Story of Gwalior Mela: नुमाइश के नाम से मशहूर था व्यापार मेला

Story of Gwalior Mela: नुमाइश के नाम से देशभर में मशहूर ग्वालियर व्यापार मेला अब भी अपनी ख्याति बरकरार रखे हुए है। राज प्रमुख खुद नुमाइश में शाही तंबू लगाकर आते थे। वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश राज्य बना तो सरकार ने इस मेले का प्रबंधन उद्योग विभाग को सौंप दिया।

Publish Date: Sat, 13 Jan 2024 01:26 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 13 Jan 2024 01:26 PM (IST)

Story of Gwalior Mela: नुमाइश के नाम से मशहूर था व्यापार मेला

HighLights

  1. वर्ष 1996-97 में माधवराव सिंधिया के प्रयासों से बना मेला प्राधिकरण
  2. 104 एकड़ की भूमि पर लगने वाला मेले में करीब दो हजार दुकानें लगती हैं

Story of Gwalior Mela: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। नुमाइश के नाम से देशभर में मशहूर ग्वालियर व्यापार मेला अब भी अपनी ख्याति बरकरार रखे हुए है। राज प्रमुख खुद नुमाइश में शाही तंबू लगाकर आते थे। वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश राज्य बना तो सरकार ने इस मेले का प्रबंधन उद्योग विभाग को सौंप दिया। उद्योग विभाग इसे जनभागीदारी से आयोजित करने लगा। वर्ष 1984 में माधवराव सिंधिया केंद्र में मंत्री बने तो उन्होंने अपने पूर्वजों की इस धरोहर को नया रूप देने के लिए प्रगति मैदान के मुखिया को ग्वालियर बुलाकर इसे व्यापार मेला का दर्जा दिलाया। इतना ही नहीं वर्ष 1996-97 में मेला प्राधिकरण बन गया, इसके बाद कुछ निर्माण कार्य भी हुए। 104 एकड़ की भूमि पर लगने वाला यह मेला बहुत ही विशाल है, इसमें कच्ची-पक्की करीब दो हजार दुकानें लगती हैं। मेला अवधि के दौरान कई सेक्टर में इसे विभाजित कर दिया जाता है। इस दौरान प्रमुख और आकर्षण के केंद्र झूला सेक्टर, आटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रानिक सेक्टर, शिल्पकारी और खाने पीने के सेक्टर होते हैं। साथ ही घर के सामान खरीदी के सेक्टर सहित विभिन्न सेक्टर भी यहां हैं। लोग अपनी सुविधा के अनुसार उन सेक्टरों का उपयोग करते हैं।

विदेश तक से आते हैं लोग

ग्वालियर व्यापार मेले में सैलानियों की भरमार रहती है, जिसमें देश से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं, इसके साथ ही यहां देश के विभिन्न शहरों से व्यापारी अपनी कलाओं का प्रदर्शन करने के लिए आते हैं, इसके साथ ही यहां शिल्पकार, शारीरिक कला, कवि सम्मेलन, गायन नृत्य आदि की प्रस्तुतियों के लिए भी विशाल मंच तैयार किए जाते हैं। जहां लोग अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

नेरोगेज का स्टापेज भी रहता था

ग्वालियर से भिण्ड तक जाने वाली नेरोगेज ट्रेन का स्टापेज भी ग्वालियर व्यापार मेले में रहता था। इस ट्रेन के जरिए व्यापार मेले में आने वाले व्यापारी अपने सामान को लाने ले जाने का काम भी करते थे। ग्वालियर स्टेट पहला स्टेट था जहां ट्रेन चलती थी।

मेले से बढ़ जाता व्यापार

व्यापारिक दृष्टि से भी व्यापार मेला काफी महत्वपूर्ण है। यहां खरीदार और व्यापारियों के लिए शुरू किए गए आफर पूरे प्रदेश में लागू हो जाते हैं। अगर व्यापार मेले के आटोमोबाइल सेक्टर में सजे किसी कंपनी के शोरूम पर डिस्काउंट दिया जा रहा है तो वह आफर हर शो-रूम पर शुरू किया जाता है। इतना ही यहां लगने वाली प्रदर्शनी में सरकार की योजनाएं भी सामने आती हैं, इसका फायदा अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसानों को मिलता है। वे योजनाओं को जान पाते हैं और फिर फायदा भी लेते हैं।

