस्ट में नाम आने के बाद क्या सिर्फ हवाई यात्रा पर बैन लगता है या फिर जेल की सजा और जुर्माना भी लग सकता है?

Publish Date: Wed, 17 Jan 2024 08:38 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 17 Jan 2024 08:38 PM (IST)

क्‍या है नो-फ्लाई लिस्‍ट? इस नेता के चलते बने नियम.. एक गलती से लग सकता है हवाई सफर पर बैन और करोड़ों का जुर्माना

HighLights

  1. इस घटना के बाद एविएशन मिनिस्ट्री को बनाना पड़ा नियम

दीप्ती मिश्रा, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम और घने कोहरे के चलते फ्लाइट कई-कई घंटे लेट हो जा रही हैं या फिर रद्द हो रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच दिल्ली से गोवा जा रहे एक यात्री के को-पायलट से मारपीट करने पर उसे फ्लाइट से उतार दिया गया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इंडिगो घटना की स्वतंत्र जांच करने बाद यात्री को परमानेंट बैन यानी हमेशा के लिए ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में शामिल करने पर फैसला लेगा।

पिछले कुछ सालों में भारत में सैकड़ों यात्रियों को नो फ्लाई लिस्ट में डाला गया है। नो फ्लाई लिस्ट क्या है? इस लिस्ट में नाम आने के बाद क्या सिर्फ हवाई यात्रा पर बैन लगता है या फिर जेल की सजा और जुर्माना भी लग सकता है?

इस घटना के बाद एविएशन मिनिस्ट्री को बनाना पड़ा नियम

23 मार्च, 2017 को पूर्व शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया के एक स्टाफ को 25 बार सैंडल से मारने का आरोप लगा था। इसके बाद रवींद्र गायकवाड़ को एयर इंडिया समेत सात एयरलाइन्स ने नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया, जिसको लेकर संसद में भी जमकर हंगामा हुआ था। गायकवाड़ ने खुद मीडिया के सामने इसे स्वीकार किया और माफी मांगने से साफ मना कर दिया था। गायकवाड़ ने बाद में एविएशन मिनिस्टर से लिखित में माफी मांगी थी।

इस कारण लग सकता है बैन

इस घटना के बाद एविएशन मिनिस्ट्री ने नो-फ्लाई लिस्ट के लिए गाइडलाइन जारी किए थे। जिसके अनुसार हवाई यात्रा के दौरान क्रू अथवा सहयात्रियों को किसी भी तरह परेशान करने पर यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया जाता है। इसमें गलत तरीके से इशारा करना, गाली-गलौज करना और शराब पीकर हंगामा करना शामिल है। बैन के बाद पैसेंजर उस एयरलाइन से न अपने देश में और न ही देश के बाहर यात्रा कर सकता है। बैन कुछ दिन, कुछ साल या हमेशा के लिए हो सकता है।

ऐसे होती है कार्रवाई

डीजीसीए के नियम के अनुसार, पैसेंजर के गलत व्यवहार की शिकायत होने पर ‘नो-फ्लाई’ लिस्ट में डालने से पहले एयरलाइन कमेटी बनाकर इसकी जांच करेगी और 30 दिन के भीतर रिपोर्ट देगी। दोषी पाए जाने पर यात्री को ‘नो-फ्लाई’ लिस्ट में डाल दिया जाता है। नहीं तो बरी हो जाता है जांच के दौरान पैसेंजर यात्रा कर सकता है। ब्लैकलिस्टेड पैसेंजर प्रतिबंध के खिलाफ 60 दिन के भीतर नागर विमानन मंत्रालय में अपील कर सकता है। और आगे हाईकोर्ट में भी अपील की जा सकती है।

चर्चा में रहे थे कुणाल कामरा

साल 2020 में इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा करने के दौरान जर्नलिस्ट अर्णब गोस्‍वामी के साथ कॉमेडियन कुणाल कामरा कथित-तौर पर धक्‍का-मुक्‍की की थी। इसके बाद देश की चार एयरलाइन- इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर ने कुणाल कामरा को ‘नो-फ्लाई’ लिस्ट में डाल दिया था।

जुर्माना का भी प्रविधान

कई मामलों में संबंधित यात्री या फिर एयरलाइन पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है। साल 2017 में जेट एयरवेज की मुंबई से दिल्‍ली आ रही फ्लाइट में एक व्यवसायी ने ‘विमान में हाईजैकर और विस्फोटक है, फ्लाइट हाईजैक होने वाली है।’ का नोट टॉयलेट में छोड़ा था। इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी।

