Morena Information: युवती को धमकी देकर किया दुष्कर्म, बाद में करने लगा ब्लैकमेल, चार माह बाद केस दर्ज
Morena Information: सबलगढ़ थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में जुटी है।
By Hariom Gaur
Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 08:49 AM (IST)
Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 08:49 AM (IST)

HighLights
- युवती के साथ दुष्कर्म
- पुलिस ने दर्ज किया मामला
- सबलगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
Morena Information नईदुनिया प्रतिनिधि, सबलगढ़।चार महीने पहले एक युवती को उसी के पास में रहने वाला युवक धमकाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपित की धमकियों के कारण युवती ने यह बात छिपाए रखी, लेकिन आरोपित ब्लैकमेल करने लगा ताे उसने आपबीती परिवार को बता दी। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा।
सोमवार को सबलगढ़ थाने में एफआइआर कराने पहुंची 21 साल की पीड़िता ने बताया, कि पड़ोस में रहने वाले शिवा शर्मा ने उससे दोस्ती की। दिसंबर महीने में शिवा ने उसके भाईयाें को मारने की धमकी दी और अपने साथ कमरे पर ले गया, जहां धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने शिवा शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।
महिला के साथ मारपीट
इधर, अंबाह थाना क्षेत्र के जूझकी गांव में विवाद के चलते रविवार की शाम को आरोपितों ने एक महिला के साथ उसके घर के सामने ही मारपीट कर दी। जिससे उसे चोटें आईं। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक जूझकी गांव निवासी सरोज माहौर का गांव की ही पूनम माहौर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद पर पूनम व उसके स्वजन ने मिलकर सरोज माहौर के साथ उसके घर के सामने ही मारपीट कर दी। जिससे उसे चोटें आईं। पुलिस ने इस मामले में सरोज माहौर की फरियाद पर आरोपित पूनम माहौर, रामप्रकाश व करू माहौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