Mukesh Khanna mentioned that Ranveer won’t develop into Shaktiman | रणवीर के शक्तिमान बनने पर मुकेश खन्ना ने विरोध किया: बोले- वो शक्तिमान नहीं बनेंगे, न्यूडिटी दिखानी है तो किसी और देश में जाकर रहें

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘शक्तिमान’ का किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह के शक्तिमान बनने पर आपत्ति जताई है। बता दें, शक्तिमान को भारत का पहला सुपरहीरो कहा जाता है। बीच में आ रही खबरों की मानें तो रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार प्ले करने वाले थे। इसपर मुकेश खन्ना ने कहा- रणवीर सिंह की स्टार पावर के बावजूद, वो कभी भी शक्तिमान नहीं बन सकते। रणवीर के न्यूड फोटोशूट को उन्होंने बचकाना और शक्तिमान के रोल के लिए उन्हें गलत बताया है।

रणवीर ने अपने न्यूड फोटोशूट पर ट्रोल होने के बाद कहा था कि सलमान खान शर्ट उतार देते हैं, तो लोग सीटियां मारते हैं, तो मेरे पैंट उतार देने से लोगों को समस्या क्यों है? अब मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब वीडियो में इस बात का जिक्र करते हुए उन्हें जवाब दिया है। उन्होंने कहा- हमें इस बात से बेशक समस्या है। बता दें, मुकेश ने ये वीडियो अब यूट्यूब से डिलीट कर दिया है।

रणवीर के इस फोटोशूट से मुकेश खन्ना को आपत्ति है।

रणवीर के इस फोटोशूट से मुकेश खन्ना को आपत्ति है।

मुकेश ने रणवीर को सलाह देते हुए कहा- अपनी बॉडी दिखाना चाहते हैं तो उन्हें बाकी के देशों में रोल्स ढूंढना चाहिए जहां न्यूडिटी फेमस है। उन्होंने कहा- तुम जाओ और किसी दूसरे देश में रहो, जैसे फिनलैंड या स्पेन। वहां न्यूडिस्ट कैंप हैं। वहां जाओ और ऐसी फिल्मों में काम करो, वहां तुम्हें लगभग हर तीसरे सीन एक न्यूड सीन करने को जरुर मिलेगा।

मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया।

मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया।

मुकेश ने रणवीर को मर्यादा में रहने की दी सलाह

मुकेश खन्ना ने कहा कि हम इस तरह की चीजों को देखने के आदती नहीं हैं। आपको अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। कुछ एक्ट्रेसेस ने भी रणवीर के न्यूड फोटोशूट को सपोर्ट किया था। इसपर भी मुकेश ने गुस्सा निकालते हुए कहा कि अपना प्राइवेट पार्ट क्यों ही दिखाना है।

लेकिन फिर भी अगर आप एक्सपोज करना चाहते हैं तो किसी और देश में जाकर रहिए। उन्होंने कहा- एक्टिंग चेहरे से होती है, सिक्स पैक एब्स से नहीं। मुकेश का मानना है कि बेशक रणवीर न्यूड शूट में कंफर्टेबल होंगे। लेकिन हम उन्हें ऐसे देखने में कंफर्टेबल नहीं हैं।

शक्तिमान का रोल करने वाले एक्टर में क्या क्वालिटी होनी चाहिए

मुकेश खन्ना ने कहा कि शक्तिमान का कॉम्पिटिशन हॉलीवुड के सुपरहीरोज से नहीं है। ये कॉम्पिटिशन पुराने शक्तिमान से ही है, जो हम इतने सालों तक दिखा चुके हैं। ये बात केवल सुपरहीरो की नहीं है, शक्तिमान एक गुरु है, जो बच्चों को अच्छी शिक्षा भी देता हैं। उनका कहना है कि शक्तिमान वही एक्टर बन सकता है, जो अच्छाई का एक उदाहरण सेट कर सके। उन्होंने कहा- फिल्म एक्टर से नहीं चलेगी, बल्कि स्टोरी लाइन से चलेगी।