मामले में आरोपी व्यवसायी को आजीवन जेल की सजा सुनाई थी और पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। हालांकि, 2023 में गुजरात हाईकोर्ट ने मामले को विचित्र करार देते हुए आरोपी को बरी कर दिया था।

एयरलाइन पर लगा 30 लाख का जुर्माना:- जनवरी 2023 में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पेरिस से दिल्ली की उड़ान में दो यात्रियों को बिना सूचना दिए बोर्डिंग बंद करने पर एयर इंडिया पर 10 लाख का जुर्माना लगा था

IND vs AFG: चिन्नास्वामी में देखने को मिला रोहित शर्मा का तूफान, शतक ठोककर बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी पारी खेली है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में टीम इंडिया की शुरूआत बहुत ही खराब रही।

Publish Date: Wed, 17 Jan 2024 10:17 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 17 Jan 2024 10:17 PM (IST)

IND vs AFG: चिन्नास्वामी में देखने को मिला रोहित शर्मा का तूफान, शतक ठोककर बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का तूफान।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी पारी खेली है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में टीम इंडिया की शुरूआत बहुत ही खराब रही। उसके बाद हिटमैन रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह के साथ में मिलकर बल्ले से आग उगलना शुरू किया। ऐसी तबाही मचाई कि 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना डाले। रोहित शर्मा ने 14 महीने बाद टी20 मैच में जमकर रन बनाए।

रोहित शर्मा पहले दो टी20 मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने दो मैचों में सिर्फ जीरो रन ही बनाए थे। दो मैचों की पूरी कसर उन्होंने तीसरे मैच में निकालकर तूफानी शतक लगा दिया। रोहित शर्मा ने इसके साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। वह इकलौते बल्लेबाज हैं, जिसने टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

रोहित के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 बार शतक हो गए हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ते हुए यह कारनामा कर दिया। कप्तान रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं।

रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 में तूफानी शतक लगाया। उन्होंने अपने टी-20 करियर में पांच शतक लगा दिए। इसी के साथ वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव व ग्लैन मैक्सवेल को पीछे कर दिया है। उनके 4-4 शतक हैं।

रोहित से पीछे हुए विराट-धोनी

रोहित शर्मा के टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हो गए हैं। उन्होंने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को बहुत पीछे छोड़ दिया है।

Bilaspur CIMS Information: निर्देश सिर्फ कागजों में, दवा के लिए अब भी लाइन में खड़े हो रहे बुजुर्ग मरीज

रोजाना दवा सेंटर में बुजुर्गों, मरीजों व अन्य को दवा के लिए लाइन में खड़े होने पड़ रहे हैं और दवा लेने के लिए जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है।

Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 06:59 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 06:59 AM (IST)

Bilaspur CIMS News: निर्देश सिर्फ कागजों में, दवा के लिए अब भी लाइन में खड़े हो रहे बुजुर्ग मरीज
लाइन में खड़े हो रहे बुजुर्ग मरीज

HighLights

  1. निर्देश सिर्फ कागजों में
  2. दवा के लिए अब भी लाइन में खड़े हो रहे बुजुर्ग मरीज
  3. बुजुर्ग काउंटर का औचित्य नहीं

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सिम्स की व्यवस्था सुधारने सिरे से काम नहीं चल रहा है। हाई कोर्ट के दखल के बाद शासन स्तर के आला अधिकारी सिम्स में सुधार लाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। लेकिन सिम्स के जिम्मेदार अधिकारी इसमें भी अपने खानापूर्ति रवैये से बाज नहीं आ रहे हैं। आने वाले अधिकारियों को रिझाने के लिए नए-नए सुविधाओं का बोर्ड चस्पा कर खानापूर्ति रवैया अब भी सतत जारी है।

पिछले दिनों डीन डा़ केके हारे ने अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवा सेंटर में मरीजों और बुजुर्गों की खड़े होने की बाध्यता खत्म करने का निर्देश दिए थे। जिसके तहत पर्ची काउंटर में जमा कर अपने बारी का इंतजार करवाने का निर्देश दिया। इस दौरान मरीज व बुजुर्गो व अन्य को कुर्सी में बैठे रहने की बात कही गईं। दवाई निकलने के बाद स्टाफ नाम पुकार का दवा देगा।