मुकेश ने आगे कहा- अगर शक्तिमान बनाया जाता है, तो उसे शक्तिशाली होना होगा, क्योंकि वो सर्व शक्तिमान बनकर आएगा। वो ब्रह्मांड में सबसे मजबूत है। उसके पास सबकुछ है। बता दें, पिछले महीने रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ‘शक्तिमान’ की शूटिंग मई 2025 में शुरू होगी, जिसमें रणवीर लीड रोल में होंगे और डायरेक्टर बेसिल जोसेफ इसका डायरेक्शन करेंगे।

Maharashtra: मिलिंद देवड़ा ने छोड़ी कांग्रेस, जयराम रमेश ने बताया कठपुतली, पहचानने से किया इनकार

Milind Deora महाराष्ट्र में पार्टी के युवा नेता है और दक्षिण मुंबई से लोकसभा सदस्य रहे हैं।

Publish Date: Solar, 14 Jan 2024 08:45 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 14 Jan 2024 10:45 AM (IST)

Maharashtra: मिलिंद देवड़ा ने छोड़ी कांग्रेस, जयराम रमेश ने बताया कठपुतली, पहचानने से किया इनकार
कांग्रेस कह रही है कि मिलिंद के पिता भी कांग्रेस में रहे, लेकिन कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया।

HighLights

  1. राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले बड़ा झटका
  2. दक्षिण मुंबई से सांसद रहे हैं मिलिंद देवड़ा
  3. उद्धव ठाकरे चाहते हैं कांग्रेस उनके उम्मीदवार के लिए छोड़ दे यह सीट

एजेंसी, मुंबई। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व सांसद और युवा नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

मिलिंद देवड़ा के पिता मुरली देवड़ा भी कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं। मिलिंद दक्षिण मुंबई से लोकसभा सदस्य रहे हैं। हालांकि पिछले दो चुनावों (2014 और 2019) में उन्हें भाजपा-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार अरविंद सावंत के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है।

Right this moment marks the conclusion of a big chapter in my political journey. I’ve tendered my resignation from the first membership of @INCIndia, ending my household’s 55-year relationship with the get together.

I’m grateful to all leaders, colleagues & karyakartas for his or her…

— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) January 14, 2024

मिलिंद देवड़ा ने क्यों छोड़ी कांग्रेस

मिलिंद देवड़ा से इस बड़े फैसले के पीछे उद्धव ठाकरे का जिम्मेदार माना जा रहा है। दरअसल, इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे के दौरान उद्धव ने कहा है कि दक्षिण मुंबई सीट वे अपने पास रखा चाहते हैं, क्योंकि वहां से अभी उद्धव गुट के अरविंद सावंत सांसद है।

ऐसे में मिलिंद देवड़ा को आशंका है कि कांग्रेस उनका पत्ता काट सकती है। अब कहा जा रहा है कि वे शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं।

मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर जयराम रमेश की प्रतिक्रिया

मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मिलिंद के पिता मुरली देवड़ा मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। उन्होंने कभी विचारधारा से समझौता नहीं दिया। भारत जोड़ों न्याय यात्रा पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। मिलिंद देवड़ा कौन हैं, ये सब मोदी की कठपुतलियां हैं।

naidunia_image

भारत जोड़ों न्याय यात्रा से पहले झटका

मिलिंद देवड़ा ने यह फैसला उस दिन लिया, जब राहुल गांधी मणिपुर से भारत जोड़ों न्याय यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। अब महाराष्ट्र और खासतौर पर मुंबई में कांग्रेस की परेशानी बढ़ने वाली है।

Jabalpur Information : चार वर्ष बाद होगी नर्सिंग परीक्षा, 19 अप्रैल को प्रथम वर्ष का पहला पर्चा

Jabalpur Information : मप्र आयुर्विज्ञान विवि ने सत्र 2019-2020 के तृतीय वर्ष की समय-सारिणी भी घोषित की।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 07:13 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 07:13 AM (IST)

Jabalpur News : चार वर्ष बाद होगी नर्सिंग परीक्षा, 19 अप्रैल को प्रथम वर्ष का पहला पर्चा