बकायदा इसके लिए बोर्ड भी चस्पा किया गया है, लेकिन यह सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है। डीन केके सहारे भी निर्देश देकर भूल गए हैं, साफ है कि उनके भी खानापूर्ति रवैया इससे उजागार होता है। नई व्यवस्था बनाने के बाद भी रोजाना दवा सेंटर में बुजुर्गों, मरीजों व अन्य को दवा के लिए लाइन में खड़े होने पड़ रहे हैं और दवा लेने के लिए जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है। साफ है कि दिखावे के लिए नई-नई सुविधाओं को सूचना बोर्ड में चस्पा किया जा रहा है और उसके बाद इस संचालन को भूला दिए जा रहे हैं। शासन स्तर पर तमाम कोशिश करने के बाद भी सिम्स की व्यवस्था में सुधार नहीं आ रहा है। इसका खामियाजा सिम्स पहुंचने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

बुजुर्ग काउंटर भी औचित्य नहीं

दिखाने के लिए सीनियर सिटीजन के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। ताकि उन्हें तत्काल दवाएं मिल सके, लेकिन यह भी दिखावा साबित हो रहा है और बुजुर्ग लाइन में खड़े हो रहे हैं। उन्हें काउंटर तक पहुंचने में मेहनत करना पड़ रहा है। बुजुर्गों को इसकी वजह से लंबे समय तक लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है।

अव्यवस्था दिखने के बाद भी बंद कर रहे आंख

ऐसा नहीं है कि अधिकारियों को यह व्यवस्था नजर नहीं आ रहा है। उच्च अधिकारी व्यवस्था सुधारने के लिए रुचि नहीं ले रहे हैं। उनके रुचि तभी नजर आते हैं, जब कोई आला अधिकारी सिम्स का निरीक्षण के लिए पहुंचता है। उस दौरान सिम्स का बंटाधार करने वाले अधिकारी सक्रिय रहते है और उनके जाते ही निष्क्रिय हो जाते हैं। ऐसे में तमाम सुधार के बाद भी सिम्स की चिकित्सकीय व्यवस्था सही नहीं हो पा रहा है।

अब दवा के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, पर्ची जमा करने के बाद कर्मी खुद बुलाकर देंगे दवा डीन केके सहारे का फरमान

Delhi Fireplace Information: पीतमपुरा के एक मकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत, दमकल कर्माचरियों ने किया रेस्क्यू

दिल्ली के पीतमपुरा के जेडपी-ब्लॉक स्थित चार मंजिला मकान में आग लगने से 5 लोगों के मौत की सूचना है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Publish Date: Thu, 18 Jan 2024 11:05 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 18 Jan 2024 11:10 PM (IST)

Delhi Fire News: पीतमपुरा के एक मकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत, दमकल कर्माचरियों ने किया रेस्क्यू
पीतमपुरा के एक मकान लगी आग।

HighLights

  1. दिल्ली के पीतमपुरा में एक मकान में लगी आग।
  2. मकान में आग लगने की वजह से पांच लोगों की मौत।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पीतमपुरा के जेडपी-ब्लॉक स्थित चार मंजिला मकान में आग लगने से 5 लोगों के मौत की सूचना है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने आधा दर्जन लोगों को बाहर निकाल लिया है।

पुलिस व दमकल कर्मचारियों के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन से लोगों को इमारत से बाहर निकाला। पीड़ितों को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया है। कई लोगों के बेहोश होने की भी सूचना मिली है। मकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं।

दिल्ली के एक मकान में लगी भीषण आग

पीतमपुरा में आग से 03 लोगों की मौत.

बेहोशी की हालत में कई लोग.#DelhiNews pic.twitter.com/iUmtMI01IP

— Shyamji Tiwari (@M_ShyamJi) January 18, 2024

स्टील व्यापारी के घर पर लगी आग

इमारत में धुआं ज्यादा भरा होने की वजह से स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है। आग स्टील व्यापारी सुभाष गुप्ता के घर पर लगी है।

naidunia_image

Gwalior Information: दिल्ली में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा, मामले की जांच करने ग्वालियर पहुंची सीबीआई टीम

अनुभव प्रमाण-पत्र असली है या फर्जी, इसकी जांच करने के लिए दल अबाड़पुरा स्थित विनसेंट स्कूल पहुंचा।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 06:37 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 06:37 AM (IST)

Gwalior News:   दिल्ली में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा, मामले की जांच करने ग्वालियर पहुंची सीबीआई टीम

HighLights

  1. फर्जीवाड़ा को लेकर दिल्ली से सीबीआइ की टीम शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय में छानबीन करने पहुंची।
  2. टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार से भी जवाब तलब किया।
  3. जिस अनुभव प्रमाण पत्र की जांच करने के लिए टीम आई थी, उस पर जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर और सील फर्जी बताए गए।

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शिक्षक भर्ती मामले में फर्जीवाड़ा को लेकर दिल्ली से सीबीआई की टीम शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय में छानबीन करने पहुंची। टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार से भी जवाब तलब किया। जिस अनुभव प्रमाण पत्र की जांच करने के लिए टीम आई थी, उस पर जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर और सील फर्जी बताए गए। यह अनुभव प्रमाण-पत्र जिस तिथि का बना हुआ था, उसका रिकाॅर्ड जिला शिक्षा कार्यालय में नहीं मिला।

यह था मामला

असल में दिल्ली के शिक्षा विभाग में शिक्षक की भर्ती हुई थी। वहां पर एक शिक्षक ने अबाड़पुरा स्थित विनसेंट पब्लिक स्कूल का अनुभव प्रमाण-पत्र लगाकर नौकरी हासिल की है।

जब इस मामले की शिकायत हुई तो जांच शुरू हुई। मामला सीबीआई तक पहुंचा तो इस मामले में अनुभव प्रमाण-पत्र असली है या फर्जी, इसकी जांच करने के लिए दल अबाड़पुरा स्थित विनसेंट स्कूल पहुंचा। जहां पर स्कूल संचालक ने बताया कि उसके स्कूल से इस तरह का कोई प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया गया।

कार्यालय में रिकाॅर्ड मौजूद नहीं

सीबीआई अफसरों ने जब जिला शिक्षा कार्यालय का आवक जावक रजिस्टर की मांग की तो वह नहीं मिला। इस तरह का कोई अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। इसको लेकर अफसरों ने हैरानी भी जताई कि जिला शिक्षा कार्यालय में इस तरह का प्रमुख अभिलेख भी संरक्षित नहीं किया जाता है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का

IND vs AFG VIDEO: Virat Kohli का वो कैच जिसने अफगानिस्तान को हराया, वीडियो देख फैंस बोले- सुपरमैन

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया भारत और अफगानिस्तान का टी-20 मैच बेहद रोमांचकारी थी। दर्शकों रोहित और रिंकू सिंह की तूफानी पारी देखने को मिली।

Publish Date: Thu, 18 Jan 2024 05:12 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 18 Jan 2024 05:12 PM (IST)

IND vs AFG VIDEO: Virat Kohli का वो कैच जिसने अफगानिस्तान को हराया, वीडियो देख फैंस बोले- सुपरमैन
Virat Kohli का कैच।

HighLights

  1. कोहली का कैच देख फैंस बोले- सुपरमैन।
  2. बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए कोहली।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया भारत और अफगानिस्तान का टी-20 मैच बेहद रोमांचकारी थी। दर्शकों रोहित और रिंकू सिंह की तूफानी पारी देखने को मिली। मैच के परिणाम को अफगानिस्तान टाई तक खींच कर ले आया। उसके बाद दो सुपरओवर जैसे हैरान कर देने वाला घटनाक्रम हुआ। इस मैच ने सच में दर्शकों के टिकट के रुपये वसूल कर दिए।

इस मैच में रोहित और रिंकू की तूफानी पारी ने भारत की स्थिति को मजबूत किया। सुपर ओवर में रवि बिश्नोई ने अपनी गेंद से अफगानियों को परेशान कर दिया था। उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण काम विराट कोहली ने अपनी फिल्डिंग से किया। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर सिक्स रोकर अफगानिस्तान की हार सुनिश्चित कर दी थी।

– King Kohli immensely contributed within the subject. 🫡pic.twitter.com/DJOTfO6EVN