HighLights

  1. संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
  2. तीन सत्र का प्रकरण न्यायालय पहुंच गया था।
  3. नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है।

Jabalpur Information : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। प्रदेश में नर्सिंग कालेजों में फर्जीवाड़े की शिकायत के कारण चार वर्ष से लंबित परीक्षा का रास्ता खुलने के बाद मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने संबंधित परीक्षाओं की समय-सारिणी घोषित कर दी है। विवि की ओर से जारी समय-सारिणी के अनुसार बीएससी नर्सिंग की लंबित परीक्षा 19 अप्रैल से प्रारंभ होगी। सत्र 2019-20 की नर्सिंग तृतीय वर्ष का पहला प्रश्न पत्र भी आगामी माह में होगा। परीक्षा की तिथि तय होने से हजारों नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है। परीक्षा के आयोजन में लगतार अड़ंगेबाजी से छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे। लेकिन सीबीआइ जांच में उपयुक्त नहीं मिलें नर्सिंग कालेजों के लगभग 12 हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य अभी भी अधर में है। इन कालेजों के छात्र-छात्राओं को अप्रैल, 2024 की प्रस्तावित परीक्ष में शामिल होने की पात्रता नहीं दी गई है।

नर्सिंग परीक्षा कार्यक्रम

सत्र : पाठ्यक्रम : वर्ष : तिथि

2019-20 : बीएससी : तृतीय : 25 अप्रैल से

2020-21 : बीएसससी : प्रथम : 19 अप्रैल से

2020-21 : पीबी बीएससी : प्रथम : 23 अप्रैल से

2020-21 : एमएससी नर्सिंग : 26 अप्रैल से

नर्सिंग कालेजों की स्थिति

– 308 संस्थान, प्रदेश में संचालित थे।

– 73 संस्थानों में बड़ी कमियां मिली है।

– 66 संस्थानों को अनुपयुक्त घोषित किया है।

– 169 संस्थान को ही परीक्षा में शामिल किया जा रहा है।

नोट: सीबीआइ जांच और न्यायालय के निर्देशानुसार।

अभी तक डिग्री मिल जाना था

नर्सिंग कालेजों में गड़बड़ियों का तीन सत्र का प्रकरण न्यायालय पहुंच गया था। इससे सत्र 2019-20 के नर्सिंग तृतीय वर्ष की परीक्षा भी अटक गई थी। न्यायालय के एक निर्देश पर विवि की मई, 2023 में प्रस्तावित परीक्षा रोक दी गई थी। परीक्षा में विलंब से छात्र-छात्राओं के दो वर्ष खराब हो गए। जबकि छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम 2022-23 में पूरा हो जाना चाहिए था। उन्हें अभी तक नर्सिंग की डिग्री प्राप्त हो जाना था। इस फेर में लगभग 10 हजार फंसे हुए थे। परीक्षा में विलंब बढ़ने से परेशान कुछ छात्र-छात्राओं ने अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तैयारी कर ली थी।

12 अप्रैल तक जमा होंगे आवेदन

विवि ने नर्सिंग की अगले माह प्रस्तावित परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को 12 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन जमा करने का अवसर दिया है। 13 से 15 अप्रेल के बीच पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया आनलाइन होगी। लिखित और प्रायोगिक परीक्षा का शुल्क एक साथ जमा करना होगा। विवि ने आवेदन प्रक्रिया में त्रुटियों को लेकर संबंधित कालेजों को पहले ही सतर्क कर दिया है। प्रत्येक छात्र के आवेदन पत्र में छात्र के विवरण, पात्रता व अन्य जानकारी की बारीकी से जांच के बाद उन्हें अग्रेषित करने का परामर्श दिया है।द्ध बाद में किसी भी प्रकार के परिवर्तन को स्वीकार करने से मना किया है।

नर्सिंग परीक्षा के आयोजन संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सीबीआइ जांच में जिन कालेजों को पात्र बताया गया है, उसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं ही अागामी माह में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इस मामले में न्यायालय के निर्देशों की पालना की जा रही है।

– डा. पुष्पराज सिंह बघेल, कुलसचिव, मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु