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2024

सुपरमैन कोहली ने बचाया मैच

विराट कोहली ने 35 साल की उम्र में 17वें ओवर में जबरदस्त फील्डिंग की। वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर करीम जन्नत ने जबरदस्त शॉट खेला। उस शॉट को देखकर लग रहा था कि वह सिक्स जाएगा, लेकिन तभी विराट कोहली आ गए। उन्होंने हवा में उछलकर गेंद को बाउंडरी लाइन पर जाने से रोक दिया।

कोहली की जंप को देखकर हर कोई हैरान रह गया था। सोशल मीडिया पर विराट को सुपरमैन तक कहा जाने लगा। कोहली अगर इस तरह की फील्डिंग नहीं करते, तो हो सकता था कि अफगानिस्तान को सुपर ओवर खेलने की जरूरत ही न पड़ती। वह यह मैच ही जीत जाता।

Ramotsav In Jabalpur : नईदुनिया का श्रीरामोत्सव-सबके राम कार्यक्रम का आयोजन आज

Ramotsav In Jabalpur : संस्कृति थियेटर, भंवरताल में दोपहर एक से सायं छह बजे तक जुटेंगे रामभक्त।

Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 08:14 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 08:14 AM (IST)

Ramotsav In Jabalpur : नईदुनिया का श्रीरामोत्सव-सबके राम कार्यक्रम का आयोजन आज

HighLights

  1. नृत्य नाटिकाः एकल नृत्य और समूह गान।
  2. श्रीरामोत्सव की परिकल्पना और उद्देश्य पर चर्चा।
  3. पैनल चर्चाः आधुनिक संदर्भ में रामराज्य।

Ramotsav In Jabalpur : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नईदुनिया : श्रीरामोत्सव-सबके राम कार्यक्रम का शुक्रवार, 19 जनवरी को संस्कृति थियेटर, भंवरताल में दोपहर एक से सायं छह बजे तक आयोजन होगा। प्रारंभिक सत्र का शुभारंभ दोपहर एक बजे महाकोशल क्रीड़ा परिषद के सदस्यों द्वारा सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तुति से होगा। दोपहर दो बजे उद्घाटन सत्र अंतर्गत आमंत्रित विद्वत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। इसी के साथ नगर पंडित सभा के 11 विप्रों द्वारा स्वस्ति वाचन से वातावरण में ऊर्जा का संचार किया जाएगा।

naidunia_image

श्रीरामोत्सव की परिकल्पना और उद्देश्य

नईदुनिया के संपादक सद्गुरु शरण अवस्थी द्वारा श्रीरामोत्सव की परिकल्पना और उद्देश्य पर प्रकाश डाला जाएगा। द्वितीय सत्र दोपहर ढ़ाई बजे प्रारंभ होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा : ऐतिहासिक क्षण विषय पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति प्रो. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

नृत्य नाटिकाः एकल नृत्य और समूह गान

दोपहर दो बजकर 55 मिनिट पर तृतीय सत्र का शुभारंभ होगा। इसके अंतर्गत नृत्य नाटिका : एकल नृत्य और समूह गान भारतीय कला मंदिर के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। एकल नृत्य प्रस्तुति कथक शिक्षक वरुण कुमार करेंगे। दोपहर तीन बजकर 20 मिनिट पर चतुर्थ सत्र अंतर्गत श्रीराम भजन मधुर पल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

पैनल चर्चाः आधुनिक संदर्भ में रामराज्य

दोपहर तीन बजकर 55 मिनिट पर पंचम सत्र प्रारंभ हाेगा। इसमें आधुनिक संदर्भ में रामराज्य विषय पर पैनल चर्चा होगी। जगतगुरु सुखानंद द्वाराचार्य स्वामी राघव देवाचार्य, जबलपुर, ललित मिश्रा, प्राच्य भारतीय विद्याविद् (इंडोलाजिस्ट) संयोजक, ग्लोबल इनसाइक्लोपीडिया आफ रामायण, दिल्ली, डा. पवन स्थापक, कार्यपरिषद सदस्य मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान चिकित्सा विश्वविद्यालय व नेत्र रोग विशेषज्ञ और डा. प्रदीप दुबे, महाकोशल प्रांत संघ प्रमुख इसे गति देंगे।