IND vs AFG: दूसरा टी20 आज शाम 7 बजे से, विराट कोहली 14 महीने बाद खेलेंगे टी20 इंटरनेशनल मैच

India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा।

Publish Date: Solar, 14 Jan 2024 03:30 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 14 Jan 2024 03:35 PM (IST)

IND vs AFG: दूसरा टी20 आज शाम 7 बजे से, विराट कोहली 14 महीने बाद खेलेंगे टी20 इंटरनेशनल मैच
India vs Afghanistan

खेल डेस्क, इंदौर। India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा। यह मैच जीतकर टीम इंडिया की कोशिश सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने की होगी। यदि मैन इन ब्लू इंदौर में जीत दर्ज करती है तो यह उसकी टी20 फॉर्मेट में 40वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत होगी।

विराट कोहली नए रिकॉर्ड से 35 रन दूर

इस मैच में सबकी नजरें विराट कोहली पर होंगी। किंग कोहली की दूसरे मुकाबले में वापसी तय है। वे नवंबर 2022 के बाद पहली बार छोटे फॉर्मेंट में खेलेंगे। विराट कोहली टी20 में 12 हजार रन बनाने से 35 रन दूर है। वे आईपीएल समेत सभी टी20 में 11965 रन बना चुके हैं। उन्होंने अफगान के खिलाफ आपने आखिरी टी20 मैच में सेंचुरी लगाई थी।

होल्कर स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच भारत का इंदौर में चौथा मुकाबला होगा। भारतीय टीम ने यहां दो मैचों में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र मैच में हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा ने 2017 में 35 गेंदों में शतक लगाया था। 2022 में अफ्रीका के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वांशिगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।

Indore Information: जूनी इंदौर पुलिस लाइन में पतंग की डोर निकालते समय दो बच्चों को लगा करंट

Indore Information: जूनी इंदौर थाने के पीछे पुलिस लाइन की घटना। बच्चों को अस्पताल में किया भर्ती। एक अन्य घटना में पतंग की डोर लूटते समय युवक की करंट लगने से मौत।

Publish Date: Mon, 15 Jan 2024 08:44 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 15 Jan 2024 10:14 PM (IST)

Indore News: जूनी इंदौर पुलिस लाइन में पतंग की डोर निकालते समय दो बच्चों को लगा करंट
चाइना डोर से घायल शौमिक भावसार

Indore Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। जूनी इंदौर स्थित पुलिस लाइन में सोमवार को पतंग की डोर निकालने के दौरान दो बच्चों को करंट लग गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, 14 वर्षीय नीलेश पुत्र जगदीश दांगी निवासी पुलिस लाइन और 14 वर्षीय विवेक पुत्र मुलायम सिंह पाइप से बिजली के तार से डोर निकाल रहे थे। इसी दौरान पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे दोनों बच्चों को करंट लग गया। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल किया है। नीलेश यहां अपने चाचा राजेश के साथ रहता है। राजेश ग्रामीण डीआइजी कार्यालय में पदस्थ है। वहीं, विवेक के पिता जूनी इंदौर थाने में सेवाएं दे रहे हैं।

naidunia_image

पिता के साथ जा रहा बच्चा चाइना डोर से घायल

उधर, केट चौराहे पर शौमिक पुत्र सचिन भावसार दोपहिया वाहन से पिता के साथ अन्नपूर्णा से आ रहा था। तभी अचानक चाइनीज डोर आ गई, जिससे शौमिक को आंख के पास चोट आई है। गनीमत रही कि समय पर गाड़ी रोक ली गई।

पतंग की डोर लूटते समय लगा करंट, युवक की मौत

इंदौर। शहर में पतंग की डोर लूटते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मामला हीरानगर थाना क्षेत्र के आइटीआइ चौराहे का है। गौरीनगर निवासी 28 वर्षीय अशोक कुशवाह अपने मामा की दुकान पर काम करता था। वह दुकान पर था। इसी दौरान दूसरी मंजिल पर पतंग की डोर देखी। वह डोर के लिए दूसरी मंजिल पर पहुंचा तो हाई टेंशन लाइन चपेट में आकर झुलस गया। उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।

Climate Replace: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, कोहरे के कारण कई ट्रेन व फ्लाइट रद्द, इन राज्यों में हो सकती है बारिश

Climate Replace मौसम विभाग ने कहा है कि 17 जनवरी तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा

Publish Date: Tue, 16 Jan 2024 08:51 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 16 Jan 2024 09:18 AM (IST)

Weather Update: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, कोहरे के कारण कई ट्रेन व फ्लाइट रद्द, इन राज्यों में हो सकती है बारिश
खराब मौसम के कारण सोमवार को भी दिल्ली हवाईअड्डे पर कुल 5 उड़ानों को डायवर्ट किया गया था।

HighLights

  1. 4 से 5 दिनों तक उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रह सकता है।
  2. घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित हुई है।
  3. इसके अलावा कई ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है।

एएनआई, नई दिल्ली। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के कई राज्य कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं। शीतलहर के कारण यहां दिन की शुरुआत काफी देर से हो रही है। IMD ने जानकारी दी है कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रह सकता है। घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित हुई है। इसके अलावा कई ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है।

16 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। pic.twitter.com/9XHmZICXDC

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024

करीब 30 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

मौसम विभाग के मुताबिक, खराब मौसम के कारण सोमवार को भी दिल्ली हवाईअड्डे पर कुल 5 उड़ानों को डायवर्ट किया गया था। इसके अलावा दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि 17 जनवरी तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा और लोगों को घने कोहरे और शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी।

naidunia_image

अगले दो दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रह सकता है। वहीं जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय और नागालैंड में भी सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हो सकती है।

इन राज्यों में बारिश व बर्फबारी का आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हिमपात हो सकता है।

Chris Gayle: गाड़ी में गैस भराइए, टंकी फुल कराइए, पैसा देगा क्रिस गेल, यकीन न हो तो वीडियो देखें

Chris Gayle Fuel Station Jamaica: क्रिस गेल एक अनोखी वजह से चर्चाओं में है। उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे एक गैस स्टेशन पर आ रहे लोगों का बिल भर रहे हैं।

Publish Date: Tue, 16 Jan 2024 07:35 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 16 Jan 2024 10:52 PM (IST)

Chris Gayle: गाड़ी में गैस भराइए, टंकी फुल कराइए, पैसा देगा क्रिस गेल, यकीन न हो तो वीडियो देखें
क्रिस गेल (फाइल फोटो)

HighLights

  1. क्रिस गेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
  2. यूनिवर्स बॉस मैदान से बाहर भी अपना जलवा बिखेर रहा है।
  3. क्रिस गेल अपने जिंदादिली के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Chris Gayle Fuel Station Jamaica: क्रिस गेल दमदार खेल के लिए जाने जाते हैं। अब वे क्रिकेट से लगभग दूर हैं। इस बीच यूनिवर्स बॉस एक अनोखी वजह से चर्चाओं में है। उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे एक गैस स्टेशन पर आ रहे लोगों का बिल भर रहे हैं।

वीडियो में क्रिस गेल मोबाइल लेकर घूम रहे हैं और गैस स्टेशन में लोगों से बात करते दिखाई देते हैं। वे कहते हैं कि आज तुम्हारा लकी दिन है। आप गैस भराएं मैं पैसा दूंगा। कैरेबियाई मीडिया कंपनी दी ट्रॉपिक्स ने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा, क्रिस गेल पॉटमोर में गैस स्टेशन पर लोगों के बिल चुका रहे हैं। वीडियो में क्रिस पंप के पास खड़े होते हैं और लोगों से बात करते हैं। वह कुछ लोगों के साथ फोटो भी क्लिक करवाते हैं।

कैसा रहा क्रिस गेल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

क्रिस गेल ने वेस्ट इंडीज के लिए 301 वनडे, 103 टेस्ट और 70 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में 25 शतक, 54 अर्धशतक और 10,480 रन उनके नाम है। टेस्ट की बात करें तो गेल ने 15 शतक, 37 अर्धशतक और 7,214 रन बनाए। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने दो शतक, 14 अर्धशतक और 1,899 रन ठोके हैं। बल्ले के साथ गेंद से भी क्रिस गेल ने तहलका मचाया है। उन्होंने 260 विकेट लिए हैं। आईपीएल में भी धाकत बल्लेबाज का जलवा रहा है। इस टूर्नामेंट में उनके नाम 6 शतक और 31 अर्धशतक हैं। आईपीएल में उनकी स्ट्राइक रेट 148.96 की रही है।