श्री हनुमानचालीसा की संगीतमय प्रस्तुति

सायं पौने पांच बजे षष्ठम सत्र अंतर्गत श्री हनुमानचालीसा की संगीतमय प्रस्तुति श्रीम कथक पीठ की नृत्यांगनाओं द्वारा स्वाति मोदी तिवारी के मार्गदर्शन में दी जाएगी। सायं पांच बजकर 20 मिनिट पर सप्तम सत्र अंतर्गत श्रीराम जन्मोत्सव पर संगीतमय प्रस्तुति जानकी बैंड, जबलपुर प्रस्तुत करेगा। इसके बाद मंत्रोच्चार एवं महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।

Unique Interview: प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य, ‘नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम’

Unique Interview मैंने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बारे में भविष्यवाणी की थी। अब मैं फिर कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 07:57 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 07:58 AM (IST)

Exclusive Interview: प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य, ‘नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम’
एक समय जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने शपथ ली थी कि जब तक रामलला की मूर्ति अयोध्या में नहीं विराजेगी, तब तक अयोध्या में श्रीराम कथा का पाठ नहीं करेंगे।

HighLights

  1. जगद्गुरु रामभद्राचार्य का कहना है कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आने के बाद निश्चित रूप से रामराज्य के आदर्श हमारे देश में आएंगे।
  2. अयोध्या में 22 जनवरी को अपराह्न 12.29 बजे इस जगत में भी त्रेता युग की छाया पड़ेगी।
  3. कई सालों से अपने संकल्प के अडिग रहने के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य का प्रण अब पूरा हो रहा है।

महेंद्र पांडेय, लखनऊ। संस्कृत के प्रकांड विद्वान और करीब 22 भाषाओं के ज्ञाता होने के साथ-साथ 200 से अधिक किताबों के लेखक, पद्म विभूषण से अलंकृत जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का यह संक्षिप्त परिचय उनकी शख्सियत और व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ जानकारी दे देता है। एक समय जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने शपथ ली थी कि जब तक रामलला की मूर्ति अयोध्या में नहीं विराजेगी, तब तक अयोध्या में श्रीराम कथा का पाठ नहीं करेंगे। कई सालों से अपने संकल्प के अडिग रहने के बाद उनका प्रण अब पूरा हो रहा है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य का कहना है कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आने के बाद निश्चित रूप से रामराज्य के आदर्श हमारे देश में आएंगे। उनका कहना है कि अयोध्या में 22 जनवरी को अपराह्न 12.29 बजे इस जगत में भी त्रेता युग की छाया पड़ेगी। इस बारे में विस्तार से बात की है नईदुनिया के सहयोगी प्रकाशन दैनिक जागरण के संवाददाता महेन्द्र पाण्डेय ने। यहां प्रस्तुत है इस चर्चा का प्रमुख अंश:

सवाल: श्री राम लला नए भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। ऐसे में आप क्या अनुभव कर रहे हैं?

मैं फिलहाल वैसा ही अनुभव कर रहा हूं, जैसा रामजी के वनवास खत्म होने के बाद अयोध्या आने पर अयोध्यावासियों ने अनुभव किया था। मैं अपनी तपस्या का फल मिलते देख रहा हूं। मैंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि 6 दिसंबर 2019 के पहले निर्णय आ जाएगा और जनवरी 2024 तक भगवान श्री राम मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। आज वही हो रहा है।

सवाल: आपको भविष्यवाणी की यह प्रेरणा कैसे हुई? क्या प्रभु श्री राम स्वप्न में आकर कुछ बताते हैं या राम कथा सुनाने के दौरान आभास होता है?

मुझे यह प्रेरणा भगवान श्री राम से ही मिलती है। प्रभु मेरे स्वप्न में नहीं आते हैं, बल्कि प्रत्यक्ष आकर ही बताते हैं। मैंने जो भी बातें कही थी, वे सभी सत्य साबित हुई है। मैंने कहा था कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटेगा। मैंने यह भी कहा था कि संसद में महिला आरक्षण विधेयक पास होगा। वह भी सच साबित हुआ। मैंने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बारे में भविष्यवाणी की थी। अब मैं फिर कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

naidunia_image

सवाल: पहले ऐसा लगता था कि राम जन्मभूमि की मुक्ति असंभव है। अगर यह सब प्रभु श्री राम की कृपा से हो रहा है तो क्या यह माना जाना चाहिए कि राम मंदिर टूटा भी था रामजी की इच्छा से?

नहीं। हमने ऐसा कभी नहीं सोचा कि राम जन्मभूमि की मुक्ति नहीं होगी। रही बात मंदिर टूटने की तो हो सकता है कि प्रभु देश में राम भक्तों की परीक्षा ले रहे हों।

सवाल: राम मंदिर के निर्माण में क्या संतों का ही योगदान है या किसी और का भी?