सीयू में जुटेंगे मध्य क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के 55 कुलपति

सम्मेलन में मध्य क्षेत्र के अंतर्गत छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा व तेलंगाना राज्य के केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, मानित विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय महत्त्व के संस्थानों के कुलपति हिस्सा लेंगे।

Publish Date: Thu, 18 Jan 2024 12:56 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 18 Jan 2024 12:56 AM (IST)

सीयू में जुटेंगे मध्य क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के 55 कुलपति
भारतीय विश्वविद्यालय संघ का आज से दो दिनी सम्मेलन, भारतीय दर्शन, शोध-अनुसंधान एवं नवाचार पर चर्चा

बिलासपुर । गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपतियों का सबसे बड़ा सम्मेलन 18 जनवरी से प्रारंभ है। मध्य क्षेत्र यानी छह राज्यों से 55 विश्वविद्यालयों के कुलपति इसमें हिस्सा लेंगे। भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से 18 व 19 जनवरी को आयोजित इस सम्मेलन में भारतीय दर्शन समेत अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने की चर्चा होगी।

सम्मेलन में मध्य क्षेत्र के अंतर्गत छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा व तेलंगाना राज्य के केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, मानित विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय महत्त्व के संस्थानों के कुलपति हिस्सा लेंगे। बुधवार को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता कर विस्तृत जानकारी साझा की गई। भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष प्रो.जीडी शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय दर्शन हमेशा सहयोगात्मक रहा है। इसे शिक्षा प्रणाली में समाहित करने का प्रयास किया जा रहा है। विकसित भारत अभियान के अंतर्गत देश को 2047 तक विकसित राष्ट्रों की कतार में खड़ा करना हम सभी का उद्देश्य एवं संकल्प है। सिर्फ विकसित होना हमारा मानदंड नहीं है, बल्कि हमारा मानदंड खुशी एवं संतुष्टि से जुड़ा हुआ है। डा. पंकज मित्तल, महासचिव, भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने कहा कि एआइयू पूरे विश्व में विश्वविद्यालयों का सबसे बड़ा संगठन है। विदेश से उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समकक्षता प्रमाण पत्र भी प्रदान करता है। एआइयू के तत्वावधान में प्रतिवर्ष कुलपतियों के छह सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। इनमें से एक राष्ट्रीय सम्मेलन होता है, जिसमें पूरे देश के कुलपति शामिल होते हैं। विश्व के 16 अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय भी एआइयू के सदस्य हैं। सम्मेलन की थीम अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देना है।

राज्यपाल करेंगे आज उद़्घाटन

सम्मेलन का उद़्घाटन गुरुवार सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. अतुल कोठारी, सचिव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता प्रो.जीडी. शर्मा, अध्यक्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ करेंगे। अतिथियों में संघ के उपाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार पाठक एवं महासचिव डा. पंकज मित्तल होंगी। उद्घाटन समारोह के बाद पूर्वाह्न 11.45 से अपराह्न 1.15 बजे तक शीर्ष निकायों के अधिकारियों के साथ संवाद का सत्र होगा।

देश में मील का पत्थर साबित होगा: प्रो. चक्रवाल

सम्मेलन को लेकर गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय पर भरोसा जताया। मध्यभारत के कुलपतियों का सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति दी। यह आयोजन प्रदेश ही नहीं, देश में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव उपस्थित थे।

तीन तकनीकी सत्र और एक एआइयू बिजनेस सत्र

पहला तकनीकी सत्र दोपहर तीन बजे प्रारंभ होकर सायं 4.45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस सत्र का विषय है- “सहयोगात्मक अनुसंधान नेटवर्क: अंतरविषयक अनुसंधान को बढ़ावा” इस सत्र की अध्यक्षता प्रो. अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर करेंगे। इस सत्र में प्रो.डी. रविन्दर, कुलपति उस्मानिया विश्वविद्यालय, इंदौर, प्रो.पृथ्वी यादव, कुलपति, सिम्बियासिस यूनिवर्सिटी, इंदौर एवं प्रो. भीमार्या मेत्री, निदेशक भारतीय प्रबंधन संस्थान, नागपुर का व्याख्यान होगा। क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय सत्र होगा।

Jabalpur Information : देवरी स्टेशन के पास डाउन लाइन से उतरी ट्रैक मशीन, घंटों बाधित रहा ट्रेन यातायात

जबलपुर मंडल की सीमा में आने वाले देवरी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक सुधारने वाली मशीन पटरी से उतर गई। घटना इसलिए और बढ़ी हो गई कि यह डाउन लाइन पर हुई।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 06:51 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 06:51 AM (IST)

Jabalpur News : देवरी स्टेशन के पास डाउन लाइन से उतरी ट्रैक मशीन, घंटों बाधित रहा ट्रेन यातायात

HighLights

  1. जबलपुर रेल मंडल में रूक नहीं रहीं रेल दुर्घटनाएं
  2. आस्था ट्रेन से ट्राली टकराने के एक माह के भीतर दूसरी घटना
  3. सायरन की आवाज सुनकर एक्सीडेंटल रिलीव ट्रेन में स्टॉफ को रवाना किया गया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । जबलपुर रेल मंडल में एक के बाद एक रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे ट्रेन संरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। इधर विक्रमपुर के पास हुई आस्था ट्रेन से ट्राली टकराने की टक्कर मामले की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई और सोमवार को एक और हादसा हो गया।

जबलपुर मंडल की सीमा में आने वाले देवरी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक सुधारने वाली मशीन पटरी से उतर गई। घटना इसलिए और बढ़ी हो गई कि यह डाउन लाइन पर हुई। घटना के बाद जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक के बाद एक हूटर बजे। मौके पर रेलवे रिलीफ ट्रेन और रेल कर्मचारियों को भेजा गया। इधर डाउन लाइन पर आ रही सभी यात्री ट्रेनें खड़ी हो गई। घंटों यात्रियों को ट्रेन चलने का इंतजार करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक जबलपुर रेल मंडल में देवरी स्टेशन के पास एक ट्रेक मशीन पटरी से नीचे उतर गई। घटना की सूचना लगते ही स्टेशन पर खतरे का सायरन बज उठा। शाम करीब 6.30 बजे के लगभग यह घटना हुई। सायरन की आवाज सुनकर एक्सीडेंटल रिलीव ट्रेन में स्टॉफ को रवाना किया गया। बताया जाता है देवरी स्टेशन के समीप एक ट्रेक मशीन के पीछे लगने वाला कैंटीन कोच के दो पहिए पटरी से नीचे उतर गया था। ट्रेक मशीन साईडिंग की और जा रही थी तभी यह घटना हुई।

इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने फिर की लापरवाही

जबलपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत इंजीनियरिंग सेक्शन द्वारा पीसीटीएम से सुधार कार्य करने ब्लॉक लिया गया था। जिसके कारण जिसके कारण कुछ देर के लिए रेल यातायात भी प्रभावित रहा। हालांकि इस दौरान पटरी से मशीन उतरने की वजह से ब्लाक के तय समय से अधिक तक रेल यात्रायात प्रभावित रहा। इधर घटना के बाद जबलपुर रेल मंडल प्रशासन जांच कर रहा है किस कारण से यह घटना हुई। इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ट्रेक मशीन के कोच को वापस पटरी पर लाकर साइडिंग में खड़ा किया गया।

सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि साइडिंग में घटना हुई थी जिसे ठीक कर दिया गया है। किसी प्रकार का रेल यातायात प्रवाहित नहीं रहा, लेकिन हकीकत कुछ और थी। इस दुर्घटना की वजह से जबलपुर से सतना के बीच कई ट्रेनों को रोका गया। देवरी के पास खड़ी 12189 ट्रेन भी इस घटना की वजह से आगे नहीं बढ़ सकी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का