राम मंदिर के निर्माण में बिल्लुक संतों का योगदान है। जब आंदोलन शुरू किया गया था तो उसमें मैं भी शामिल था। इनमें अशोक सिंहल, महंत अवैद्यनाथ, रामचंद्र दास परमहंस और गिरिराज भी थे। राम मंदिर निर्माण आंदोलन में तब शौर्य चाहिए था, लेकिन धैर्य के साथ अब भी शौर्य चाहिए।

सवाल: श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर इन दिनों राजनीति भी हो रही है। ऐसे क्या आपको भी लगता है कि राम मंदिर के निर्माण के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत थी?

श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर राजनीति करना गलत है। संतों जब कोई संकल्प ले लेते हैं तो राजनीतिक इच्छाशक्ति भी सहयोग करने लगती है। ऐसे में जो लोग यह कहते हैं कि आधे-अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर रहे हैं, उनको ज्ञान ही नहीं है। गर्भगृह की बात थी, वो पूरा हो चुका है। वो तो आगे राम दरबार के लिए ऊपरी तल बना रहे हैं।

सवाल: एक समय जब राम के अस्तित्व का प्रमाण मांगा जाता था। उन दिनों को अब किस तरह से याद करते हैं?

उन दिनों को याद करता हूं तो मुझमें राेमांच हो जाता है। मैंने प्रण कर लिया था कि न्यायमूर्ति को अपने प्रमाणों और उत्तर से संतुष्ट करूंगा। मैंने ऋग्वेद से लेकर हनुमान चालीसा पर्यंत 441 प्रमाण दिए। इसके बाद जब श्री राम जन्मभूमि स्थल पर उत्खनन किया गया तो वहां 437 प्रमाण सही निकले। केवल 4 प्रमाण धूमिल स्थिति में रहे। आखिर में वे 4 प्रमाण भी मेरे पक्ष में गए। इस बात को लेकर न्यायमूर्ति भी चकित हो गए थे।

Sachin Tendulkar Deepfake Video: सचिन तेंदुलकर हुए डीपफेक का शिकार, फर्जी वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को किया सतर्क

Sachin Tendulkar Deepfake Video: सचिन तेंदुलकर ने खुद सोशल मीडिया पर बताया कि ये वीडियो नकली है और धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस तरह का दुरुपयोग गलत है।

Publish Date: Mon, 15 Jan 2024 04:06 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 15 Jan 2024 04:10 PM (IST)

Sachin Tendulkar Deepfake Video: सचिन तेंदुलकर हुए डीपफेक का शिकार, फर्जी वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को किया सतर्क
सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ (फोटो- एएनआई)

HighLights

  1. सचिन तेंदुलकर ने एक फर्जी वीडियो के खिलाफ शिकायत की है।
  2. सचिन ने कहा कि टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग बंद होना चाहिए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Sachin Tendulkar Deepfake Video: सचिन तेंदुलकर डीपफेक का शिकार हो गए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व क्रिकेटर स्काईवर्ड एविएटर क्वेस्ट (Skyward Aviator Quest) गेमिंग एप को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो नकली और धोखा देने के लिए बनाया गया- सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने खुद सोशल मीडिया पर बताया कि ये वीडियो नकली है और धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस तरह का दुरुपयोग गलत है। आप सब से विनती है कि ऐसे वीडियो, एप या विज्ञापन आपको नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें। उन्होंने आगे लिखा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को सावधान रहना चाहिए। इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में जरूरी है, ताकि गलत सूचना को रोका जा सके।

These movies are pretend. It’s disturbing to see rampant misuse of know-how. Request everybody to report movies, adverts & apps like these in giant numbers.

Social Media platforms must be alert and conscious of complaints. Swift motion from their finish is essential to stopping the… pic.twitter.com/4MwXthxSOM

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 15, 2024

वीडियो में सारा तेंदुलकर का जिक्र

इस फेक वीडियो में सचिन तेंदुलकर कहते नजर आते हैं कि उनकी गेम से रोजाना बड़ी मात्रा में पैसा निकाल रही है। मुझे आश्चर्य होता है कि अब पैसा कमाना कितना आसान हो गया है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि एप बिल्कुल मुफ्त है। कोई भी आईफोन मालिक इसे डाउनलोड कर सकता है।

रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो भी हुआ वायरल

पिछले साल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एआई टेक्नोलॉजी से एक अन्य लड़की के चेहरे पर रश्मिका का फेस मोर्फ किया गया था। यह महिला जारा पटेल थी। जिसके चेहरे को बदलकर रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया गया था।

Ram Lala Pran Pratishtha The primary image of the idol of Ramlala from the sanctum sanctorum of Ayodhya

LIVE BLOG

Up to date: Fri, 19 Jan 2024 09:16 AM (IST)

Revealed: Fri, 19 Jan 2024 07:12 AM (IST)

Ram Lala Pran Pratishtha: अयोध्या में बढ़ाई गई सुरक्षा, गर्भगृह से रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर आई सामने
राम लला की यह मूर्ति मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है।

एजेंसी, अयोध्या। अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान जारी हैं। मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। इस बीच, गर्भगृह से भगवान राम के बालरूप मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई है। मूर्ति अभी ढकी हुई है। भगवान राम की यह मूर्ति 51 इंच की है, जिसे ‘श्यामल’ (काले) पत्थर से बनाई गई है। इसको मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुक्रवार को भी जारी रहेंगे। 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Ram Lala Pran Pratishtha The primary image of the idol of Ramlala from the sanctum sanctorum of Ayodhya

19 January 2024

9 : 16 : 09 AM

Ram Lala Pran Pratishtha: अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

 प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या पूरी तरह तैयार है। भगवान राम की नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। तकनीक की मदद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। 

9 : 04 : 15 AM

Ram Lala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज चौथा दिन

आज यज्ञ अग्निकुंड की स्थापना के साथ हुई दिन की शुरुआत

  •  प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज चौथा दिन
  • आज 21 वैदिक पूजन प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी
  • 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अंतिम दिन

 

8 : 00 : 37 AM

Ram Lala Pran Pratishtha: महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत को मिला निमंत्रण

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी निमंत्रण मिला है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक जितेंद्र कुमार और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पटियाला जिला के संयोजक दर्शन बंसल ने हरमनप्रीत को निमंत्रण पत्र सौंपा। जितेंद्र कुमार ने बताया कि हरमनप्रीत ही नहीं, यह पटियाला शहर का सौभाग्य है कि यहां से किसी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का मौका मिल रहा है।

7 : 48 : 19 AM

Ram Mandir Problem: स्वतंत्रता के समय राम मंदिर विवाद का मुद्दा नहीं था : राजनाथ

आजादी के आंदोलन के समय राम मंदिर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विवाद का मुद्दा नहीं था और हर समुदाय ने किसी न किसी तरह से राम जन्मभूमि आंदोलन का समर्थन किया। 500 साल के इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अयोध्या में बन रहा नया राम मंदिर भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना का प्रतीक है। राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती। अयोध्या नए भारत का प्रतीक बनेगी जो देश को एक बार फिर दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता देगी। – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

 

7 : 29 : 05 AM

Gujarat: लेजर शो में भगवान राम के दर्शन

 राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले सूरत में गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल के कार्यालय में भगवान राम की तस्वीरें पेश करने वाला एक लेजर शो आयोजित किया गया।

7 : 26 : 05 AM

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा पर श्री श्री रविशंकर का बयान

 आध्यात्मिक नेता श्री श्री रविशंकर अयोध्या के राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह पर कहा, ‘यह हमारी सभ्यता, पूरे देश के लिए एक महान क्षण है, एक ऐसा क्षण जिसका लोग पिछले 500 वर्षों से इंतजार कर रहे थे। यह लोगों के लिए उस भावना को बाहर निकालने का समय है जिसे वे वर्षों से दबा कर रखे हुए हैं।’

7 : 21 : 06 AM

Ram Lala Pran Pratishtha: बाल स्वरूप के होंगे दर्शन

राम मंदिर गर्भगृह में भक्तों को  भगवान राम के बाल स्वरूप के दर्शन होंगे। भगवानकमल पर खड़े पांच साल के बच्चे के रूप में दिखाई देंगे। मूर्ति का वजन 150 किलोग्राम है और जमीन से मापने पर इसकी कुल ऊंचाई सात फीट है। इसे स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान किया गया है। 

naidunia_image